भारत के युवा बैडमिंटन स्टार लक्ष्य सेन ने थाईलैंड ओपन बैडमिंटन सुपर 500 टूर्नामेंट में सबको चौंकाते हुए ऑल इंग्लैंड चैंपियन के चौथे वरीय चीन के ली शी फेंग को शिकस्त दे दी है। राष्ट्रमंडल खेलों के विजेता इस खिलाड़ी विश्व के 12वें वरियता प्राप्त खिलाड़ी को 21-17, 21,15 से मात देकर इस चैंपियनशिप के क्वार्टर फाइनल में प्रवेश कर लिया है। दूसरी तरफ किरन जॉर्ज ने भी एक बड़ा उलटफेर करते हुए चीन के ही वेंग हांग यांग को हराकर अंतिम 8 में प्रवेश कर लिया है। ये दोनों ही खबरें भारतीय बैडमिंटन के लिहाज से काफी शानदार हैं।
लक्ष्य सेन का इस साल चोट के चलते प्रदर्शन उनके मुताबिक नहीं रहा। ये ही कारण है कि हिंदुस्तान के स्टार खिलाड़ी का इस साल रैंकिंग गिरकर 23 पर पहुंच गई है। लेकिन इस मैच में लक्ष्य सेन ने अपनी शानदार फार्म की छोटी सी झलक दिखाई। अब उनके फैंस आगे के मैच में भी इसी फॉर्म की उम्मीद कर रहे हैं। लक्ष्य सेन की ये जीत ली सी फेंग पर चौथी थी। वहीं, दूसरी तरफ लक्ष्य सेन को फेंग ने दो मुकाबलों में शिकस्त दी है। अब उनका क्वार्टर फाइनल में लियांग जुन हाओ से होगा।
लक्ष्य सेन से अलावा यदि भारत के अन्य बैंडमिटन खिलाड़ियों की बात करें तो सात्विक साईराज रैंकीरेड्डी और चिराग सेट्टी इन दोनों को ही इंडोनेशिया के मोहम्मद फिकरी और बागास मौलाना के हाथों 26-24, 11-21 और 17-21 के अंतर से हार का सामना करना पड़ा था। बता दें, सात्विक और चिराग इंडोनेशियाई जोड़ी के हाथों यह पहली हार है। इसके पहले इन दोनों की भारतीय जोड़ी ने फिकरी और बगास को तीन बार हराया था।