Malaysia Open: एचएस प्रणय और महिला बैडमिंटन खिलाड़ी मालविका बंसोड़ ने साल के पहले टूर्नामेंट मलेशिया ओपन (Malaysia Open) में शानदार प्रदर्शन करते हुए प्री-क्वार्टर फाइनल में अपनी जगह पक्की कर ली है। इस समय साल का पहला बैडमिंटन टूर्नामेंट मलेशिया में शुरू हो चुका है।

इसमें भारत के नंबर-2 पुरुष बैडमिंटन खिलाड़ी एचएस प्रणय ने सिंगल मुकाबले में कनाडा के खिलाड़ी को हराते हुए (Malaysia Open) प्री-क्वार्टर फाइनल में अपनी जगह पक्की कर ली है। इसके अलावा देश की उभरती हुई महिला बैडमिंटन खिलाड़ी मालविका बंसोड़ ने भी अपने सिंगल मुकाबले में जीत के साथ (Malaysia Open) अगले दौर में अपनी जगह को पक्का कर लिया है।
Malaysia Open 2 दिनों तक चला एचएस प्रणय का मुकाबला :-
भारत के एकल पुरुष खिलाड़ी एचएस प्रणय और कनाडा के खिलाड़ी ब्रायन यांग के बीच (Malaysia Open) मुकाबला 7 जनवरी को शुरू हुआ था। लेकिन छत से पानी टपकने की वजह से मुकाबले को रोक दिया गया था। इसके बाद कोर्ट को सुखाने की कोशिश तो की गई। इसके बाद फिर इस मुकाबले को दूसरे दिन पूरा करने का फैसला लिया गया। तब इस (Malaysia Open) मुकाबले को प्रणय ने तीन सेट के बाद 2-1 से जीतकर अपने नाम कर लिया।

इस मुकाबले के पहले सेट को प्रणय ने 21-12 से अपने नाम किया। लेकिन इसके बाद दूसरे सेट में उनको 17-21 से हार का सामना करना पड़ा। वहीं इसके बाद प्रणय ने तीसरे सेट में शानदार वापसी करते हुए इसको 21-15 से जीत कर अपने नाम कर लिया। इसके साथ अब वह प्री-क्वार्टर फाइनल में पहुंच गए है। उनका अगला मुकाबला सातवीं वरीयता प्राप्त चीन के शि फेंग से होगा।
मालविका बंसोड़ ने मलेशिया खिलाड़ी को हराया :-
भारतीय महिला बैडमिंटन खिलाड़ी मालविका बंसोड़ ने मलेशिया ओपन (Malaysia Open) में जीत के साथ अपनी शुरुआत की है। अपने मुकाबले में उन्होंने मलेशिया की खिलाड़ी को केवल 45 मिनट में ही 21-15 और 21-16 से हराकर प्री-क्वार्टर फाइनल में अपनी जगह पक्की कर ली है।

इस मुकाबले के अलावा मिक्सड डबल्स में तनीषा क्रास्टो और ध्रुव कपिला की जोड़ी ने दक्षिण कोरिया के सुंग हयून को और हाये वोन इयोम की जोड़ी को 21-13, 21-14 से हराकर (Malaysia Open) प्री-क्वार्टर फाइनल में प्रवेश कर लिया है। इसके अलावा सतीश कुमार कुरूणाकरन और आद्या वरियथ की जोड़ी ने भी इसके प्री-क्वार्टर फाइनल में अपनी जगह को पक्का कर लिया है।
Latest Cricket News in Hindi, Latest Football News in Hindi, Latest Tennis News in Hindi और सभी Latest Sports News in Hindi के लिए हमारी वेबसाइट Sports Digest Hindi पर विजिट करें। इसके अलावा, खेल से सम्बंधित सभी ताजा खबरों पाने के लिए हमें यूट्यूब, फेसबुक, इंस्टाग्राम, और ट्विटर (X) पर भी फॉलो करें।