Suhas Yathiraj: सुहास के नाम पर अब 60 हजार 527 अंक हैं जो फ्रांस के उनके प्रतिद्वंद्वी माजुर (58 हजार 953) से भी अधिक हैं। उत्तर प्रदेश कैडर के आईएएस अधिकारी सुहास ने इस साल फरवरी में इंडोनेशिया के फ्रेडी सेतियावान को पछाड़कर विश्व चैंपियनशिप खिताब जीता था।
Para Badminton:विश्व रेंकिंग में शीर्ष पर सुहास
भारतीय पैरा बैडमिंटन खिलाड़ी सुहास यथिराज ने बड़ी सफलता हासिल करते हुए मंगलवार को जारी बीडब्ल्यूएफ पैरा बैडमिंटन की नवीनतम विश्व रेंकिंग में शीर्ष स्थान हासिल किया। सुहास ने फ़्रांस के दिग्गज लुकास माजुर को पछाड़कर दुनिया के नंबर एक खिलाड़ी बन गये हैं।

40 वर्षिय अर्जुन पुरस्कार विजेता सुहास को टोक्यों पैराओलंपिक के एस एल-4 वर्ग के खिताबी मुकाबले में माजूर के खिलाफ हार के चलते रजत पदक से संतोष करना पड़ा।
Suhas Yathiraj: सुहास के नाम पर अब 60 हजार 527 अंक

सुहास के नाम पर अब 60 हजार 527 अंक है जो फ़्रांस के उनके प्रतिद्वंदी माजुर 58 हजार 953 से भी अधिक है सुहास ने सोशल मीडिया पर लिखा अंततः विश्व नंबर वन, “यह साझा करते हुए बहुत ही ख़ुशी हो रही है कि आज घोषित नवीनतम बैडमिंटन विश्व महासंघ पैरा बैडमिंटन रेंकिंग में पुरुष सिंगल्स वर्ग में मुझे जीवन में पहली बार विश्व नंबर 1 खिलाड़ी फ़्रांस के लुकास माजुर की जगह ली आप सभी के आशीर्वाद और शुभकामनाओं के लिए मै सदैव आभारी रहूँगा।”

उत्तर प्रदेश कैडर के आईएएस अधिकारी सुहास ने इस साल फरवरी में इंडोनेशिया के के फ्रेडी सेतियावान को पछाड़कर विश्व चैंपियनशिप खिताब जीता था।
1 Comment
Pingback: Pro Kabaddi: क्या आप को पता है कबड्डी के ये नियम, कुछ खास