भारत के नए स्टार बैडमिंटन खिलाड़ी के रूप में 21 साल के प्रियांशु राजावत शानदार तरीके से उभर रहे हैं। हाल में ही फ्रांस में हुई ओरलींस मास्टर्स प्रतियोगिता के पुरुष सिंगल्स का खिताब अपने नाम किया था। प्रियांशु द्वारा जीते गया ये खिताब उनके करियर का पहला खिताब होने के साथ-साथ BBF World Tour सीजन में अंतरराष्ट्रीय स्तर पर पहला बैडमिंटन खिताब दिलाने वाले सिंगल्स खिलाड़ी बने हैं। प्रियांशु राजावत बीते साल 2022 में भारत की तरफ से थॉमस कप का भी हिस्सा थे। ये भारत में बैडमिंटन के भविष्य के लिहाज से काफी शानदार खबर है। प्रियांशु की इस उपलब्धि की लोग सराहना कर रहे हैं।
कौन हैं प्रियांशु रजावत?
प्रियांशु राजावत मध्य प्रदेश के धार जिले के रहने वाले हैं। प्रियांशु से पहले उनके बड़े भाई कुणाल राजावत भी बैडमिंटन खिलाड़ी थे। इसके अलावा उनकी बहन तान्या राजावत टीवी अभिनेत्री है। मीडिया रिपोर्ट्स की माने तो एक वक्त प्रियांशु राजावत बैडमिंटन खेलना पसंद नहीं करत थे। उनके पिता भूपेंद्र राजावत की चाह थी कि उनका बेटा बैडमिंटन खेले, लेकिन उस वक्त प्रियांशु ने इसे खेलने से साफ-साफ मना कर दिया। इसके बाद प्रियांशु ने अपने बड़े भाई को प्रैक्टिस करते हुए देखा जिसके उनका भी इस खेल के प्रति लगाव हो गया। फिलहाल अब ये युवा खिलाड़ी इस खेल में देश का नाम रोशन करने में अहम भूमिका निभा रहा है।
प्रियांशु के पिता ने उन पर बैडमिंटन के कुछ गुण देखने के बाद ही उनको इस खेल के लिए प्रोत्साहित किया और कुछ समय मनाने के बाद वो मान गए। बाद में प्रियांशु को कोच सुधीर वर्मा के एकेडमी में दाखिला दिलवा दिया। इस वक्त उनकी उम्र छह: साल के करीब थी। इसके तीन साल बाद गोपीचंद ने प्रियांशु को हैदराबाद भेज दिया।