भारतीय कुश्ती संघ (WFI) के चुनाव संपन्न होने के बाद फिर से हंगामा हो गया। गौरतलब है कि इस बार संजय कुमार सिंह को भारतीय कुश्ती संघ के नए अध्यक्ष के रूप में चुना गया है। जैसे ही संजय कुमार सिंह अध्यक्ष बने तो सोशल मीडिया में उनकी पूर्व कुश्ती संघ अध्यक्ष ब्रजभूषण सिंह से नजदीकियों का जिक्र सोशल मीडिया पर वायरल होने लगा। इसके बाद महिला पहलवान साक्षी मलिक ने कुश्ती से संन्यास की घोषणा कर दी और बजरंग पूनिया ने पद्म श्री अवॉर्ड वापस कर दिया। फिर सरकार को भी हरकत में आना पड़ा और डब्ल्यूएफआई के नए चुने गए पैनल को निलंबित कर दिया। दूसरी तरफ खेल मंत्रालय ने भारतीय ओलंपिक संघ से निलंबित भारतीय कुश्ती महासंघ के दैनिक कार्यों को चलाने के लिए 3 सदस्यीय तदर्थ कमेटी का भी गठन करने करने का आदेश दिया है। अब इसमें नए अपडेट भी आ चुके हैं।
3 नए सदस्यों की कमेटी में एंट्री
जैसा कि पहले ही बता चुके हैं खेल मंत्रालय की तरफ से भारतीय ओलंपिक संघ ने निलंबित WFI के कामकाज के लिए 3 सदस्यीय कमेटी का गठन कर दिया गया है। आइए अब ये जान लेते हैं कि आखिर ये तीन सदस्य कौन हैं? इसमें भारतीय वुशु संघ के अध्यक्ष भूपिंदर सिंह बाजवा पैनल के अध्यक्ष होंगे जबकि पूर्व हॉकी ओलंपियन MM सोमाया व पूर्व बैडमिंटन खिलाड़ी मंजुषा कंवर इसके सदस्य के रूप में चुने गए हैं।
इन कार्यों की होगी जिम्मेदारी
IOA के द्वारा जारी की गई एक विज्ञप्ति में कहा गया है कि आईओए निष्पक्षता और जवाबदेही सुनिश्चित करने और इसके अनुसार खिलाड़ियों की रक्षा करने व नियमों को पालन करने को अहम मानता है। चुनी गई नई कमेटी को डब्ल्यूएफआई के संचालन की जिम्मेदारी सौंपी गई है। जिसमें खिलाड़ियों का चयन, खेल, गतिविधियों का आयोजन करना, वेबसाईट का प्रबंध और बैंक खातों का संचालन जैसी जिम्मेदारियां शामिल हैं।
ये भी पढ़ें: भारत-अफगानिस्तान के इस टी-20 मैच में बेहद सस्ते दाम में मिल जाएगा टिकट
स्पोर्ट्स से जुड़ी अन्य खबरें जैसे, cricket news और football news के लिए हमारी वेबसाइट hindi.sportsdigest.in पर log on करें। इसके अलावा हमें Facebook, Twitter पर फॉलो व YouTube चैनल को सब्सक्राइब करें।