Professional Boxing: यूक्रेन के मुक्केबाज ओलेक्जेंडर उसिक डुबोइस को नॉकआउट में हराकर दूसरी बार हैवीवेट चैंपियन बन गए हैं। उन्होंने वेम्बली स्टेडियम में ब्रिटेन के डैनियल डुबोइस को पांचवें राउंड में नॉकआउट कर दोबारा निर्विवाद विश्व हैवीवेट चैंपियन का खिताब हासिल कर लिया है।
इस खिताबी मैच में उसिक ने डुबोइस को एक जोरदार बाएं हुक से हराया। इसके चलते हुए वह विश्व मुक्केबाजी संघ, परिषद और संगठन के बेल्ट्स बरकरार रखने के साथ-साथ अंतरराष्ट्रीय मुक्केबाजी महासंघ बेल्ट भी वापस जीतने में सफल रहे हैं। इससे पहले उसिक ने पिछले साल फ्यूरी को दो बार हराकर निर्विवाद हैवीवेट चैंपियन का खिताब जीता था।
उसिक ने की मोहम्मद अली के रिकॉर्ड की बराबरी :-
यूक्रेन के मुक्केबाज ओलेक्जेंडर उसिक डुबोइस ने लीजेंड मुक्केबाज मोहम्मद अली के रिकॉर्ड की बराबरी भी कर ली है। इसके बाद अब वह दो बार खिताब जीतने वाले लीजेंड मोहम्मद अली और फ्लोएड पैटरसन के बाद तीसरे खिलाड़ी भी बन गए हैं।

इस जीत के बाद उसिक ने कहा कि, “इसके लिए मैंने साढ़े तीन महीने तैयारी की और इस दौरान परिवार और अपनी पत्नी को नहीं देखा। अब मैं घर वापस जाना चाहता हूं। जबकि यूट्यूबर जैक पॉल ने उन्हें एमएमए फाइट का नियौता दिया है।”
निशांत ने दर्ज की लगातार तीसरी जीत :-

भारतीय पेशेवर मुक्केबाज निशांत देव ने अमेरिकी मुक्केबाज लक्वान इवांस को हरा दिया है। भारत के 24 वर्षीय मुक्केबाज निशांत ने मुकाबले के छठे राउंड में 1:58 मिनट पर टेक्निकल नॉकआउट से जीत हासिल की। वहीं यह उनकी लगातार तीसरी जीत है। इसके अलावा साल 2023 विश्व चैंपियनशिप में कांस्य पदक जीतने वाले निशांत ने इवांस पर लगातार प्रहार किए। इसके बाद रेफरी ने इस मुकाबले को रोक दिया।
स्पोर्ट्स से जुड़ी ताजा खबरों के लिए Sports Digest Hindi के साथ जुड़े रहें और हमें यूट्यूब, फेसबुक, इंस्टाग्राम, और ट्विटर (X) पर भी फॉलो करें।