आईपीएल के 17वें सीजन में आज सनराईजर्स हैदराबाद और लखनऊ सुपर जाएंट्स की टीम के बीच मैच खेला गया। ये मैच हैदराबाद के राजीव गांधी इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में खेला गया। इस मैच में हैदराबाद की टीम लखनऊ के खिलाफ ऐतिहासिक जीत दर्ज की। पहले बल्लेबाजी करते हुए लखनऊ के हैदराबाद के सामने 166 रनों का लक्ष्य दिया। हैदराबाद की टीम ने इसे 10 ओवर से पहले चेज कर लिया। इस हिसाब से ये आईपीएल के इतिहास का सबसे तेज रन चेज भी बन गया। इसके अलावा हैदराबाद ने ये मुकाबला 10 विकेट से जीता। एक तरफ अभिषेक शर्मा ने 28 गेंदों का सामना करते हुए 75 रन बनाए। वहीं, ट्रेविस हेड ने 30 गेंदों में 89 रन बनाए। इन दोनों बल्लेबाजों ने मिलकर 14 छक्के और 16 चौके लगाए।
Yeah, we’re definitely still SHOOK 🫣💥#PlayWithFire #SRHvLSG pic.twitter.com/N7FcQb0v5V
— SunRisers Hyderabad (@SunRisers) May 8, 2024
लखनऊ का निराशाजनक प्रदर्शन
पहले बल्लेबाजी करते हुए लखनऊ सुपर जाएंट्स ने सनराइजर्स हैदराबाद के सामने 165 रन बनाए। कुल मिलाकर इस मैच में लखनऊ की टीम से आयुष बडोनी और निकोलस पूरन के अलावा सभी बल्लेबाज फ्लॉफ रहे। डिकॉक 2 और स्टोइनिस 3 रन बनाकर आउट हुए। अगर बात करें कप्तान केएल राहुल की तो उन्होंने 29 रन बनाए, लेकिन राहुल इसको बड़ी पारी में तबदील करने में नाकमयाब रहे।
No 𝙗𝙤𝙪𝙣𝙙𝙖𝙧𝙞𝙚𝙨 could contain this storm 🌪️🔥#PlayWithFire #SRHvLSG pic.twitter.com/tSgIw6xMpw
— SunRisers Hyderabad (@SunRisers) May 8, 2024
इस जीत के साथ सनराइजर्स हैदराबाद की टीम अंक तालिका में तीसरे स्थान पर आ गई है। इस सीजन में कुल सातवीं जीत के साथ ही हैदराबाद के पास अब 14 अंक हैं। दूसरी तरफ हैदराबाद का रन रेट भी +0.406 है। वहीं, लखनऊ की टीम के लिए छठी हार साबित हुई।
ये भी पढ़ें: रोहित,पंड्या,विराट नहीं, ये दो खिलाड़ी दिला सकते हैं टी20 वर्ल्डकप की ट्रॉफी
2 Comments
Pingback: IPL 2024: Mumbai Indians out of playoff race due to Sunrisers Hyderabad's spectacular win
Pingback: Will the batsmen make records in Dharamshala or will the bowlers fail? Know the nature of the pitch