5 गेंदबाज जिन्होंने एमएस धोनी को आईपीएल में सबसे ज्यादा बार किया है आउट
जानिए कौन हैं वो 5 बेहतरीन गेंदबाज।
5 Bowlers who dismissed MS Dhoni the most in IPL: आईपीएल में अब तक कुछ ही खिलाड़ी शुरूआती सीजन यानी 2008 से लेकर अब तक खेलते हुए नजर आ रहे हैं, जिनमें एमएस धोनी का भी नाम शामिल है। धोनी आईपीएल के सबसे दिग्गज खिलाड़ियों में से एक रहे हैं और उन्होंने बतौर कप्तान और बतौर बल्लेबाज भी कई बड़ी उपलब्धियां हासिल की हैं। धोनी का विकेट लेने हर एक युवा गेंदबाज का सपना होता है, लेकिन कुछ बेहतरीन गेंदबाज ऐसे हैं जिन्होंने धोनी को अपनी गेंदबाजी से काफी परेशान किया है।
यदि एमएस धोनी को आईपीएल में सबसे ज्यादा बार आउट करने वाले टॉप 5 गेंदबाजों की सूची देखें, तो उसमें से टॉप 3 गेंदबाज अब अलग-अलग कारणों से आईपीएल खेलना छोड़ चुके हैं। इस सूची में एक नाम एक विदेशी पार्ट टाइम बॉलर का भी है, जो कि बेहद ही चौंकाने वाला है। इसके अलावा, उन्हें सबसे ज्यादा बार आउट करने वाले टॉप 2 गेंदबाज अब क्रिकेट के सभी प्रारूपों से संन्यास भी ले चुके हैं। अब आइए जानते हैं उन टॉप 5 गेंदबाजों के बारे में जिन्होंने एमएस धोनी को आईपीएल में सबसे ज्यादा बार आउट किया है।
ये हैं वो 5 गेंदबाज जिन्होंने एमएस धोनी को आईपीएल में सबसे ज्यादा बार किया है आउट | 5 Bowlers who dismissed MS Dhoni the most in IPL
5. मोहित शर्मा (Mohit Sharma)
भारतीय तेज गेंदबाज मोहित शर्मा लंबे समय से आईपीएल का हिस्सा रहे हैं। वह आईपीएल 2014 में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज भी थे। इसके अलावा, वह आईपीएल 2023 से गुजरात टाइटंस का हिस्सा हैं। अनुभवी तेज गेंदबाज ने आईपीएल इतिहास में एमएस धोनी को 3 बार आउट किया है।
4. जसप्रीत बुमराह (Jasprit Bumrah)
वर्तमान समय में भारत के सबसे अच्छे तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह ने भी आईपीएल में एमएस धोनी को अच्छा-खासा परेशान किया है। अपने आईपीएल करियर के शुरुआत से ही मुंबई इंडियंस का हिस्सा रहे बुमराह ने आईपीएल में धोनी को अब तक 3 बार आउट किया है। आईपीएल 2025 में इन आंकड़ों में और भी इजाफा हो सकता है, क्योंकि मुंबई इंडियन और चेन्नई सुपर किंग्स के अल-क्लासिको मैच में दोनों खिलाड़ियों का डेथ ओवरों में सामना होना लगभग तय है।
3. कायरोन पोलार्ड (Kieron Pollard)
कैरेबियाई आलराउंडर कायरोन पोलार्ड वर्तमान समय में फ्रेंचाइजी क्रिकेट में सक्रिय हैं, लेकिन वह 2022 के बाद से आईपीएल नहीं खेल सके हैं। उन्होंने 2023 और 2024 में मुंबई इंडियंस के लिए बैटिंग कोच की भूमिका निभाई थी। पोलार्ड चेन्नई सुपर किंग्स बनाम मुंबई इंडियंस मैचों में हमेशा से ही प्रमुख खिलाड़ी बनकर सामने आते रहे हैं। उन्होंने आईपीएल में सीएसके के सबसे बड़े दिग्गज एमएस धोनी को 3 बार आउट किया है।
2. प्रज्ञान ओझा (Pragyan Ojha)
पूर्व भारतीय स्पिनर प्रज्ञान ओझा ने 2016 में आखिरी बार आईपीएल खेला था। वह आईपीएल 2009 में डेक्कन चार्जर्स की ओर से आईपीएल का खिताब भी जीत चुके हैं। ओझा ने आईपीएल में एमएस धोनी को काफी परेशान किया है, इसीलिए वह इस सूची में दूसरे स्थान पर हैं। प्रज्ञान ने अपने आईपीएल करियर में धोनी को 6 बार आउट किया है।
1. जहीर खान (Zaheer Khan)
आईपीएल इतिहास में एमएस धोनी को सबसे ज्यादा बार आउट करने के मामले में पूर्व भारतीय तेज गेंदबाज जहीर खान का नाम पहले स्थान पर आता है। जहीर ने अपने आईपीएल करियर में मुंबई इंडियंस, रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु और दिल्ली डेयरडेविल्स जैसी टीमों का प्रतिनिधित्व किया है। उन्होंने अपना आखिरी आईपीएल मुकाबला 2017 में आरसीबी के खिलाफ खेला था। जहीर ने अपने आईपीएल करियर में एमएस धोनी को सबसे ज्यादा 7 बार आउट किया है।