आईसीसी वीमेंस टी20 वर्ल्ड कप 2024 के लिए प्राइज मनी हुई घोषित

पहली बार पुरुषों और महिलाओं की प्राइज मनी बराबर होगी।

ICC Womens T20 World Cup 2024 Prize Money: आईसीसी ने मंगलवार (17 सितंबर) को एक ऐतिहासिक कदम उठाते हुए घोषणा की है कि, वीमेंस टी20 वर्ल्ड कप 2024 (ICC Women’s T20 World Cup 2024) की विजेता टीम को मेंस टी20 वर्ल्ड कप 2024 की विजेता टीम के बराबर प्राइज मनी दी जाएगी। बता दें कि, जुलाई में आईसीसी के वार्षिक सम्मेलन में यह निर्णय लिया गया था, जिसे अब अमली जामा पहनाया गया है।

ICC Womens T20 World Cup 2024 के विजेता को मिलेगी लगभग 19.6 करोड़ रुपए की प्राइज मनी

आईसीसी ने मंगलवार को वीमेंस टी20 वर्ल्ड कप 2024 की प्राइज मनी की घोषणा करते हुए बताया है कि, संयुक्त अरब अमीरात (यूएई) में खेले जाने वाले टूर्नामेंट की विजेता टीम को 2.34 मिलियन अमेरीकी डालर की प्राइज मनी दी जाएगी, जो भारतीय रुपयों में लगभग 19.6 करोड़ रूपए के बराबर है।
ICC Womens T20 World Cup 2024 Prize Money
ICC Womens T20 World Cup 2023 Final/ Getty Images

बता दें कि, पिछले वीमेंस टी20 वर्ल्ड कप यानी 2023 में विजेता टीम ऑस्ट्रेलिया को 1 मिलियन अमेरिकी डॉलर की प्राइज मनी दी गई थी, जिसमें इस संस्करण में लगभग 134% की बढ़ोत्तरी की गई है।

उपविजेता टीम की प्राइज मनी भी हुई दोगुनी से ज्यादा

आईसीसी ने वीमेंस टी20 वर्ल्ड कप 2024 की उपविजेता टीम के लिए भी प्राइज मनी में दोगुनी से ज्यादा बढ़ोत्तरी की है। जहाँ एक ओर, पिछले संस्करण में उपविजेता टीम दक्षिण अफ्रीका को 5 लाख अमेरिकी डॉलर की प्राइज मनी दी गई थी, तो वहीं इस बार 1.17 मिलियन अमेरिकी डॉलर यानी लगभग 9.80 करोड़ भारतीय रूपए की प्राइज मनी दी जाएगी। उपविजेता टीम की प्राइज मनी में 134% की बढ़ोत्तरी की गई है।

सेमीफाइनलिस्ट टीमों की प्राइज मनी में हुआ तीन गुना से ज्यादा का इजाफा

ICC Womens T20 World Cup 2024 Prize Money
ICC Womens T20 World Cup 2023 Semi Finalist India/ Getty Images

इस संस्करण में दोनों सेमीफाइनलिस्ट टीमों (सेमीफाइनल हारने वाली टीमों) की प्राइज मनी में तीन गुना का इजाफा किया गया है। जहाँ एक ओर पिछले संस्करण में सेमीफाइनलिस्ट टीमों को 210,000 अमेरिकी डॉलर (लगभग 1,75,92,445 रूपए) दिए जाते थे, तो वहीं इस बार दोनों सेमीफाइनलिस्ट टीमों को 675,000 अमेरिकी डॉलर (लगभग 5,65,47,146 भारतीय रूपए) मिलेंगे।

ओवरआल प्राइज मनी में भी हुआ तीन गुना से ज्यादा का इजाफा

ICC Womens T20 World Cup 2024 Prize Money
New Zealand Women in ICC Womens T20 World Cup 2023/ Getty Images
सम्बंधित खबरें

आईसीसी ने वीमेंस टी20 वर्ल्ड कप 2024 की ओवरआल प्राइज मनी में पिछली बार के मुकाबले तीन गुना से भी ज्यादा का इजाफा किया है। 2023 में ओवरआल प्राइज मनी 2.45 अमेरिकी डॉलर थी, जबकि इस संस्करण में कुल प्राइज मनी 7,958,080 अमेरिकी डॉलर होगी। बता दें कि, यह पहली बार हुआ है जब पुरूष टी20 वर्ल्ड कप और महिला टी20 वर्ल्ड कप की सभी प्राइज मनी को बराबर किया गया है।

ICC Womens T20 World Cup 2024 Prize Money: व्यक्तिगत मैचों के विजेता और ग्रुप स्टेज से बाहर होने वाली टीमों को भी मिलेगी मोटी रकम

इंटरनेशनल क्रिकेट काउन्सिल ने यह जानकारी दी है कि, ग्रुप स्टेज के दौरान व्यक्तिगत मैचों में जीत हासिल करने वाली टीमों को 31,154 अमेरिकी डॉलर की प्राइज मनी मिलेगी। इसके अलावा, सेमीफाइनल से पहले बाहर होने वाली 6 टीमों के बीच उनकी रैंकिंग के आधार पर 1.35 मिलियन अमेरिकी डॉलर के प्राइज पूल में से बंटवारा किया जाएगा। 2023 में यह प्राइज पूल 180,000 अमेरिकी डॉलर थी और उन्हें बराबर-बराबर बांटा गया था, लेकिन इस बार ऐसा नहीं है।

उदाहरण के रूप में, अपने ग्रुप में तीसरे या चौथे स्थान पर रहने वाली टीमों को 270,000 अमेरिकी डॉलर मिलेंगे, जबकि अपने-अपने ग्रुप में पांचवें स्थान पर रहने वाली टीमों को 135,000 अमेरिकी डॉलर मिलेंगे। बता दें कि, इस महिला टी20 वर्ल्ड कप में 10 टीमें हिस्सा ले रहीं हैं और उन्हें 5-5 के दो ग्रुप में बांटा गया है। ग्रुप स्टेज समाप्त होने के बाद दोनों ग्रुप की टॉप 2-2 टीमें सेमीफाइनल में जगह बनाएंगी, जबकि 3-3 टीमें यानी कुल 6 टीमें टूर्नामेंट से बाहर हो जाएंगी।

ICC ने एक बयान में कहा:

आईसीसी का यह कदम महिलाओं के खेल को प्राथमिकता देने और 2032 तक इसके विकास में तेजी लाने की रणनीति के अनुसार है। टीमों को अब एक तरह के इवेंट्स में एक तरह की फिनिशिंग पोजीशन के लिए एक तरह की प्राइज मनी मिलेगी और साथ ही उन इवेंट्स में मैच जीतने के लिए भी एक तरह की राशि मिलेगी। आईसीसी मेंस टी20 वर्ल्ड कप 2024 इवेंट की प्राइज मनी सिर्फ 10 अतिरिक्त टीमों के हिस्सा लेने और 32 और मैच खेलने के चलते ज्यादा है।

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More