बीते गुरुवार यानी 11 अप्रैल के दिन आईपीएल (IPL) 2024 में मुंबई इंडियंस (MI) और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) के बीज सीजन का 25वां मुकाबला खेला गया। इस मैच में मुंबई की टीम ने 7 विकेट रहते एकतरफा जीत दर्ज की। तीन लगातार हार के बाद ये मुंबई इंडियंस के लिए इस सीजन की दूसरी जीत थी, जो कि बड़े मार्जन के साथ थी। दूसरी तरफ बेंगलुरु की इस सीजन की ये 6 मैचों में 5वीं हार थी। इस मुकाबले के बाद एक तरफ जहां मुंबई को अंक तालिका के लिहाज से जबरदस्त फायदा मिला तो वहीं, बेंगलुरु के लिए इस हार के बाद उनके प्लेऑफ के सफर को बहुत ज्यादा मुश्किल बना गई।
अंक तालिका में MI को मिली बढ़त
रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु को घरेलू मैदान वानखेड़े में हराने के बाद हार्दिक पांड्या की मुंबई इंडियंस को अंक तालिका में फायदा मिला है। इस सीजन की दूसरी जीत के साथ ही आईपीएल 2024 के अंकतालिका में (IPL 2024 Points Table) में बड़ा फायदा मिलता हुआ दिखाई दे रहा है। इस जीत के बाद मुंबई की टीम 5 मैचों में 4 अंक के साथ अंक तालिका में 7वें स्थान पर आ गई है। दूसरी तरफ रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) 6 मैचों में से 1 जीत के साथ 9वें स्थान पर बनी हुई है। इस मुकाबले के बाद कई लोगों का कहना है कि अब आरसीबी की प्लेऑफ में पहुंचने की उम्मीदें खत्म नजर आ रही हैं।
मुंबई इंडियंस के बल्लेबाजों ने दिखाय दम
गुरुवार को मुंबई इंडियंस और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के बीच खेले गए मुकाबले में पहले बल्लेबाजी करने उतरी आरसीबी की टीम 196 रन बनाए। इस स्कोर को मुंबई की टीम ने 27 गेंद और 7 विकेट शेष रहते हुए मैच जीत लिया। इस दौरान फॉफ डू प्लेसिस ने 61, दिनेश कार्तिक ने 53 और रजत पाटीदार ने 50 रनों की पारी खेली। मुंबई के गेंदबाज जसप्रीत बुमराह ने इस मैच में 5 विकेट अपने नाम किए। इसके बाद बल्लेबाजी में मुंबई के सभी बल्लेबाजों ने शानदार प्रदर्शन किया। ओपनर बल्लेबाज ईशान किशन ने ताबड़तोड़ 69 रन और रोहित शर्मा ने 38 रन की पारी खेली। लेकिन इस मैच में मिस्टर 360 के नाम से मशहूर सूर्य कुमार यादव की पारी आकर्षण के केंद्र रही। लंबे समय के बाद टी-20 फॉर्मेट में वापसी करने वाले सूर्य ने इस मैच में 19 गेंदों का सामना करते हुए 52 रन की तूफानी पारी खेली।
1 Comment
Pingback: What is the retirement plan of 'Hitman' Rohit Sharma