पाकिस्तान में आएदिन अजीबोगरीब घटना देखने को मिल जाती है। पहले तो वहां के आम लोग और नेता ऐसी हरकतें करते थे, लेकिन अब क्रिकेटर भी कुछ ऐसा कर रहे हैं जिसकी वजह से उनकी दुनिया में थू-थू हो रही है। वनडे विश्वकप 2023 में पाकिस्तान के एक मैच के बाद विकेटकीपर बल्लेबाज मोहम्मद रिजवान ने हमाश के समर्थन में एक एक्स (पूर्व में ट्विटर) पर पोस्ट किया था। इसके बाद उनकी हर जगह निंदा हुई थी। अब एक और पाकिस्तानी बल्लेबाज ने भी क्रिकेट के मैदान पर किसी धर्म विशेष को लोगों का अलग तरह से समर्थन कर अपनी बेइज्जती करा दी है।
आजम ने की ये हरकत
दरअसल हम पाकिस्तान के क्रिकेटर आजम खान की बात कर रहे हैं। उन्होंने नेशनल टी-20 मैच के दौरान अपने बल्ले पर फिलिस्तीन का झंडा लगाया था। इसके बाद उन पर फाइन भी लगाया गया। इससे पहले ही रेफरी ने आजम को चेतावनी दी थी कि वह बल्ले पर फिलिस्तीन का झंडा नहीं लगा सकते हैं, लेकिन वो नहीं माने। आजम खान की इस हरकत से आईसीसी की आचार संहिता का उल्लंघन हो गया। हांलाकि आजम खान ने रेफरी को ये बताया था कि उनके सभी बल्लों पर एक जैसे ही स्टिकर लगे हैं।
आजम खान की इस हरकत के बाद उन पर मैच फीस का 50 फीसदी जुर्माना लगाया गया। पाकिस्तान के मध्यक्रम के बल्लेबाज आजम कराची में नेशनल टी-20 टूर्नामेंट के दौरान कपड़े और उपकरण नियमों के उल्लंघन के लिए ये जुर्माना लगाया गया। इस वक्त आजम खान पाकिस्तान के ताबड़तोड़ बल्लेबाज हैं। जानकारी के लिए बता दें आजम खान पाकिस्तान के पूर्व विकेटकीपर बल्लेबाज व कप्तान मोइन खान के बेटे हैं।
ये भी पढ़ें: जानिए राहुल द्रविड़ टीम इंडिया के कोच बने रहेंगे या नहीं?
स्पोर्ट्स से जुड़ी अन्य खबरें जैसे, cricket news और football news के लिए हमारी वेबसाइट hindi.sportsdigest.in पर log on