इस दुनिया में एक से बढ़कर एक घातक बल्लेबाज आए हैं। जिन्होंने सबसे तेज शतक और फिफ्टी लगाकर रिकार्ड्स अपने नाम किए हैं। लेकिन यदि हम बात भारत के बल्लेबाजों की करें और पूछे कि वनडे इंटरनेशनल में सबसे तेज अर्धशतक किसने लगाया है? इसके जवाब में ज्यादातर लोग कपिल देव, सचिन तेंदुलकर, वीरेंद्र सहवाग, विराट कोहली, युवराज सिंह या फिर रोहित शर्मा का लेगें। लेकिन भारत के लिए सबसे तेज फिफ्टी लगाने वाला बल्लेबाज इनमें से कोई भी नहीं है। हांलाकि इस बारे में ज्यादातर लोगों को नहीं पता है। लेकिन भारतीय टीम के लिए वनडे इंटरनेशनल में सबसे तेज अर्धशतक लगाने वाले खिलाड़ी का नाम अजीत अगरकर है। आइए अब अजीत अगरकर के साथ भारत के लिए वनडे इंटरनेशनल में सबसे तेज अर्धशतक लगाने वाले वाले बल्लेबाजों के बारे में जानते हैं।
अजीत अगरकर
जी हां, भारत के पूर्व तेज गेंदबाज व वर्तमान में चीफ सेलेक्टर अजीत अगरकर भारत के लिए वनडे इंटरनेशनल में सबसे तेज फिफ्टी लगाने वाले खिलाड़ी हैं। उन्होंने जिम्बाब्वे के खिलाफ साल 2000 में राजकोट के मैदान पर ये कारनाम किया था। अगरकर ने जिम्बाब्वे के खिलाफ इस मैच में 21 गेदों में 50 रन बनाए। इसके अलावा उन्होंने कमाल की गेंदबाजी का प्रदर्शन किया और 3 जिम्बाब्वे के बल्लेबाजों को पेवेलियन का रास्ता दिखाया। ये ही कारण था कि उन्हें इस मैच में ‘मैन ऑफ द मैच’ से भी नवाजा गया।
कपिल देव
अजीत अगरकर के बाद एकदिवसीय क्रिकेट में भारत के लिए सबस तेज अर्धशतक लगाने वाले बल्लेबाजों की लिस्ट में दूसरे नंबर पर पूर्व कप्तान कपिल देव का नाम आता है। उन्होंने साल 1983 में वेस्टइंडीज के खिलाफ 22 गेंद में अर्धशतक लगाया था।
वीरेंद्र सहवाग
इस लिस्ट में तीसरे स्थान पर भारत के सबसे लोकप्रिय और विस्फोटक बल्लेबाज वीरेंद्र सहवाग का नाम शामिल है। उन्होंने भी 22 गेदों में फिफ्टी लगाई है। सहवाग ने केन्या के खिलाफ साल 2001 में ये कारनाम किया था। उन्होंने इस दौरान 23 गेंदों में 55 रन बनाए थे।
राहुल द्रविड़
भारत के लिए सबसे तेज अर्धशतक लगाने के मामले में राहुल द्रविड़ तीसरे स्थान पर हैं। वर्तमान में भारतीय टीम हेड कोच और द वॉल के नाम से मशहूर राहुल द्रविड़ ने साल 2003 में न्यूजीलैंड के खिलाफ 22 गेंदों में फिफ्टी लगाई थी।
युवराज सिंह
टी-20 विश्वकप 2007 में इंग्लैंड के खिलाफ 6 गेदों में 6 छक्के लगाने वाले धाकड़ हरफनमौला खिलाड़ी युवराज सिंह का नाम भी इस लिस्ट में शामिल है। उन्होंने बांग्लादेश के खिलाफ 2004 में 22 गेंद पर अपना अर्धशतक पूरा किया था।
ये भी पढ़ें: किस देश ने की क्रिकेट की शुरुआत और भारत ने कैसे आया ये खेल
स्पोर्ट्स से जुड़ी अन्य खबरें जैसे, cricket news और football news के लिए हमारी वेबसाइट hindi.sportsdigest.in पर log on
1 Comment
Pingback: Rohit Sharma has a big opportunity, can break the record of this Australian legend