Alex Carey Pulls Out Of PSL 2025: पाकिस्तान सुपर लीग 2025 का पहला ही दिन इस्लामाबाद यूनाइटेड के लिए बुरी खबर लेकर आया। ऑस्ट्रेलियाई विकेटकीपर-बल्लेबाज एलेक्स कैरी ने टूर्नामेंट से अचानक अपना नाम वापस ले लिया। फ्रेंचाइज़ी ने शुक्रवार, 11 अप्रैल को आधिकारिक तौर पर घोषणा की कि कैरी अब इस सीजन में टीम का हिस्सा नहीं होंगे।
रिप्लेसमेंट ड्राफ्ट में चुने गए थे एलेक्स कैरी
24 मार्च को हुए रिप्लेसमेंट ड्राफ्ट में एलेक्स कैरी को दक्षिण अफ्रीका के बल्लेबाज रासी वान डर डुसन की पार्शियल रिप्लेसमेंट के रूप में इस्लामाबाद यूनाइटेड ने साइन किया था। उस ड्राफ्ट में सिर्फ एक और बदलाव हुआ था जिसमें पेशावर जाल्मी ने कोर्बिन बॉश की जगह जॉर्ज लिंडे को शामिल किया था।
घरेलू प्रतिबद्धताओं की वजह से टूर्नामेंट से बाहर
फ्रेंचाइज़ी ने अपने आधिकारिक बयान में बताया कि एलेक्स कैरी घरेलू प्रतिबद्धताओं के कारण PSL में हिस्सा नहीं ले पाएंगे। हालांकि, अभी तक यह स्पष्ट नहीं हो पाया है कि उनकी कौन-सी घरेलू जिम्मेदारी टूर्नामेंट में खेलने से रोक रही है।
एक्सप्रेस ट्रिब्यून की रिपोर्ट के अनुसार भी यही कारण सामने आया है। माना जा रहा है कि यह घरेलू प्रतियोगिता शेफील्ड शील्ड फाइनल हो सकती है, जिसमें कैरी ने हाल ही में हिस्सा लिया था। लेकिन गौर करने वाली बात यह है कि वह फाइनल 29 मार्च को समाप्त हो चुका था और PSL से उनका नाम वापस लेना इससे लगभग दो हफ्ते बाद हुआ है।
PSL 2025 में एलेक्स कैरी पहले खिलाड़ी नहीं हैं, जिन्होंने टूर्नामेंट शुरू होने से पहले ही नाम वापस लिया हो। इससे पहले दक्षिण अफ्रीकी ऑलराउंडर कॉर्बिन बॉश ने भी पेशावर जाल्मी से नाम वापस ले लिया था और बाद में उन्हें मुंबई इंडियंस ने IPL के लिए साइन कर लिया। इसके बाद PCB ने उन्हें अनुबंध तोड़ने का दोषी ठहराते हुए लीगल नोटिस भेजा और एक साल का बैन लगा दिया।
हालांकि, एलेक्स कैरी के मामले में फिलहाल ऐसा कोई विवाद नहीं दिख रहा, लेकिन उनकी वापसी की टाइमिंग और वजह ने कई सवाल जरूर खड़े कर दिए हैं।
शानदार फॉर्म में हैं एलेक्स कैरी
भले ही उन्होंने PSL से नाम वापस ले लिया हो, लेकिन एलेक्स कैरी का हालिया प्रदर्शन शानदार रहा है। इस कैलेंडर ईयर में उन्होंने फर्स्ट क्लास क्रिकेट में 7 पारियों में 3 शतक लगाए हैं, जिनमें एक शतक शेफील्ड शील्ड फाइनल में आया और उनकी टीम को 29 साल बाद खिताब दिलाने में अहम भूमिका निभाई।
वनडे क्रिकेट में भी उनका फॉर्म कमाल का रहा है। उनकी पिछली तीन पारियों में वह लगातार 40+ रन बना चुके हैं। BBL में भी उन्होंने 3 पारियों में 190 के स्ट्राइक रेट से 53 रन बनाए थे।
इस्लामाबाद यूनाइटेड को अब नए विकेटकीपर की तलाश
एलेक्स कैरी के हटने के बाद अब इस्लामाबाद यूनाइटेड को नए विकेटकीपर की तलाश करनी होगी, खासकर तब जब PSL का पहला ही मुकाबला लाहौर कलंदर्स के खिलाफ खेला जाना है। हालांकि फ्रेंचाइज़ी ने अभी तक किसी नए खिलाड़ी के नाम का ऐलान नहीं किया है।
स्पोर्ट्स से जुड़ी ताजा खबरों के लिए Sports Digest Hindi के साथ जुड़े रहें और हमें यूट्यूब, फेसबुक, इंस्टाग्राम, और ट्विटर (X) पर भी फॉलो करें।