Tennis: नोवाक जोकोविच की क्ले सीजन की शुरुआत बेहद निराशाजनक रही क्योंकि उन्हें मोंटे कार्लो मास्टर्स के पहले ही राउंड में वर्ल्ड नंबर 32 अलेजांद्रो टाबिलो से सीधे सेटों में हार का सामना करना पड़ा। यह हार उस आत्मविश्वास को बड़ा झटका थी, जो उन्होंने मियामी ओपन में फाइनल तक पहुंचकर हासिल किया था।
जोकोविच की हार पर एंडी रोडिक ने दिया बयान:

इस हार के बाद, टेनिस चैनल पर बोलते हुए 2003 के यूएस ओपन चैंपियन एंडी रोडिक ने जोकोविच की मौजूदा स्थिति पर खुलकर राय रखी। उन्होंने कहा, “मुझे नहीं लगता कि अब नोवाक के लिए साल की सफलता का पैमाना दो मेजर्स जीतना ही है। असली सवाल है, ‘क्या मैं फिर कभी वैसा बन सकता हूं जैसा एक बार था?’ मुझे लगता है अब उनके लिए ये ज्यादा मायने रखता है।”
रोडिक ने आगे क्या कहा:
रोडिक का मानना है कि मोंटे कार्लो में हार ज्यादा मायने नहीं रखती क्योंकि शायद ये टूर्नामेंट उनके मूल प्लान में था ही नहीं। “हो सकता है वो बस ‘पेड प्रैक्टिस’ के तौर पर खेलने आए हों, क्योंकि वो वहीं पास में रहते हैं। असली तैयारी अभी बाकी है।
37 वर्षीय जोकोविच की नजरें 100वां खिताब जीतने पर

अब 37 साल के हो चुके जोकोविच का अगला टारगेट है अपना 25वां ग्रैंड स्लैम और करियर का 100वां खिताब जीतना। हालांकि, हाल के असफल प्रयासों के बाद उन पर दबाव साफ दिख रहा है। अगला मौका उन्हें मैड्रिड ओपन में मिलेगा, जो 23 अप्रैल से शुरू हो रहा है।
क्या GOAT (ग्रेटेस्ट ऑफ ऑल टाइम) कही जाने वाली इस दिग्गज हस्ती के पास अब भी वो जोश, फिटनेस और क्लास बची है जो उन्हें इतिहास का हिस्सा बनाती है। सभी की नजरें एक बार फिर जोकोविच पर टिक गई है, अब यह देखना दिलचस्प रहने वाल है कि क्या वह आने वाले मुकाबले में 100वाँ खिताब जीत पाएंगे।
स्पोर्ट्स से जुड़ी ताजा खबरों के लिए Sports Digest Hindi के साथ जुड़े रहें और हमें यूट्यूब, फेसबुक, इंस्टाग्राम, और ट्विटर (X) पर भी फॉलो करें।