Vipraj Nigam Cricket Journey: IPL 2025 में दिल्ली कैपिटल्स (DC) और लखनऊ सुपर जायंट्स (LSG) के बीच जब दिल्ली की टीम मुश्किल में थी, तब डगआउट में बैठे केविन पीटरसन से पूछा गया कि क्या मैच हाथ से निकल गया है, तो उनका जवाब था – “नहीं”।
पीटरसन ने उस समय आशुतोष शर्मा के साथ एक और नाम लिया था और वह नाम था स्पिन बॉलिंग ऑलराउंडर विप्रज निगम का। यह भरोसा उस खिलाड़ी को तब मिला था, जब उन्होंने IPL में कभी बल्लेबाजी नहीं की थी और इसी बात ने विप्रज को अंदर से छू लिया।
UP के बाराबंकी से लेकर IPL तक का सफर
विप्रज निगम का सपना उस वक्त जागा जब वो महज आठ साल के थे और 2013 में मुंबई इंडियंस (MI) और चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) के फाइनल को टीवी पर देख रहे थे। वो नजारा, वो भीड़ और वो माहौल उन्हें आज भी याद है। यही से उन्होंने ठान लिया कि एक दिन इसी स्टेज का हिस्सा बनना है।
सिर्फ लेग स्पिनर नहीं बल्कि फिनिशर भी हैं विप्रज
दिल्ली कैपिटल्स ने विप्रज पर इसलिए दांव खेला, क्योंकि वो एक ऐसे खिलाड़ी हैं जो लेग स्पिन के साथ-साथ बड़े-बड़े शॉट्स लगाने की क्षमता भी रखते हैं। यूपी टी20 लीग में उन्होंने 165.85 की स्ट्राइक रेट से बल्लेबाजी की और एक ओवर में 28 रन तक ठोके। साथ ही उन्होंने 11 मैचों में 20 विकेट लेकर साबित किया कि वो एक कंप्लीट ऑलराउंडर हैं।
निगम ने यासिर शाह को बनाया अपना रोल मॉडल
नेशनल क्रिकेट एकेडमी (NCA) में जब कोचों ने उन्हें बताया कि भारत को एक राइट आर्म लेग स्पिन ऑलराउंडर की जरूरत है, तब उन्होंने गेंदबाज़ी को गंभीरता से लेना शुरू किया। उन्होंने पाकिस्तान के लेग स्पिनर यासिर शाह की बॉलिंग देख-देखकर खुद को तैयार किया, और इसका असर उनके प्रदर्शन में साफ दिखा।
ऑक्शन का वो दिन जब सपना बना हकीकत
जब मेगा ऑक्शन हुआ, उस दिन वो मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में हिमाचल प्रदेश के खिलाफ सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी में खेल रहे थे। जैसे ही मैच खत्म हुआ, वैसे ही उन्होंने फोन देखा, तब स्क्रीन पर ‘SOLD’ लिखा था। वो पल उनके लिए हमेशा के लिए यादगार बन गया।
पहले ही मैच में निकोलस पूरन से मिला सबक
विप्रज ने 2025 में लखनऊ सुपर जायंट्स (LSG) के खिलाफ IPL डेब्यू किया। उस मैच में उनका सामना निकोलस पूरन से हुआ, जिन्होंने उनके एक ओवर में तीन छक्के जड़ दिए। लेकिन इसके बावजूद विप्रज ने हार नहीं मानी।
उन्होंने एक इंटरव्यू में इस पर कहा, “पूरन ने अच्छी गेंदों पर भी मारा। IPL में आप कभी सेट नहीं होते। हर बॉल पर टॉप लेवल परफॉर्म करना पड़ता है।”
इस ओवर के बाद जब टीम के सीनियर खिलाड़ी और कप्तान अक्षर पटेल ने उन्हें समझाया कि ये IPL का हिस्सा है और उन्हें सकारात्मक रहना होगा, तब विप्रज ने अपना फोकस बनाए रखा। नतीजा ये हुआ कि उन्होंने उसी मैच में फील्डिंग और बल्लेबाजी में भी अच्छा प्रदर्शन किया।
सिर्फ खेलना नहीं बल्कि मैच भी जिताना है विप्रज निगम का लक्ष्य
विप्रज निगम IPL में सिर्फ खेलने नहीं, कुछ बड़ा करने आए हैं। उनका कहना है कि उनका लक्ष्य है कि जितने भी मैच खेलें, उनमें टीम की जीत में उनका योगदान हो। उन्होंने अपने लिए इस सीजन 250 रन बनाने और 12 विकेट लेने का एक बेसिक टारगेट भी सेट किया है।
“शब्दों में बयां नहीं कर सकता IPL का अनुभव” – विप्रज
विप्रज कहते हैं, “ये जिंदगी कुछ और ही है। बड़े खिलाड़ियों के साथ खेलना, उनके साथ ट्रैवल करना, टीम डिनर्स, म्यूजिक… इसे शब्दों में बयां नहीं कर सकता। उम्मीद है कि ये सफर लंबे वक्त तक चले।”
स्पोर्ट्स से जुड़ी ताजा खबरों के लिए Sports Digest Hindi के साथ जुड़े रहें और हमें यूट्यूब, फेसबुक, इंस्टाग्राम, और ट्विटर (X) पर भी फॉलो करें।