हमारे देश भारत में इस साल होने वाले वनडे विश्वकप 2023 के लिए दुनियाभर की टीमें तैयारियों में जुटी हुई हैं। इसके लिए आईसीसी ने शेड्यूल भी जारी कर दिया है। बता दें, वनडे विश्वकप इस साल 5 अक्टूबर से लेकर 19 नवंबर तक खेला जाएगा। इस दौरान दुनिया की कुल 10 टीमें क्रिकेट के इस महाकुंभ में हिस्सा लेने वाली हैं। इसी बीच एक बड़ी खबर सामने आ रही है। दरअसल, अगले साल होने वाले टी-20 विश्वकप के लिए दो टीमों से सीधे तौर पर एंट्री ले ली है।
जानकारी के लिए बता दें कि अगले साल टी-20 विश्वकप का आयोजन वेस्टइंडीज में होने वाला है। इसके अलावा कुछ मैच यूएस में भी खेले जाएंगे। एक तरफ जहां वनडे विश्वकप में कुल 10 टीमें हिस्सा लेने वाली हैं, तो वहीं दूसरी तरफ टी-20 विश्वकप में दुनिया की कुल 20 टीमें हिस्सा लेंगी। इन सब बातों को ध्यान में रखते हुए आईसीसी अभी से क्वालीफिकेशन प्रक्रिया को अभी से अंजाम देने में लगी हुई है।
इन दो टीमों ने किया क्वालीफाई
अब खबर आ रही है कि इसके लिए दो टीमों ने पहले ही क्वालीफाई कर लिया है। ये यूरोप रीजन क्वालीफायर से दो टीमों को चुना गया है इसका मतलब हुआ कि साल 2024 में होने वाले टी-20 विश्वकप में इन दोनों ही टीमों को एंट्री मिल गई है। क्वालीफाई होने वाली दो टीमों के नाम स्कॉटलैंड और आयरलैंड है। बीते 27 जुलाई को इन दोनों टीमों ने क्वालीफाई किया। स्कॉटलैंड ने डेनमार्क को 33 रनों से हराकर यहां पर जगह बनाई और दूसरी ओर आयरलैंड ने जर्मनी को हराकर वेस्टइंडीज मे होने वाले विश्वकप में जगह बनाई है।
ये भी पढ़ें: मजे-मजे में वेस्टइंडीज को हराकर टीम इंडिया ने तोड़ा अपना ही रिकॉर्ड
स्पोर्ट्स से जुड़ी अन्य खबरें जैसे, cricket news और football news के लिए हमारी वेबसाइट hindi.sportsdigest.in पर log on करें। इसके अलावा हमें Facebook, Twitter पर फॉलो व YouTube चैनल को सब्सक्राइब करें।