दिलीप ट्रॉफी खेलने को लेकर विराट कोहली का पुराना ट्वीट हुआ वायरल, लोगों ने कहा- “गुड लक किंग”
विराट कोहली का दिलीप ट्रॉफी को लेकर एक पुराना ट्वीट काफी तेजी से वायरल हो रहा है।
An old tweet of Virat Kohli regarding Duleep Trophy is going viral
श्रीलंका दौरा समाप्त होने के बाद भारतीय टीम के खिलाड़ी 43 दिनों के ब्रेक पर हैं। अब उन्हें बांग्लादेश के खिलाफ 2 टेस्ट मैचों की सीरीज घरेलू सरजमीं पर खेलनी है। लेकिन यह खबर आ रही है कि ब्रेक के दौरान सभी टेस्ट क्रिकेट खेलने वाले भारतीय खिलाड़ी दिलीप ट्रॉफी (Duleep Trophy 2024) में खेलते हुए दिख सकते हैं, जिसमें विराट कोहली (Virat Kohli) का भी नाम शामिल है।
इस खबर के बाद से विराट कोहली का X (पहले ट्विटर) पर लिखा एक पुराना ट्वीट काफी तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें वह दिलीप ट्रॉफी के लिए खुद को शुभकामनाएँ देने की बात कह रहे हैं। इस ट्वीट के वायरल होने के बाद उनके फैंस उन्हें शुभकामनाएँ दे रहे हैं। कई फैंस ने उस पुरानी ट्वीट पर रिप्लाई करते हुए “गुड लक किंग” भी लिखा है।
“दिलीप ट्रॉफी के लिए मुझे शुभकामनाएँ दें” – विराट कोहली
विराट कोहली का जो ट्वीट सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, वह 25 जनवरी 2010 को कोहली के X हैंडल से ट्वीट किया गया है, जिसमें उन्होंने लिखा है-
दिलीप ट्रॉफी के लिए मुझे शुभकामनाएँ दें
Wish me luck for Duleep Trophy …..
— Virat Kohli (@imVkohli) January 25, 2010
14 साल बाद एक बार फिर से दिलीप ट्रॉफी खेलेंगे विराट कोहली
14 साल बाद विराट कोहली (Virat Kohli) एक बार फिर से दिलीप ट्रॉफी खेलने के लिए तैयार हैं। उन्होंने आखिरी बार 2010 में नॉर्थ जोन से खेला था और कप्तानी भी की थी। उस टीम में शिखर धवन भी सलामी बल्लेबाज के तौर पर शामिल थे।
हालाँकि, 2024-25 के सीजन में दिलीप ट्रॉफी टूर्नामेंट का फॉर्मेट पूरी तरह से बदल गया है और जोनवाइज टीमों को हटाकर इंडिया A, इंडिया B, इंडिया C और इंडिया D के टीम बनाए गए हैं।
बता दें कि, दिलीप ट्रॉफी 2025 की शुरुआत 05 सितम्बर से होने वाली है, जबकि इसका अंतिम मुकाबला 19 से 24 सितम्बर के बीच खेला जाएगा। इस टूर्नामेंट में भारतीय टीम के कई बड़े खिलाड़ी अलग-अलग टीमों से खेलते हुए नजर आएँगे।
गौरतलब हो कि, गौतम गंभीर (Gautam Gambhir) बतौर टीम इंडिया के हेड कोच पहली बार भारतीय टेस्ट टीम के साथ अपना असाइंमेंट शुरू करने जा रहे हैं, इसीलिए वह चाहते हैं कि सभी खिलाड़ी वर्ल्ड टेस्ट चैम्पियनशिप फाइनल के लिए जरुरी आगामी टेस्ट मैचों से पहले अपनी तैयारियां पूरी करें और मैच फिटनेस हासिल करें।