AUS vs WI: ऑस्ट्रेलिया और वेस्टइंडीज की टीम के बीच इस समय तीन टेस्ट मैचों की सीरीज खेली जा रही है। तभी तो बारबाडोस में तीन टेस्ट मैचों की श्रृंखला के तहत ऑस्ट्रेलिया और वेस्टइंडीज की टीम पहले मैच में एक दूसरे के विरुद्ध खेलने उतरी हैं। इस मैच में टॉस को ऑस्ट्रेलिया की टीम ने जीता।
इसके बाद कप्तान पैट कमिंस ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया। लेकिन उनका पहले बल्लेबाजी करने का फैसला गलत साबित हुआ। इसके चलते हुए अपनी पहली पारी में ऑस्ट्रेलिया की टीम 200 रनों के भीतर ही पवेलियन लौट गई। इसके बाद फिर इन रनों के जवाब में अपनी पहली पारी खेलने आई विंडीज की टीम भी काफी संघर्ष करती हुई दिखाई दी।
180 रनों पर ऑलआउट हुई ऑस्ट्रेलिया :-
इस मैच में टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने आई ऑस्ट्रेलिया टीम की शुरुआत काफी खराब रही। क्यूंकि इस ऑस्ट्रेलियाई टीम ने अपने पहले तीन विकेट केवल 22 रनों के अंदर ही गंवा दिए थे।

इसके बाद ऑस्ट्रेलिया के सलामी बल्लेबाज उस्मान ख्वाजा (47) और ट्रेविस हेड (59) ने अपनी टीम के लिए अच्छी पारियां खेली। इसके बाद भी ऑस्ट्रेलियाई टीम पहली पारी में 56.5 ओवर में 180 रन बनाकर ही सिमट गई। इस बीच वेस्टइंडीज की गेंदबाजी पर नजर डालें तो तेज गेंदबाज जेडन सील्स ने 5 व शमार जोसेफ ने 4 विकेट हासिल किए।
वेस्टइंडीज भी संघर्ष करती हुई दिखी :-
ऑस्ट्रेलिया की टीम को सस्ते में आउट करने के बाद वेस्टइंडीज की टीम पहली पारी में बल्लेबाजी करने आई। लेकिन तब ऑस्ट्रेलियाई गेंदबाजों ने उनपर कहर बरपाना शुरू कर दिया। इसके चलते हुए मेजबान टीम ने अपना पहला विकेट 10 रन के स्कोर पर गंवा दिया। क्यूंकि तब क्रेग ब्रेथवेट 4 रन बनाकर पवेलियन लौट गए। इसके बाद कैरेबियाई टीम के दूसरे सलामी बल्लेबाज जॉन कैम्पबेल भी 7 रनों का योगदान देकर ही आउट हो गए। इन दोनों ही सलामी बल्लेबाजों को लेफ्ट आर्म पेसर मिचेल स्टार्क ने आउट किया।

इसके बाद वेस्टइंडीज की टीम का स्कोर 2 विकेट पर 16 रन हो गया। इसके बाद केसी कार्टी भी 20 रन बनाकर पैट कमिंस की गेंद पर एलेक्स कैरी के हाथों कैच आउट हो गए। इसके बाद कैरेबियाई टीम का चौथा विकेट जोमेल वारिकन के रूप में गिरा। उनको ऑस्ट्रेलिया के तेज गेंदबाज जोश हेजलवुड ने क्लीन बोल्ड कर दिया। इस मैच में हमें ऑस्ट्रेलिया की पेस तिकड़ी का जलवा भी देखने को मिला। इस मैच में अभी तक स्टार्क 2 व कमिंस और हेजलवुड एक-एक विकेट हासिल कर चुके हैं।
इस मैच के पहले दिन गिरे 14 विकेट :-

इस बार बारबाडोस की पिच तेज गेंदबाजों के लिए काफी मददगार साबित हो रही है। इसके चलते हुए यहां पर सभी बल्लेबाजों को काफी कठिनाइयों का सामना करना पड़ रहा है। इसके चलते हुए यहां पर मैच के पहले दिन कुल 14 विकेट गिरे हैं। इनमें ऑस्ट्रेलियाई टीम के 10 व विंडीज के 4 विकेट शामिल हैं। इन सभी विकटों को तेज गेंदबाजों ने लिया है।
स्पोर्ट्स से जुड़ी ताजा खबरों के लिए Sports Digest Hindi के साथ जुड़े रहें और हमें यूट्यूब, फेसबुक, इंस्टाग्राम, और ट्विटर (X) पर भी फॉलो करें।