Ayush Badoni’s Record: गुरुवार 12 अप्रैल 2024 को आईपीएल के 17वें सीजन का 26वां मुकाबला खेला गया। ये मुकाबला दिल्ली कैपिटल्स (DC) और लखनऊ सुपर जाएंट्स (LSG) के बीच खेला गया। इस मैच में दिल्ली कैपिटल्स की टीम ने लखनऊ सुपर जाएंट्स को 6 विकेट से मात दी। मैच से पहले लखनऊ के कप्तान केएल राहुल ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया था। लखनऊ ने 41 रन पर अपने दो अहम विकेट खो दिए और इसके बाद 97 रन पर ही टीम 7 गंवा चुकी थी। इस वक्त लखनऊ की टीम को देखकर लग रहा था कि वो 120 रन तक भी नहीं पहुंच पाएगी। लेकिन इसके बाद युवा बल्लेबाज आयुष बडोनी और अरशद खान ने 20 ओवर तक टीम का स्कोर 167 तक पहुंचा दिया। लखनऊ के लिए सबसे बढ़िया पारी भी आयुष बडोनी ने ही खेली। उन्होंने 35 रनों का सामना करते हुए महत्वपूर्ण 55 रन बनाए। इस पारी के साथ ही 24 साल के युवा बल्लेबाज आयुष ने दिग्गज महेंद्र सिंह धोनी का रिकॉर्ड की बराबरी कर ली।
बडोनी ने धोनी के इस रिकॉर्ड की बराबरी की
आयुष बडोनी को दिल्ली के खिलाफ लखनऊ की टीम ने 7 नंबर पर बल्लेबाजी करने के लिए मैदान पर उतारा। इसके बाद उन्होंने एक छोर से पारी को बखूबी संभाला और रन गति को भी बढ़ाने का काम किया। जैसा कि पहले ही बता चुके हैं कि इस मैच में आयुष ने 55 रनों की शानदार पारी खेली। इसके साथ ही आयुष ने पूर्व भारतीय कप्तान व वर्तमान में चेन्नई सुपर किंग्स के विकेटकीपर बल्लेबाज महेंद्र सिंह धोनी के एक खास रिकॉर्ड की बराबरी कर ली। दरअसल, आईपीएल इतिहास में किसी टीम के लिए 7वें नंबर पर बल्लेबाजी करते हुए धोनी ने 2 बार फिफ्टी प्लस रनों की पारी खेली है। आयुष बडोनी की दिल्ली के खिलाफ खेली गई कल की पारी के बाद वो भी 7वें नंबर पर दो बार पचास रन बनाने वाले बल्लेबाज बन गए है। इस हिसाब से उन्होंने धोनी के इस रिकॉर्ड की बराबरी कर ली। बडोनी ने इससे पहले साल 2023 के आईपीएल में चेन्नई सुपर किंग्स के खिलाफ इसी मैदान पर नबाद 50 रनों की पारी खेली थी। इस मैच में भी वो लखनऊ की टीम के लिए 7वें नंबर पर बल्लेबाजी करने के लिए मैदान पर आए थे।
आंद्रे रसल हैं नंबर वन पर
आईपीएल इतिहास में 7वें नंबर पर बल्लेबाजी करके सबसे ज्यादा अर्धशतक लगाने वाले बल्लेबाजों की लिस्ट में कोलकाता नाइट राइंडर्स के बल्लेबाज आंद्रे रसल नंबर वन की पोजीशन पर हैं। रसल ने अब तक कुल 7 बार इस कारनामे को अंजाम दे दिया है। इसके बाद आयुष बडोनी, पैट कमिंस और महेंद्र सिंह धोनी हैं। इन तीनों खिलाड़ियों ने आईपीएल में 7वें नंबर पर बल्लेबाजी करके दो-दो बार अर्धशतकीय पारी खेली है।
ये भी पढ़ें: पंत ने तोड़ा रोहित और विराट का ये अहम रिकॉर्ड
2 Comments
Pingback: PBKS vs RR: Today's match, know the pitch report and probable playing eleven of Punjab vs Rajasthan match.
Pingback: IPL 2024, CSK vs MI: Chennai Super Kings defeated Mumbai Indians by 20 runs in a thrilling match