Babar Azam: क्या खत्म हो जाएगा बाबर आजम का करियर! लगातार हो रहे हैं फ्लॉप

बाबर आजम लंबे समय से टेस्ट फ़ॉर्मेट में खराब प्रदर्शन कर रहे हैं। रावलपिंडी में बांग्लादेश के खिलाफ पहले टेस्ट की दोनों परियों में वे फ्लॉप रहे थे

Babar Azam: Will Babar Azam’s Career End? Flops Are Happening Continuously

बाबर आजम लंबे समय से टेस्ट फ़ॉर्मेट में खराब प्रदर्शन कर रहे हैं। रावलपिंडी में बांग्लादेश के खिलाफ पहले टेस्ट की दोनों परियों में वे फ्लॉप रहे थे, जिसके लिए उन्हें दूसरे टेस्ट मैच से बाहर होना पड़ सकता है। 

पाकिस्तान क्रिकेट टीम को बांग्लादेश के खिलाफ खेले गये रावलपिंडी टेस्ट में करारी हार का सामना करना पड़ा है। पाकिस्तान के खिलाफ यह बांग्लादेश की पहली जीत है। वहीं इस करारी हार के बाद पाकिस्तान के पूर्व कप्तान बाबर आजम को लेकर आलोचनाएं शुरू हो गई है। बता दें कि बाबर आजम बांग्लादेश के खिलाफ टेस्ट मैच में की दोनों पारियों में फ्लॉप रहे हैं।  

नहीं थम रहा नाकामी का सिलसिला

Babar Azam: Will Babar Azam's Career End? Flops Are Happening Continuously
Babar Azam / Getty Image

बांग्लादेश के खिलाफ पहले टेस्ट मुकाबले में बाबर आजम पहली पारी में बिना अपना खाता खोले आउट हो गए थे। टेस्ट के आखिरी दिन ये जरुरी था कि वे क्रीज पर टिक कर एक लंबी पारी खेलें और पाकिस्तान को टेस्ट ड्रा कराने में मदद करें, लेकिन वह ऐसा करने में विफल रहे।

शून्य पर जीवनदान मिलने के बाद भी वे 50 गेंदों पर सिर्फ 22 रन बनाकर आउट हो गए थे। उनके दोनों पारियों में रन न बनाने के चलते पाकिस्तान को अपने पहले ही टेस्ट मैच में शिकस्त का सामना करना पड़ा। 

लगातार 13 पारियों में फ्लॉप 

Babar Azam: Will Babar Azam's Career End? Flops Are Happening Continuously
Babar Azam / Getty Image

पाकिस्तान के पूर्व कप्तान और दिग्गज बल्लेबाज का खराब फॉर्म अब भी बरकरार है। दरअसल, बाबर बांग्लादेश के खिलाफ दोनों पारियों में रन नही बना सके और ऐसा नही है कि वे केवल इन्ही दो पारियों में रन बनाने में असफल रहे हैं बल्कि उनका पिछला प्रदर्शन देखा जाए तो उन्होंने पिछले 13 पारियों से लगातार फ्लॉप होते आ रहे हैं। इस दौरान उनके बाले से एक भी अर्धशतक नही आया। बाबर अपने पिछले 13 पारियों में 24, 27, 13, 24, 39, 21,14, 1,41,26,23,0,22 रन बनाए हैं। 

टी20 और वनडे के बाद टेस्ट में भी फ्लॉप बाबर आजम  

Babar Azam: Will Babar Azam's Career End? Flops Are Happening Continuously
Babar Azam / Getty Image

अब बाबर आजम के लिए मुसीबत कड़ी हो गई है क्योंकि उनके प्रदर्शन को देखते हुए उन्हें बांग्लादेश के खिलाफ दूसरे टेस्ट मैच से ड्राप करने की मांग की जा रही है। उन्होंने अपने करियर में कुल 52 टेस्ट मैच खेले हैं, इस दौरान उन्होंने 94 पारियों में 9 शतक और 26 अर्धशतक के साथ 45.56 की औसत से 3898 रन बनांए हैं। टी20 और वनडे में लगातार असफलता की वजह से ट्रोल होने वाले बाबर आजम को अब टेस्ट मैच में भी आलोचनाओं का शिकार होना पड़ रहा है।    

यह भी पढ़ें:- PAK vs BAN 1st Test: शान मसूद की एक गलती पड़ गई पाकिस्तान पर भारी, बांग्लादेश ने बनाए कई रिकॉर्ड्स

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More