भारत से हार के बाद बौखलाया बांग्लादेश का हेड कोच, बदतमीजी के चलते हुई बड़ी कार्यवाही

बांग्लादेश के हेड कोच चंडिका हथुरूसिंघे पर BCB ने बड़ी कार्यवाही की है।

Google News Sports Digest Hindi

Bangladesh Head Coach Chandika Hathurusinghe suspended: भारत के खिलाफ दो मैचों की टेस्ट और 3 मैचों की टी20 अन्तर्राष्ट्रीय सीरीज में एकतरफा हार के बाद बांग्लादेश टीम की काफी आलोचना हो रही है। इन आलोचनाओं के बीच, बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड (BCB) ने टीम के हेड कोच चंडिका हथुरूसिंघे (Chandika Hathurusinghe) को बर्खास्त कर दिया है और साथ ही साथ उन्हें कारण बताओ नोटिस भी जारी कर दिया गया है।

गौरतलब हो कि, हाल ही में बांग्लादेश टीम को भारत दौरे पर दोनों सीरीजों में करारी हार का सामना करना पड़ा था। इससे पहले उन्होंने पाकिस्तान को ऐतिहासिक टेस्ट सीरीज 2-0 से हराया था। हालाँकि, भारत दौरे के तुरंत बाद बांग्लादेश के मुख्य कोच चंडिका हथुरूसिंघे (Chandika Hathurusinghe) को BCB ने अनुशासनात्मक आधार पर 48 घंटे के लिए निलंबित कर दिया है।

48 घंटे के बाद तुरंत पद से बर्खास्त होंगे Chandika Hathurusinghe

Bangladesh Head Coach Chandika Hathurusinghe suspended
Bangladesh Head Coach Chandika Hathurusinghe suspended

बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड (BCB) ने हेड कोच चंडिका हथुरूसिंघे (Chandika Hathurusinghe) को 48 घंटे के लिए निलंबित किया गया है और इस अवधि के बाद उन्हें तुरंत उनके पद से बर्खास्त भी कर दिया जाएगा। बोर्ड ने उन्हें कारण बताओ नोटिस भी जारी किया है। उनकी जगह पर वेस्टइंडीज के पूर्व हेड कोच फिल सिमंस अंतरिम हेड कोच के रूप में 2025 चैंपियंस ट्रॉफी तक पद संभालेंगे।

सम्बंधित खबरें

बीसीबी अध्यक्ष फारूक अहमद ने कहा:

हथुरुसिंघे पर दुर्व्यवहार के दो आरोप हैं। पहला आरोप एक खिलाड़ी पर हमला करने का है। दूसरा आरोप यह है कि, उन्होंने बहुत ज़्यादा छुट्टियाँ लीं, जो उनके अनुबंध में बताई गई राशि से कहीं ज़्यादा थीं।

बता दें कि, थुरूसिंघे पिछले साल फरवरी में बांग्लादेश के कोच के रूप में अपने दूसरे कार्यकाल के लिए लौटे थे। इस साल अगस्त में, बोर्ड अध्यक्ष नियुक्त किए जाने के तुरंत बाद फारूक अहमद ने अपनी प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा था कि हथुरूसिंघे को अब बांग्लादेश के हेडकोच के रूप में काम नहीं करना चाहिए।

Bangladesh Head Coach Chandika Hathurusinghe suspended
Bangladesh Head Coach Chandika Hathurusinghe suspended

हथुरूसिंघे के नेतृत्व में बांग्लादेश ने पिछले साल वनडे वर्ल्ड कप और इस साल टी20 वर्ल्ड कप अभियान के दौरान निराशाजनक प्रदर्शन किया। इस कार्यकाल के दौरान उनकी सबसे अच्छी उपलब्धि इस साल पाकिस्तान के खिलाफ बांग्लादेश की 2-0 से टेस्ट सीरीज़ जीत थी । यह पाकिस्तान में उनकी पहली और 15 वर्षों में विदेशी सरजमीं पर पहली टेस्ट सीरीज़ जीत थी। हालाँकि, इसके बाद भारत दौरे पर, वे टेस्ट में 2-0 और टी20 में 3-0 से हार गए, जिसमें तीसरे मैच में रिकॉर्ड हार भी शामिल थी।

Latest Cricket News in HindiLatest Football News in HindiLatest Tennis News in Hindi और सभी Latest Sports News in Hindi के लिए हमारी वेबसाइट Sports Digest Hindi पर विजिट करें। इसके अलावाखेल से सम्बंधित सभी ताजा खबरों पाने के लिए हमें यूट्यूबफेसबुकइंस्टाग्रामऔर ट्विटर (X) पर भी फॉलो करें।

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More