ENG vs PAK: कामरान गुलाम ने डेब्यू मैच में शतक जड़ कर मचा दी तबाही, खतरे में बाबर आजम का टेस्ट करियर
ENG vs PAK: पाकिस्तानी क्रिकेटर कामरान गुलाम ने अपने डेब्यू टेस्ट मैच में शतक जड़कर धमाल मचा दी है।
ENG vs PAK: इंग्लैंड और पाकिस्तान के बीच खेले जा रहे दूसरे टेस्ट मैच के लिए बाबर आजम की खराब फॉर्म के चलते उन्हें पीसीबी (PCB) ने इंग्लैंड के खिलाफ बाकी 2 टेस्ट मैचों से ड्रॉप कर दिया था। उनकी जगह 29 वर्षीय कामरान गुलाम को पाकिस्तान स्क्वाड में शामिल किया गया है।
बाबर की जगह कामरान गुलाम (Kamran Ghulam) को मौका दिया गया और उन्होंने इस मौके का भरपूर फायदा उठाते हुए दूसरे टेस्ट मैच में कमाल का प्रदर्शन किया और डेब्यू टेस्ट मैच में ही शानदार शतकीय पारी खेलकर अपनी मजबूत दावेदारी पेश की है।
खतरे में बाबर आजम का टेस्ट करियर
कामरान के इस प्रदर्शन से बाबर आजम का करियर अब खतरे में नजर आने लगा है। बाबर ने अपनी टीम को काफी निराश किया है और पिछले दो सालों से उनके बल्ले से शतक तो दूर अर्धशतक भी नहीं आया है। ऐसे में कामरान गुलाम ने शतक लगाकर उनके जख्अमों पर नमक डालने का काम किया है। कामरान अगर ऐसा ही प्रदर्शन आने वाले मुकाबलों में भी जारी रखते हैं तो निश्चित ही वह बाबर आजम की जगह ले लेंगे।
ENG vs PAK: PCB के निर्णय पर खरा उतरे कामरान गुलाम
इंग्लैंड और पाकिस्तान के बीच तीन टेस्ट मैचों की सीरीज के दूसरे मुकाबले में ख़राब फॉर्म से गुजर रहे बाबर आजम की जगह कामरान गुलाम को मौका दिया गया। पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड का यह फैसला उनके पक्ष में रहा और कामरान ने डेब्यू टेस्ट मैच में ही शतक ठोककर PCB के निर्णय को सही साबित कर दिया। अब बाबर का टेस्ट करियर भी खतरे में दिख रहा है और मीडिया सूत्रों से खबर आई है कि बाबर आजम अपने प्रदर्शन से काफी नाराज हैं और आने वाले समय में वो टेस्ट फॉर्मेट से संन्यास की घोषणा भी कर सकते हैं।
ENG vs PAK: कामरान गुलाम ने डेब्यू मैच में शतक जड़कर मचाई धूम
मुल्तान में खेले जा रहे इस मैच में पाकिस्तान ने टॉस जीतकर पहले बैटिंग चुनी थी। कामरान गुलाम (Kamran Ghulam) तब बैटिंग करने आए जब पारी के 10वें ओवर में कप्तान शान मसूद महज 3 रन बनाकर आउट हो गए थे। अपने डेब्यू मैच में ही शतक ठोककर खलबली मचा दी है। कामरान ने अपने डेब्यू मैच में 193 गेंदों में शतक पूरा किया। इस दौरान उनके बल्ले से 9 चौके और 1 छक्के निकले।
कामरान गुलाम (Kamran Ghulam) की डेब्यू मैच में शानदार शतकीय पारी से बाबर आजम के करियर पर खतरा मडराने लगा है। बता दें कि बाबर ने टेस्ट क्रिकेट में दिसंबर 2022 के बाद कोई फिफ्टी तक नहीं लगाई है। उन्होंने न्यूजीलैंड के खिलाफ 2 साल पहले दिसंबर महीने में 161 रन की पारी खेली थी। उसके बाद 2 सालों के भीतर उनका टेस्ट क्रिकेट में सर्वोच्च स्कोर महज मात्र 41 रनों का है।
फर्स्ट-क्लास करियर के आंकड़े हैं शानदार
अपने इंटरनेशनल डेब्यू से पहले कामरान गुलाम (Kamran Ghulam) अपने फर्स्ट-क्लास करियर में बहुत शानदार प्रदर्शन करते आए हैं। उन्होंने 59 फर्स्ट-क्लास मैचों में 4,377 रन बनाए हैं, जिनमें 16 शतक और 20 फिफ्टी भी शामिल हैं। बताते चलें कि कामरान बाएं हाथ के स्पिन गेंदबाज भी हैं।
उन्होंने अब तक अपने फर्स्ट-क्लास करियर में अब तक 28 विकेट चटकाए हैं। अब देखना दिलचस्प होगा कि, पाकिस्तान टीम के कप्तान शान मसूद, उनसे इंग्लैंड के खिलाफ भी गेंदबाजी करवाते हैं या नहीं। Latest Cricket News in Hindi, Latest Football News in Hindi, Latest Tennis News in Hindi और सभी Latest Sports News in Hindi के लिए हमारी वेबसाइट Sports Digest Hindi पर विजिट करें। इसके अलावा, खेल से सम्बंधित सभी ताजा खबरों पाने के लिए हमें यूट्यूब, फेसबुक, इंस्टाग्राम, और ट्विटर (X) पर भी फॉलो करें।