इस आईपीएल में हर मैच के बाद आंकड़े बदल रहे हैं। इस दौरान टीम की रैंकिंग व खिलाड़ियों की बल्लेबाजी व गेंदबाजी में रैंकिंग बदलती हुई देखने को मिल रही है। यही कारण है कि खिलाड़ी भी एक दूसरे से आगे निकलने की होड़ में लगे हुए हैं। अगर बात करें इस साल सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज की उसमें विराट कोहली सबसे आगे हैं। हांलाकि अब रोहित शर्मा ने शतक लगाकर कोहली को चुनौती और अपनी भी दावेदारी पेश कर दी है।
IPL 2024 में कोहली के सबसे ज्यादा रन
इस साल के आईपीएल सीजन में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज विराट कोहली हैं। उन्होंने 6 मैच खेलकर कुल 319 रन बनाए हैं। इस दौरान कोहली के बल्ले से एक शतक और दो अर्धशतक लगाए हैं। इसके बाद दूसरे नंबर पर रास्थान रॉयल्स के युवा हरफनमौला खिलाड़ी रियान पराग है। पराग ने 6 मैचों में 284 रन बना लिए हैं। इस दौरान उन्होंने तीन अर्धशतक लगाए हैं। इसके बाद एक और राजस्थान के बल्लेबाज संजू सैमसन का नंबर आताहै। उन्होंने 6 मैचों में कुल 264 रन बनाए हैं। संजू सैमसन ने आईपीएल 2024 में अबतक कुल तीन अर्धशतक लगाए हैं।
रोहित शर्मा पहुंचे चौथे नंबर पर
14 अप्रैल के दिन मुंबई और चेन्नई के बीच मैच में रोहित शर्मा ने ताबड़तोड़ शतक लगाया। इसके बाद वो आईपीएल 2024 में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाजों की लिस्ट में टॉप 5 में आ चुके हैं। इसके अलावा वो सीधे चौथे नंबर पर आ चुके हैं। जिसके बाद गिल पांचवे स्थान पर पहुंच गए हैं। उन्होंने 6 मैच खेलकर 255 रन बनाने का काम किया है।
चहल के नाम सबसे ज्यादा विकेट
आईपीएल 2024 में सबसे ज्यादा विकेट लेने के मामले में युजवेंद्र चहल टॉप 1 पर हैं। उन्होंने 6 मैचों में कुल 11 विकेट लिए हैं। इसके बाद दूसरे नंबर पर जसप्रीत बुमराह हैं। बुमराह ने अब तक 6 मैच में कुल 10 विकेट अपने नाम किए हैं। तीसरे नंबर पर मुस्तफिजुर रहमान हैं। उन्होंने 5 मैच में कुल 10 विकेट अपने नाम किए हैं।
ये भी पढ़ें: आज का मैच, जानिए आरसीबी बनाम एसआरएच मैच की पिच रिपोर्ट
1 Comment
Pingback: IPL 2024 Will Maxwell play against SRH, this big update came from the team