इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) 2024 का समापन हो चुका है। इस साल कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) ने इसके खिताब को अपने नाम किया। ऐसे में अब सबसे ज्यादा चर्चा उनके कप्तान श्रेयस अय्यर की हो रही है। बता दें कि अय्यर को इस साल बीसीसीआई के द्वारा जारी किए गए सालाना कॉन्ट्रेक्ट में शामिल नहीं किया गया था। ऐसे में कई क्रिकेट फैंस हैरान थे। ये बात साफ थी बीसीसीआई ने श्रेयस अय्यर को बाहर का रास्ता दिखा दिया था। इसके बाद जब टी20 वर्ल्ड कप 2024 के भारतीय टीम का ऐलान किया गया तो इसमें भी श्रेयस अय्यर का नाम शामिल नहीं था। अब इन सब के बाद श्रेयस अय्यर की कप्तानी में केकेआर ने आईपीएल 2024 की ट्रॉफी को अपने नाम कर लिया है। एक हिसाब से ये बीसीसीआई को श्रेयस अय्यर का जवाब भी था।
फरवरी में हुआ था ऐलान
बता दें कि इस साल के सेंट्रल कॉन्ट्रेक्ट का ऐलान फरवरी महीने में किया था। इस दौरान भारत के दो खिलाड़ी श्रेयस अय्यर और ईशान किशन का नाम शामिल नहीं था। हांलाकि इससे पहले ये दोनों खिलाड़ी भारत के लिए तीनों फॉर्मेट खेलते थे। लेकिन इस बार इन्हें जगह नहीं दी गई है। इसके बाद सोशल मीडिया में बहुत प्रकार की बातें की गई। कहा तो ये भी जाने लगा कि क्या है कि अय्यर बीमारी का बहाना देकर टीम से बाहर हो गए। खैर इस बात की सच्चाई को तो अय्यरी ही भली भांति समझते होंगे।
Taking you everywhere I go 🏆 pic.twitter.com/Jh7RWinsig
— Shreyas Iyer (@ShreyasIyer15) May 27, 2024
श्रेयस ने दिखाया दम
श्रेयस अय्यर ने टीम इंडिया के स्क्वॉड में शामिल न होने के बाद आईपीएल 2024 में सबको करारा जवाब दे दिया है। हांलाकि इस सीजन में अय्यर के बल्ले से कुछ एक ही बड़ी पारियां निकली, लेकिन अधिकांश मौके पर उन्होंने जिम्मेदारी के साथ बल्लेबाजी की। इसके अलावा उन्होंने कप्तान के तौर पर शानदार निर्णय लिया। ये ही कारण रहा कि केकेआर की टीम तीसरी बार आईपीएल की ट्रॉफी को जीतने में कामयाब रही।
ये भी पढ़ें: कोलकाता बोला- करोबो, लोड़बो और जीतबो, 10 साल बाद रचा इतिहास, किया IPL 2024 की ट्रॉफी पर कब्जा
1 Comment
Pingback: These are the 4 important characters who will get the trophy for KKR in IPL 2024