Bilal Khan: इस समय क्रिकेट की दुनिया में भले ही भारत और पाकिस्तान जैसी बड़ी टीमों का राज चल रहा है। लेकि समय बीतने के साथ – साथ अब छोटी – छोटी टीमों के खिलाड़ी भी अब बड़े – बड़े कारनामे कर रहे है। क्रिकेट रिकॉर्ड लिस्ट में हम जब भी नजर डालेंगे तो देखेंगे कि बड़ी – बड़ी टीमों के खिलाड़ियों का यहां पर एक तरफ़ा राज चलता है। लेकिन अब जैसे – जैसे समय बीता है तो पिछले दो-तीन सालों में माहौल थोड़ा बदल गया है।

Bilal Khan अब छोटी – छोटी टीमों के खिलाड़ी भी इस रिकॉर्ड की लिस्ट में ऊपर आने लगे है। वहीं इन छोटी टीमों के खिलाडियों में कुछ के नाम तो विश्व रिकॉर्ड भी दर्ज है। अब इस लिस्ट में ओमान के क्रिकेट खिलाड़ी बिलाल खान को ही आप देख लीजिए। उन्होंने अब वनडे क्रिकेट में सबसे तेज 100 विकेट लेने का कारनामा भी कर दिखाया है।
Bilal Khan अब उन्होंने वनडे में 100 विकेट लेने वाले दुनिया के सबसे तेज गेंदबाज बनकर इतिहास रच दिया। बिलाल खान का जन्म पाकिस्तान के पेशावर में हुआ था। तभी तो पेशावर में जन्मे 37 साल के बाएं हाथ के मध्यम गति के गेंदबाज ने डंडी में ओमान और नामीबिया के बीच खेले गए ICC पुरुष क्रिकेट विश्व कप लीग 2 मैच के दौरान इस उपलब्धि को हासिल किया था।

Bilal Khan इस मुकाबले में खेलते हुए बिलाल खान ने अपने 10 ओवर के स्पेल में 50 रन देकर तीन बल्लेबाजों को आउट किया। इस मुकाबले में लिए इन तीन विकेटों की मदद से उन्होंने 49 वनडे में अपने विकेटों की संख्या 101 तक पहुंचा दी है। वहीं अब वह पाकिस्तानी पेसर शाहीन शाह अफरीदी के 51 वनडे में 100 बल्लेबाजों को आउट करने के विश्व रिकॉर्ड से आगे निकल गए हैं। यह आंकड़ा केवल तेज गेंदबाजी का है। लेकिन अब ओमान जैसी छोटी टीम के खिलाड़ी का इस तरह से विश्व क्रिकेट पर इस तरह की बड़ी – बड़ी उपलब्धि हासिल करते हुए देखा जा रहा है।
Bilal Khan वनडे में सबसे तेज 100 विकेट लेने वाले तेज गेंदबाज :-
बिलाल खान (ओमान): 49
शाहीन शाह अफरीदी (पाकिस्तान): 51
मिशेल स्टार्क (ऑस्ट्रेलिया): 52
शेन बॉन्ड (न्यूजीलैंड): 54
मुस्तफिजुर रहमान (बांग्लादेश): 54
Bilal Khan एक साल भी नहीं टिक सका शाहीन अफरीदी का विश्व रिकॉर्ड :-
Bilal Khan पाकिस्तान के तेज गेंदबाज शाहीन शाह अफरीदी ने 31 अक्टूबर को कोलकाता में पाकिस्तान और बांग्लादेश के बीच खेले गए वनडे विश्व कप 2023 मैच के दौरान यह उपलब्धि हासिल की थी। लेकिन वनडे में सबसे तेज 100 बल्लेबाजों को आउट करने का रिकॉर्ड नेपाल के स्पिनर संदीप लामिछाने के नाम है।

Bilal Khan जिन्होंने अपने 42वें मैच में ही यह उपलब्धि हासिल कर ली थी। उनके बाद अफगानिस्तान के स्टार राशिद खान हैं जिन्होंने 100 विकेट के लिए 44 वनडे ही खेले थे। ओमान के गेंदबाज बिलाल खान अब इस सूचि में तीसरे स्थान पर आ गए है। उनके बाद शाहीन शाह अफरीदी (51 वनडे) और ऑस्ट्रेलियाई तेज गेंदबाज मिशेल स्टार्क (52 वनडे) का नंबर आता है। वहीं बिलाल खान अपने देश के पहले गेंदबाज है जिन्होंने वनडे में 100 या उससे ज्यादा विकेट लिए हैं। 49 वनडे में 101 विकेट के अलावा भी बिलाल ने 79 टी20 मैचों में 110 विकेट भी लिए है।
Bilal Khan कौन हैं बिलाल खान, जो कभी पाकिस्तान से मस्कट नौकरी करने गए थे :-
बिलाल खान पाकिस्तानी मूल के क्रिकेटर हैं। वह साल 2015 से ओमान की राष्ट्रीय क्रिकेट टीम के लिए खेल रहे हैं।बिलाल खान बाएं हाथ के तेज गेंदबाज हैं। उन्होंने 2016 और 2021 ICC पुरुष T20 विश्व कप में ओमान का प्रतिनिधित्व किया था।

Bilal Khan बिलाल खान का जन्म पाकिस्तान के पेशावर में हुआ था। बिलाल साल 2011 में मस्कट में काम करने के लिए ओमान चले गए। पाकिस्तान में बिलाल खान ने 2007 से 2009 तक पेशावर के लिए प्रथम श्रेणी क्रिकेट खेला। वहीं इसके अलावा न्होंने 2024 बांग्लादेश प्रीमियर लीग में चटगांव चैलेंजर्स का प्रतिनिधित्व किया था। वहां उन्होंने 13 मैचों में 15 विकेट लिए थे और टूर्नामेंट में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाजों में से एक बन गए।
Bilal Khan इंटरनेशनल किकेट में एंट्री से दहला दिया था :-
Bilal Khan बिलाल खान ने साल 2015 में ओमान के लिए खेलने की योग्यता प्राप्त की। बिलाल खान ने 21 नवंबर 2015 को हॉन्गकॉन्ग के खिलाफ ओमान के लिए अपना टी 20 अंतरराष्ट्रीय डेब्यू किया। इस बार वह 7 बल्लेबाजों को आउट करने के साथ ही इस सीरीज में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज थे। वहीं जनवरी 2018 में बिलाल खान को ICC विश्व क्रिकेट लीग डिवीजन दो टूर्नामेंट के लिए ओमान की टीम में नामित किया गया था। वहीं बिलाल खान ने 8 फरवरी 2018 को ओमान के लिए अपनी लिस्ट ए क्रिकेट की शुरुआत की थी।
ये भी पढ़ें: बड़े मैच से पहले अर्जेंटीना फुटबॉल टीम के साथ लूटपाट से मची सनसनी, लाखों के सामान उड़ा ले गए चोर