Border Gavaskar series: बॉर्डर गावस्कर सीरीज में भारत के लिए काफी अहम होंगे ये 3 खिलाड़ी, ऑस्ट्रेलिया में है इनका बेहतरीन रिकॉर्ड
Border Gavaskar series: 5 टेस्ट मैचों की बॉर्डर गावस्कर सीरीज खेलने के लिए भारतीय क्रिकेट टीम ऑस्ट्रेलिया निकल चुकी है। वहीं इस बार टेस्ट सीरीज में भारत के लिए ये 3 खिलाड़ी बेहद अहम साबित हो सकते हैं।
Border Gavaskar series: 5 टेस्ट मैचों की बॉर्डर गावस्कर सीरीज (Border Gavaskar series) खेलने के लिए भारतीय क्रिकेट टीम ऑस्ट्रेलिया निकल चुकी है। वहीं इस बार टेस्ट सीरीज में भारत के लिए ये 3 खिलाड़ी बेहद अहम साबित हो सकते हैं। वहीं भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच 5 टेस्ट मैचों की बॉर्डर गावस्कर सीरीज (Border Gavaskar series) की शुरूआत 22 नवंबर से होने वाली है। इसके अलावा इस सीरीज का अंतिम मुकाबला 3 जनवरी से खेला जाएगा।
वहीं भारतीय टीम के लिए यह सीरीज काफी अहम और चुनौतीपूर्ण है। क्यूंकि इस सीरीज में जीत कर ही भारतीय टीम WTC 2025 के फाइनल का टिकट हासिल कर सकती है। इसके अलावा ऑस्ट्रेलिया की टीम को ऑस्ट्रेलिया में टेस्ट सीरीज हराना काफी चुनौतीपूर्ण काम है। लेकिन इससे पहले भी भारतीय टीम (Border Gavaskar series) ऐसा कारनामा कर चुकी है। तभी तो इस बार भी वह ऐसा कर सकती है। वहीं इस टेस्ट सीरीज में भारत के लिए ये तीन खिलाड़ी काफी अहम हो सकते हैं।
Border Gavaskar series विराट कोहली :-
इस समय विराट कोहली विदेशी धरती पर भारतीय बल्लेबाजी की रीढ़ हैं। क्यूंकि विराट कोहली के बिना ऑस्ट्रेलिया में (Border Gavaskar series) जीतना भारत के लिए बेहद मुश्किल है। वहीं इस भारतीय दिग्गज खिलाड़ी विराट कोहली का ऑस्ट्रेलिया में अच्छा प्रदर्शन रहा है।
तभी तो एक बार फिर से विराट कोहली से उसी तरह के प्रदर्शन की उम्मीद है। तभी भारत की जीत संभव है। इसके अलावा विराट कोहली ने ऑस्ट्रेलिया में 13 टेस्ट की 25 पारियों में 6 शतक और 4 अर्धशतक लगाते हुए कुल 1352 रन बनाए हैं।
ऋषभ पंत :-
भारत के स्टार विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत भी ऑस्ट्रेलिया सीरीज (Border Gavaskar series) में भारत के लिए बेहद अहम खिलाड़ी हैं। क्यूंकि टेस्ट मैचों में भारत के इस स्टार खिलाड़ी का प्रदर्शन देश और विदेश में काफी अच्छा रहा है। इसके अलावा अभी हाल ही में हुई बांग्लादेश और न्यूजीलैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज में भी उनका प्रदर्शन काफी अच्छा रहा था। इसके अलावा पंत ने ऑस्ट्रेलिया में (Border Gavaskar series) भी खेलते हुए साहसिक प्रदर्शन किया है।
क्यूंकि साल 2020-21 में भी ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ भारत की जीत में उनका बड़ा योगदान रहा था। तभी तो इस स्टार खिलाडी पर एक बार फिर से अच्छा प्रदर्शन करने और अपनी टीम को जीत दिलाने की जिम्मेदारी होगी। इसके अलावा ऋषभ पंत ऑस्ट्रेलिया में 7 मैचों की 12 पारियों में 1 शतक और 2 अर्धशतक लगाते हुए 624 रन बना चुके हैं। वहीं इस दौरान उनका सर्वोच्च स्कोर नाबाद रहते हुए 159 रन रहा है।
जसप्रीत बुमराह :-
इस मौजूदा समय में जसप्रीत बुमराह दुनिया के सर्वश्रेष्ठ तेज गेंदबाज हैं। इसके अलावा ऑस्ट्रेलिया की मौजूदा कंडीशन भी उनको सूट करने वाली है। क्यूंकि यह भारतीय स्टार तेज गेंदबाज अपनी पेस, बाउंस, यॉर्कर और वेरिएशन का अच्छी तरह से इस्तेमाल करते हुए सीरीज में ऑस्ट्रेलिया के लिए (Border Gavaskar series) बड़ा खतरा हो सकते हैं।
वहीं इसके अलावा अगर इस बार भारतीय टीम इस टेस्ट सीरीज (Border Gavaskar series) में जीत हासिल करती है तो उनका काफी अहम रोल हो सकता है। तभी तो इस पूरी टेस्ट सीरीज में भारतीय क्रिकेट टीम को अपने इस स्टार तेज गेंदबाज बुमराह से काफी उम्मीदें हैं। वहीं जसप्रीत बुमराह ने ऑस्ट्रेलिया में खेलते हुए 7 मैच में कुल 32 विकेट भी हासिल किए है।
Latest Cricket News in Hindi, Latest Football News in Hindi, Latest Tennis News in Hindi और सभी Latest Sports News in Hindi के लिए हमारी वेबसाइट Sports Digest Hindi पर विजिट करें। इसके अलावा, खेल से सम्बंधित सभी ताजा खबरों पाने के लिए हमें यूट्यूब, फेसबुक, इंस्टाग्राम, और ट्विटर (X) पर भी फॉलो करें।