ICC Champions Trophy 2025: आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के लिए भारतीय टीम पाकिस्तान नहीं गई तो पीसीबी उठा सकती है ये बड़ा कदम

ICC Champions Trophy 2025: आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी 2025 को लेकर इस समय पाकिस्तान क्रिके बोर्ड, भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड ऑफ़ इंडिया और आईसीसी आमने सामने हैं। एक खबर के अनुसार पीसीबी जल्द इस मुद्दे पर बड़ा और जोखिम भरा कदम उठा सकता है।

Google News Sports Digest Hindi

ICC Champions Trophy 2025: आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी 2025 को लेकर इस समय पाकिस्तान क्रिके बोर्ड, भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड ऑफ़ इंडिया और आईसीसी आमने सामने हैं। क्यूंकि आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी 2025 (ICC Champions Trophy 2025) का आधिकारिक आयोजक पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड ही है। इस बार भी 8 टॉप टीमों के बीच यह मेगा इवेंट फरवरी-मार्च में खेला जाने वाला है।

india and pakistan cricket team
image source vis getty images

इसके लिए पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड इस टूर्नामेंट (ICC Champions Trophy 2025) की जोरशोर से तैयारी करने में लगा हुआ है। इसके लिए वहां पर स्टेडियम निर्माण का कार्य चल रहा है। इसके अलावा अब बीसीसीआई के पाकिस्तान नहीं जाने वाले बयान ने पीसीबी को मझधार में अटका दिया है। इसी बीच अब पाकिस्तान का बोर्ड कोई बड़ा कदम उठा सकता है।

ICC Champions Trophy 2025 के लिए पाकिस्तान नहीं जाएगी टीम इंडिया :-

अब भारतीय क्रिकेट बोर्ड ने आईसीसी को सूचना दे दी है कि इस आगामी चैंपियंस ट्रॉफी (ICC Champions Trophy 2025) के लिए भारतीय टीम पाकिस्तान नहीं जाएगी। क्यूंकि बीसीसीआई ने अब इसके पीछे भारत सरकार का आदेश न मिलना बताया है।

rohit and babar
image source vis getty images

वहीं अब आईसीसी ने बीसीसीआई के इस फैसले को पीसीबी तक पहुंचा दिया है। जिसके बाद अब पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड में हड़कंप मचा हुआ है। क्यूंकि अभी तक पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड यही मानकर बैठा था कि भारतीय टीम इसको (ICC Champions Trophy 2025) खेलने के लिए पाकिस्तान जरूर आएगी।

सम्बंधित खबरें

बीसीसीआई ने रखी है यह मांग :-

india and pakistan cricket team
image source vis getty images

भारतीय क्रिकेट टीम ने चैंपियंस ट्रॉफी (ICC Champions Trophy 2025) में अपने मैचों को पाकिस्तान की जगह किसी दूसरे देश में कराने की मांग की है। अब इसका मतलब साफ है कि बीसीसीआई इसके लिए एक बार फिर से हाईब्रिड मॉडल की मांग कर रहा है। वहीं अब भारत के मैचों के आयोजन के लिए यूएई और श्रीलंका 2 वेन्यू के रुप में उभरे हैं। इसके लिए यूएई नंबर एक पर चल रहा है। वहीं अब पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड हाईब्रिड मॉडल को स्वीकार करने के लिए बिल्कुल भी तैयार नहीं है।

पाकिस्तान उठा सकता है यह कदम :-

अब जैसे ही भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड द्वारा हाईब्रिड मॉडल की मांग की गई है तो इसी बीच पीसीबी ने आईसीसी को बड़ी धमकी दी है। इसके अलावा एक अखबार की न्यूज़ के अनुसार अगर आईसीसी ने बीसीसीआई की मांग मानते हुए चैंपियंस ट्रॉफी (ICC Champions Trophy 2025) को हाईब्रिड मॉडल में आयोजित करने का दबाव बनाया तो पीसीबी इस (ICC Champions Trophy 2025) टूर्नामेंट से खुद को अलग कर लेगी। क्यूंकि यह एक बहुत बड़ी खबर है।

india and pakistan cricket team
image source vis getty images

इसके अलावा अगर ऐसा हुआ तो क्रिकेट की दुनिया के लिए बेहद हैरानी भरा होने वाला है। वहीं इससे पहले भी बीसीसीआई की वजह से साल 2023 में पाकिस्तान में आयोजित होने वाला एशिया कप भी हाईब्रिड मॉडल में आयोजित हुआ था। लेकिन इसके अलावा इस बार पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड झुकने के लिए बिल्कुल भी तैयार नहीं है।

Latest Cricket News in HindiLatest Football News in HindiLatest Tennis News in Hindi और सभी Latest Sports News in Hindi के लिए हमारी वेबसाइट Sports Digest Hindi पर विजिट करें। इसके अलावा, खेल से सम्बंधित सभी ताजा खबरों पाने के लिए हमें यूट्यूबफेसबुकइंस्टाग्राम, और ट्विटर (X) पर भी फॉलो करें।

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More