Babar Azam: बाबर आजम का ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टी-20 क्रिकेट में कैसा रहा है प्रदर्शन, जानिए उनके आंकड़े
Babar Azam: ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट टीम और पाकिस्तान क्रिकेट टीम के बीच 3 मैचों की टी-20 सीरीज का आगाज 14 नवंबर से होने वाला है। वहीं इससे पहले वनडे सीरीज में पाकिस्तान के स्टार बल्लेबाज बाबर आजम अपने पुराने रंग में नजर आए थे।
Babar Azam: ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट टीम और पाकिस्तान क्रिकेट टीम के बीच 3 मैचों की टी-20 सीरीज का आगाज 14 नवंबर से होने वाला है। वहीं इससे पहले वनडे सीरीज में पाकिस्तान के स्टार बल्लेबाज बाबर आजम (Babar Azam) अपने पुराने रंग में नजर आए थे। लेकिन इस दौरान उनको (Babar Azam) बल्लेबाजी करने के ज्यादा मौके नहीं मिले थे। लेकिन जितने भी समय वो खेले काफी अच्छी लय में दिखे थे। तभी तो आइए ऐसे में ऑस्ट्रेलिया की क्रिकेट टीम के खिलाफ टी-20 क्रिकेट में कैसे है बाबर आजम के आंकड़े जानते है।
ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ कैसे हैं Babar Azam के आंकड़े :-
ऑस्ट्रेलिया की धरती पर बाबर आजम (Babar Azam) ने 10 टी-20 अंतरराष्ट्रीय मुकाबले खेले हैं। इन मुकाबलों में खेलते हुए उनकी 10 पारियों में 26.55 की औसत से 239 रन भी बनाए है। इस दौरान खेलते हुए उनके बल्ले से 3 अर्धशतक भी आए है। वहीं उनका सर्वश्रेष्ठ स्कोर 59* रन रहा है।
इसके अलावा उन्होंने ऑस्ट्रेलिया में 110.64 की खराब स्ट्राइक रेट से बल्लेबाजी की है। वहीं साल 2022 का टी-20 विश्व कप ऑस्ट्रेलिया में ही खेला गया था। तब बाबर आजम (Babar Azam) ही पाकिस्तान की टीम के कप्तान थे। वहीं तब खेलते हुए पाकिस्तान की टीम ने अपना फाइनल तक का सफर तय किया था।
साल 2024 में कैसे रहे हैं बाबर के आंकड़े :-
साल 2024 में बाबर आजम (Babar Azam) ने 19 टी-20 अंतरराष्ट्रीय मुकाबले खेले हैं। इन मुकाबलों में खेलते हुए उन्होंने 18 पारियों में 1 बार नाबाद रहते हुए 38.82 की औसत से 660 रन बनाए हैं। वहीं इस दौरान उनका स्ट्राइक रेट 132.79 का रहा है।
इस दौरान खेलते हुए उनके बल्ले से 6 अर्धशतक निकले हैं। इसके अलावा इस समय खेलते हुए उनका सर्वश्रेष्ठ स्कोर 75 रन रहा है। वहीं साल 2023 में बाबर आजम (Babar Azam) ने 5 मैच की 4 पारियों में 43.33 की औसत और 146.06 की स्ट्राइक रेट से 130 रन बनाए थे।
बाबर का टी-20 अंतरराष्ट्रीय करियर :-
पूर्व पाकिस्तान टीम के कप्तान बाबर आजम (Babar Azam) ने अपना पहला टी-20 अंतरराष्ट्रीय मुकाबला साल 2016 में इंग्लैंड क्रिकेट टीम के खिलाफ खेला था। अभी तक उन्होंने कुल 123 मैच खेले हैं। वहीं इन मुकाबलों में खेलते हुए उन्होंने 116 पारियों में 15 बार नाबाद रहते हुए 4,145 रन बनाए हैं।
इसके अलावा इस दौरान खेलते हुए उनकी औसत 41.03 की रही है और उन्होंने 129.08 की स्ट्राइक रेट से बल्लेबाजी भी की है। वहीं इस दौरान खेलते हुए उनके(Babar Azam) बल्ले से 3 शतक और 36 अर्धशतक निकले हैं। इस दौरान खेलते हुए उनका सर्वश्रेष्ठ स्कोर 122 रन रहा है।
Latest Cricket News in Hindi, Latest Football News in Hindi, Latest Tennis News in Hindi और सभी Latest Sports News in Hindi के लिए हमारी वेबसाइट Sports Digest Hindi पर विजिट करें। इसके अलावा, खेल से सम्बंधित सभी ताजा खबरों पाने के लिए हमें यूट्यूब, फेसबुक, इंस्टाग्राम, और ट्विटर (X) पर भी फॉलो करें।