Border-Gavaskar Trophy: बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी 2024-25 से पहले जानिए एडिलेड, ओवल की पिच रिपोर्ट और मौसम का हाल
Border-Gavaskar Trophy: भारतीय क्रिकेट टीम और ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट टीम के बीच बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी 2024-25 का दूसरा मुकाबला एडिलेड के ओवल में खेला जाने वाला है।
Border-Gavaskar Trophy: भारतीय क्रिकेट टीम और ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट टीम के बीच बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी 2024-25 (Border-Gavaskar Trophy) का दूसरा मुकाबला एडिलेड के ओवल में खेला जाने वाला है। इसके अलावा यह मुकाबला पिंक बॉल से खेला जाने वाला है। वहीं इस मुकाबले में भारतीय कप्तान रोहित शर्मा और शुभमन गिल टेस्ट में खेलते हुए नजर आ सकते हैं। इसके अलावा ऑस्ट्रेलिया की टीम को बड़ा झटका लगा है। क्यूंकि इसके तेज गेंदबाज जोश हेजलवुड होने की वजह से बाहर हो गए हैं। आइए इससे पहले एक नजर डाल लेते है पिच रिपोर्ट, मौसम का हाल और अन्य आंकड़ों पर।
Border-Gavaskar Trophy कैसी होगी यहां की पिच :-
इस बीच एडिलेड के पिच के क्यूरेटर डेमियन हॉफ ने बताया है कि इस विकेट को बैलेंस बनाने की कोशिश की गई है। तभी तो यहां पर 6 मिलीमीटर घास होगी जिससे गेंदबाज को उछाल और गति मिलेगी। इसके अलावा यहां पर खेलते हुए सभी बल्लेबाज और स्पिनर भी अपने प्रदर्शन से सभी को प्रभावित कर सकते हैं।
तभी तो यहां पर टॉस की काफी भूमिका होने वाली है। क्यूंकि जो भी कप्तान यहां पर टॉस को जीतेगा वह पहले गेंदबाजी करना ही पसंद करेगा। इसके अलावा पिछली बार जब भारतीय टीम ने इस मैदान पर टेस्ट मैच खेला था तो वह 3 दिन में ही खत्म हो गया था।
एडिलेड के ओवल मैदान के बारे में अन्य जानकारी :-
एडिलेड के ओवल मैदान का निर्माण साल 1873 में हुआ था। इसके अलावा इस मैदान पर लगभग 50,000 दर्शक मुकाबला देख सकते हैं। इसके अलावा यह वही मैदान है जहां साल 2020-21 के बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी (Border-Gavaskar Trophy) में भारतीय टीम सिर्फ 36 रन पर ऑलआउट हो गई थी।
तब वह मुकाबला भी पिंक बॉल से ही खेला गया था। वहीं तब इस मुकाबले को ऑस्ट्रेलिया की टीम ने 8 विकेट से जीत लिया था। इसके अलावा उस मुकाबले में मिली हार के बावजूद वह सीरीज भारतीय टीम ने अपने नाम की थी।
एडिलेड में दोनों टीमों के आंकड़े :-
ऑस्ट्रेलिया की क्रिकेट टीम ने यहां पर (Border-Gavaskar Trophy) अपना पहला मुकाबला साल 1884 में खेला था। तब से लेकर अब तक उसने यहां पर कुल 82 मुकाबले खेले है। इन खेले गए 82 मुकाबलों में ऑस्ट्रेलिया ने 45 में जीत दर्ज की है। जबकि उनको 18 मुकाबलों में हार का सामना करना पड़ा है। इसके अलावा (Border-Gavaskar Trophy) यहां पर सबसे ज्यादा (1,743) रन रिकी पोटिंग ने बनाए हैं। जबकि नाथन लियोन ने यहां पर सबसे ज्यादा 63 विकेट लिए है। इसके अलावा भारतीय टीम ने यहां पर अपना पहला मुकाबला साल 1948 में खेला था।
इसके अलावा तब से लेकर अभी तक उसने यहां पर कुल 13 मुकाबले खेले है। इन (Border-Gavaskar Trophy) मुकाबलों में खेलते हुए भारतीय टीम ने सिर्फ 2 मुकाबले ही जीते है। जबकि 8 मुकाबलों में भारतीय टीम को हार का सामना करना पड़ा है। इसके अलावा भातीय दिग्गज विराट कोहली ने यहां पर सबसे ज्यादा 509 रन बनाए हैं। जबकि पूर्व भारतीय टीम के कप्तान कपिल देव ने यहां पर खेलते हुए सबसे ज्यादा 19 विकेट लिए है।
कैसा रहेगा एडिलेड का मौसम :-
एडिलेड के ओवल मैदान पर होने वाले (Border-Gavaskar Trophy) टेस्ट मैच में पहले दिन बारिश की संभावना है। तभी तो एक्यूवेदर के मुताबिक इसके बाद आने वाले 3 दिन में बादल पूरी तरह से साफ रहेंगे। वहीं फिर मुकाबले के आखिरी दिन बारिश होने की 20 प्रतिशत संभावना है।
इसके अलावा यहां पर मैच के दौरान अधिकतम तापमान 31 डिग्री और न्यूनतम तापमान 15 डिग्री तक रहेगा। इसके अलावा यहां पर आंधी तूफान के कारण भी खेल में बाधा आ सकती है। वहीं इसके अलावा (Border-Gavaskar Trophy) ऑस्ट्रेलिया की टीम ने यहां पर कुल 7 पिंक बॉल टेस्ट मैच खेले हैं। इन सभी मुकाबलों में कंगारू टीम को जीत मिली है।
Latest Cricket News in Hindi, Latest Football News in Hindi, Latest Tennis News in Hindi और सभी Latest Sports News in Hindi के लिए हमारी वेबसाइट Sports Digest Hindi पर विजिट करें। इसके अलावा, खेल से सम्बंधित सभी ताजा खबरों पाने के लिए हमें यूट्यूब, फेसबुक, इंस्टाग्राम, और ट्विटर (X) पर भी फॉलो करें।