Border-Gavaskar Trophy: बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी 2024-25 से पहले जानिए एडिलेड, ओवल की पिच रिपोर्ट और मौसम का हाल

Border-Gavaskar Trophy: भारतीय क्रिकेट टीम और ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट टीम के बीच बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी 2024-25 का दूसरा मुकाबला एडिलेड के ओवल में खेला जाने वाला है।

Google News Sports Digest Hindi

Border-Gavaskar Trophy: भारतीय क्रिकेट टीम और ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट टीम के बीच बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी 2024-25 (Border-Gavaskar Trophy) का दूसरा मुकाबला एडिलेड के ओवल में खेला जाने वाला है। इसके अलावा यह मुकाबला पिंक बॉल से खेला जाने वाला है। वहीं इस मुकाबले में भारतीय कप्तान रोहित शर्मा और शुभमन गिल टेस्ट में खेलते हुए नजर आ सकते हैं। इसके अलावा ऑस्ट्रेलिया की टीम को बड़ा झटका लगा है। क्यूंकि इसके तेज गेंदबाज जोश हेजलवुड होने की वजह से बाहर हो गए हैं। आइए इससे पहले एक नजर डाल लेते है पिच रिपोर्ट, मौसम का हाल और अन्य आंकड़ों पर।

Border-Gavaskar Trophy कैसी होगी यहां की पिच :-

इस बीच एडिलेड के पिच के क्यूरेटर डेमियन हॉफ ने बताया है कि इस विकेट को बैलेंस बनाने की कोशिश की गई है। तभी तो यहां पर 6 मिलीमीटर घास होगी जिससे गेंदबाज को उछाल और गति मिलेगी। इसके अलावा यहां पर खेलते हुए सभी बल्लेबाज और स्पिनर भी अपने प्रदर्शन से सभी को प्रभावित कर सकते हैं।

India and Australia: Pink Ball Test Match Will Be Held Between India and Australia Soon, Indian team Has Always Been Invincible
India and Australia: Pink Ball Test Match Will Be Held Between India and Australia Soon, Indian team Has Always Been Invincible

तभी तो यहां पर टॉस की काफी भूमिका होने वाली है। क्यूंकि जो भी कप्तान यहां पर टॉस को जीतेगा वह पहले गेंदबाजी करना ही पसंद करेगा। इसके अलावा पिछली बार जब भारतीय टीम ने इस मैदान पर टेस्ट मैच खेला था तो वह 3 दिन में ही खत्म हो गया था।

एडिलेड के ओवल मैदान के बारे में अन्य जानकारी :-

एडिलेड के ओवल मैदान का निर्माण साल 1873 में हुआ था। इसके अलावा इस मैदान पर लगभग 50,000 दर्शक मुकाबला देख सकते हैं। इसके अलावा यह वही मैदान है जहां साल 2020-21 के बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी (Border-Gavaskar Trophy) में भारतीय टीम सिर्फ 36 रन पर ऑलआउट हो गई थी।

India and Australia: Pink Ball Test Match Will Be Held Between India and Australia Soon, Indian team Has Always Been Invincible
India and Australia: Pink Ball Test Match Will Be Held Between India and Australia Soon, Indian team Has Always Been Invincible
सम्बंधित खबरें

तब वह मुकाबला भी पिंक बॉल से ही खेला गया था। वहीं तब इस मुकाबले को ऑस्ट्रेलिया की टीम ने 8 विकेट से जीत लिया था। इसके अलावा उस मुकाबले में मिली हार के बावजूद वह सीरीज भारतीय टीम ने अपने नाम की थी।

एडिलेड में दोनों टीमों के आंकड़े :-

ऑस्ट्रेलिया की क्रिकेट टीम ने यहां पर (Border-Gavaskar Trophy) अपना पहला मुकाबला साल 1884 में खेला था। तब से लेकर अब तक उसने यहां पर कुल 82 मुकाबले खेले है। इन खेले गए 82 मुकाबलों में ऑस्ट्रेलिया ने 45 में जीत दर्ज की है। जबकि उनको 18 मुकाबलों में हार का सामना करना पड़ा है। इसके अलावा (Border-Gavaskar Trophy) यहां पर सबसे ज्यादा (1,743) रन रिकी पोटिंग ने बनाए हैं। जबकि नाथन लियोन ने यहां पर सबसे ज्यादा 63 विकेट लिए है। इसके अलावा भारतीय टीम ने यहां पर अपना पहला मुकाबला साल 1948 में खेला था।

Indian batsmen: टेस्ट क्रिकेट में किन भारतीय बल्लेबाजों ने अपने पहले शतक को दोहरे शतक में किया था तब्दील, जानिए
image source via getty images

इसके अलावा तब से लेकर अभी तक उसने यहां पर कुल 13 मुकाबले खेले है। इन (Border-Gavaskar Trophy) मुकाबलों में खेलते हुए भारतीय टीम ने सिर्फ 2 मुकाबले ही जीते है। जबकि 8 मुकाबलों में भारतीय टीम को हार का सामना करना पड़ा है। इसके अलावा भातीय दिग्गज विराट कोहली ने यहां पर सबसे ज्यादा 509 रन बनाए हैं। जबकि पूर्व भारतीय टीम के कप्तान कपिल देव ने यहां पर खेलते हुए सबसे ज्यादा 19 विकेट लिए है।

कैसा रहेगा एडिलेड का मौसम :-

एडिलेड के ओवल मैदान पर होने वाले (Border-Gavaskar Trophy) टेस्ट मैच में पहले दिन बारिश की संभावना है। तभी तो एक्यूवेदर के मुताबिक इसके बाद आने वाले 3 दिन में बादल पूरी तरह से साफ रहेंगे। वहीं फिर मुकाबले के आखिरी दिन बारिश होने की 20 प्रतिशत संभावना है।

Test cricket: टेस्ट क्रिकेट के इतिहास में रनों के लिहाज से मिली सबसे बड़ी जीत कौन सी है, जानिए
image source via getty images

इसके अलावा यहां पर मैच के दौरान अधिकतम तापमान 31 डिग्री और न्यूनतम तापमान 15 डिग्री तक रहेगा। इसके अलावा यहां पर आंधी तूफान के कारण भी खेल में बाधा आ सकती है। वहीं इसके अलावा (Border-Gavaskar Trophy) ऑस्ट्रेलिया की टीम ने यहां पर कुल 7 पिंक बॉल टेस्ट मैच खेले हैं। इन सभी मुकाबलों में कंगारू टीम को जीत मिली है।

Latest Cricket News in HindiLatest Football News in HindiLatest Tennis News in Hindi और सभी Latest Sports News in Hindi के लिए हमारी वेबसाइट Sports Digest Hindi पर विजिट करें। इसके अलावा, खेल से सम्बंधित सभी ताजा खबरों पाने के लिए हमें यूट्यूबफेसबुकइंस्टाग्राम, और ट्विटर (X) पर भी फॉलो करें।

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More