Buchi Babu tournament: आज से बुची बाबू क्रिकेट टूर्नामेंट (Buchi Babu tournament)का आगाज हो रहा है। इस बार इस टूर्नामेंट में भारतीय टी 20 टीम के कप्तान सूर्यकुमार यादव और भारतीय क्रिकेट टीम के बल्लेबाज श्रेयस अय्यर भी खेलते हुए दिखाई देने वाले है। इस बार ये दोनों भारतीय सीनियर खिलाड़ी मुंबई की टीम का हिस्सा होंगे। वहीं इस बार इस टूर्नामेंट में मुंबई की टीम की कप्तानी युवा विकेटकीपर बल्लेबाज सरफराज खान के हाथों में होगी।
इस टूर्नामेंट में खेल कर सूर्यकुमार यादव और श्रेयस अय्यर भारतीय टेस्ट टीम में अपनी दावेदारी मजबूत करने के इरादे से उतरने वाले है। इस बार इस बुची बाबू क्रिकेट टूर्नामेंट (Buchi Babu tournament) में शानदार प्रदर्शन करके ये दोनों भारतीय खिलाडी चाहेंगे कि उनको भारतीय टेस्ट टीम में चुन लिया जाए। आज से शुरू हो रहे इस टूर्नामेंट में मुंबई और TNCA XI की टीमें आमने-सामने होंगी। इस बार सूर्यकुमार यादव और श्रेयस अय्यर मुंबई की जर्सी में दिखाई देंगे।
Buchi Babu tournament इस टूर्नामेंट में दोनों दिग्गजों के खेलने का इरादा क्या है :-
सूर्यकुमार यादव अभी टी20 फॉर्मेट में भारतीय टीम के कप्तान है। उन्होंने इस फॉर्मेट में खेलते हुए काफी प्रभावित भी किया है। इसके अलावा उनको टेस्ट के फॉर्मेट में अभी तक कोई खास सफलता नहीं मिली है। वहीं अगर इस बार सूर्यकुमार यादव इस बुची बाबू क्रिकेट टूर्नामेंट में शानदार प्रदर्शन करते है तो इस बार उनकी भारतीय टेस्ट टीम में वापसी हो सकती है।
उनके अलावा भारतीय टीम के एक और दिग्गज खिलाड़ी श्रेयस अय्यर भी इस समय अपनी खराब फॉर्म से जूझ रहे है। वहीं इसके अलावा उनका टेस्ट करियर भी अब तक काफी निराशाजनक रहा है। तभी तो इस टूर्नामेंट में खेल कर वह चाहेंगे कि दिलीप ट्रॉफी से पहले ही वह अपनी खराब फॉर्म से उबर आएं। क्यूंकि इस बार श्रेयस अय्यर की कप्तानी में कोलकाता नाइट राइडर्स ने आईपीएल 2024 का खिताब भी जीता था। लेकिन तब भी यह बल्लेबाज लगातार अपनी खराब फॉर्म से जूझ रहा है।
Buchi Babu tournament सूर्यकुमार यादव पर होगी सभी की नजर :-
अभी हाल ही में सूर्यकुमार यादव को भारतीय टी20 टीम का कप्तान बनाया गया था। इस बार सूर्यकुमार यादव की कप्तानी में ही भारतीय टीम ने श्रीलंका की टीम को 3-0 से हराया था। अभी तक सूर्यकुमार यादव का टी20 और वनडे करियर शानदार रहा है। लेकिन तब भी वह टेस्ट फॉर्मेट में अपनी जगह पक्की नहीं कर पाए है। अब इस बुची बाबू क्रिकेट टूर्नामेंट अच्छा प्रदर्शन करते हुए वह चाहेंगे कि भारतीय चयनकर्ताओं का ध्यान अपनी तरफ खींचे। इस बार यह देखना काफी दिलचस्प होगा कि इस टूर्नामेंट में सूर्यकुमार यादव का प्रदर्शन कैसा रहने वाला है।
Buchi Babu tournament 5 सितंबर से शुरू होगी दलीप ट्रॉफी :-
इस बार दलीप ट्रॉफी 2024 की शुरुआत पांच सितंबर से हो रही है। क्यूंकि सूर्यकुमार यादव ने अपना आखिरी प्रथम श्रेणी मुकाबला पिछले साल दलीप ट्राफी में ही खेला था। उस समय खेलते हुए उन्होंने अपनी 4 पारियों में केवल 71 रन ही बनाए थे। वहीं इसके अलावा सरफराज खान ने इसी साल इंग्लैंड के विरुद्ध टेस्ट क्रिकेट में अपना डेब्यू किया था। उस समय खेलते हुए उन्होंने अपनी पांच पारियों में 50 की औसत से 200 रन बनाए थे जिसमें उन्होंने तीन अर्धशतक भी लगाए थे।
ये भी पढ़ें: BCCI सचिव जय शाह ने किया ऐलान, जूनियर क्रिकेट के साथ इन क्रिकेटर्स को भी मिलेगा POTM