बीते सोमवार को टीम इंडिया ने रोहित शर्मा की कप्तानी में नेपाल को 10 विकेट से शिकस्त दे दी। इस जीत के साथ ही भारतीय टीम ने एशिया कप 2023 के सुपर 4 में भी प्रवेश कर लिया है। इससे पहले वाले मुकाबले में भारतीय टीम का पाकिस्तान के साथ मुकाबला था, जो कि बारिश के चलते रद्द हो गया। इसके बाद इन दोनों टीमों को 1-1 अंक मिला था। इसके बाद नेपाल के साथ मिली जीत ने भारतीय टीम को सुपर 4 में पहुंचा दिया। इस मुकाबले को भारतीय टीम ने एकतरफा जीता। नेपाल की टीम एक भी भारतीय बल्लेबाज को आउट करने में नाकमयाब रही। इस मैच को रोहित शर्मा और शुभमन गिल आखिरी तक ले गए और जब तब भारतीय टीम को जीत के मुहाने पर ला कर खड़ा ना कर दिया तब तक ये दोनों बल्लेबाज मैदान पर डटे रहे।
इस जीत के बाद अब रोहित शर्मा टीम इंडिया के अकेले ऐसे कप्तान की लिस्ट में शामिल हो गए हैं, जिन्होंने दो बार 10 विकेट रहते अपनी टीम को जीत दिलाई हो। हांलाकि ये नौवी बार है कि जब भारतीय टीम ने 10 विकेट रहते विरोधी टीम को हराया हो लेकिन रोहित शर्मा भारत के लिए एकलौते ऐसे कप्तान बन गए हैं, जिन्होंने दो बार टीम इंडिया को 10 विकेट से जीत दिलाई हो।

इस मैच में भारतीय टीम ने पड़ोसी देश नेपाल के खिलाफ एक बड़ी जीत दर्ज की। इस मुकाबले में नेपाल ने पहले बल्लेबाजी करते हुए भारतीय टीम के सामने 10 विकेट खोकर 230 रन बनाए, लेकिन बारिश ने कुछ देर के लिए मैच में खलल डाली। जिसका नतीज ये हुआ कि भारतीय टीम को 23 ओवर में 145 रनों का टारगेट मिला। इसके जवाब में भारतीय टीम ने रोहित शर्मा और शुभमन गिल के रूप में 10 विकेट रहते जीत दर्ज कर ली। एक तरफ जहां कप्तान रोहित शर्मा ने 59 गेंदों में 6 चौकों और 5 छक्कों की मदद से कुल नाबाद 74 रन बनाए। वहीं, दूसरी तरफ युवा बल्लेबाज शुभमन गिल ने 62 गेंदों का सामना करते हुए 8 चौकों और एक छक्के की मदद से कुल 67 रन बनाए।
ये भी पढ़ें: विश्वकप 2023 के लिए टीम इंडिया का ऐलान, कुछ ऐसा है टीम इंडिया का स्क्वॉड
स्पोर्ट्स से जुड़ी अन्य खबरें जैसे, cricket news और football news के लिए हमारी वेबसाइट hindi.sportsdigest.in पर log on करें। इसके अलावा हमें Facebook, Twitter पर फॉलो व YouTube चैनल को सब्सक्राइब करें।
1 Comment
Pingback: Big blow to South Africa amid World Cup squad announcement, this player will retire