Champions Trophy 2025, Pakistan vs Bangladesh: चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में गुरुवार, 27 फरवरी को पाकिस्तान और बांग्लादेश के बीच मैच खेला जाने वाला है। इन दोनों के बीच यह टूर्नामेंट का 9वां मुकाबला होगा। यह मुकाबला रावलपिंडी स्टेडियम में जाएगा। वहीं इस मैच को हारने वाली टीम को करोड़ो रुपये का नुकसान हो सकता है।

इस बार चैपियंस ट्रॉफी की मेजबानी करने वाला पाकिस्तान अपने ही घर में केवल 5 दिन में हारकर बाहर हो गया है। क्यूंकि बीती 19 फरवरी को कराची में हुए ओपिनिंग मैच में न्यूजीलैंड टीम ने पाकिस्तान को 60 रनों से हरा दिया था। इसके बाद भारतीय टीम ने पाकिस्तान को दुबई में 6 विकेट से पटखनी दी थी। वहीं अब इस ग्रुप ए में अन्य टीम बाग्लादेश भी टूर्नामेंट से हारकर बाहर हो गई है।

बांग्लादेश की टीम को पहले मैच में भारतीय टीम ने 6 विकेट से हराया था। इसके बाद फिर उनको न्यूजीलैंड की टीम ने अगले मैच में 5 विकेट से हरा दिया था। तभी तो अब पाकिस्तान और बांग्लादेश की टीमें चैंपियंस ट्रॉफी से बाहर हो चुकी हैं। लेकिन इन दोनों के बीच आज खेला जाने वाला यह अंतिम मैच भी काफी अहम माना जा रहा है। क्यूंकि यह मुकाबला सिर्फ सम्मान की लड़ाई नहीं है, बल्कि इसमें पाकिस्तान हारी तो उसको करोड़ों रुपये का नुकसान होने का खतरा भी है
मैच हारने पर होगा पाकिस्तान को बड़ा नुकसान :-
पाकिस्तान और बांग्लादेश की टीमें आज 27 फरवरी को रावलपिंडी में आमने-सामने होंगी। ये दोनों टीमें पहले ही टूर्नामेंट से बाहर हो चुकी हैं। लेकिन इस मैच का नतीजा तय करेगा कि पाकिस्तान की टीम किस स्थान पर रहने वाली है। तभी तो इस मैच में पाकिस्तान के करोड़ों रुपये दांव पर लगे होंगे। क्यूंकि अगर बांग्लादेश की टीम पाकिस्तान को मैच हरा देती है तो वह ग्रुप ए में तीसरे नंबर पर रहेगी।

इसके चलते हुए पाकिस्तान की टीम चौथे नंबर पर ही रहेगी। यह टीम अब भी इसी नंबर पर है। लेकिन अगर वह बांग्लादेश को हरा देता है तो उसे 5वें या 6वें स्थान पर रहकर 3.04 करोड़ रुपये मिलेंगे। अगर वह यह मैच हार जाता है तो उसे 7वें या 8वें स्थान पर रहकर सिर्फ 1.22 करोड़ रुपये ही मिलेंगे। तभी तो अगर पाकिस्तान की टीम इस मैच को हार जाती है तो उसे लगभग 1.8 करोड़ रुपये का सीधा नुकसान होगा
ICC ने की चैंपियंस ट्रॉफी पुरस्कार राशि में बढ़ोत्तरी :-

आईसीसी के इस मेगा टूर्नामेंट में सभी टीमों को उनके प्रदर्शन के आधार पर इनामी राशि दी जाती है। लेकिन इस बार आईसीसी ने चैंपियंस ट्रॉफी की ईनामी राशि में 53 फीसदी की बढ़ोत्तरी की है। इसके चलते हुए विजेता टीम को मिलने वाली राशि लगभग 20 करोड़ रुपये पहुंच गई है। आइए जानते हैं इसकी पूरी जानकारी।
विजेता टीम को 19.46 करोड़ रुपये
उपविजेता टीम को 9.73 करोड़ रुपये
सेमीफाइनलिस्ट टीम को 4.86 करोड़ रुपये
5वें और 6वें स्थान की टीम को 3.04 करोड़ रुपये
7वें और 8वें स्थान की टीम को 1.22 करोड़ रुपये
हारने से पाकिस्तान की होगी बड़ी बेइज्जती :-
इस मेगा टूर्नामेंट में पहले ही भारत और न्यूजीलैंड की टीम से हारने के बाद पाकिस्तान की टीम काफी आलोचनाओं का सामना करना पड़ रहा है। क्यूंकि इस टूर्नामेंट की मेजबानी भी वही कर रहा है। इसलिए अपने ही घर में हारकर टूर्नामेंट से बाहर होने के चलते पहले ही उसकी साख पर बट्टा लग चुका है। साल 2009 में दक्षिण अफ्रीका के बाद 16 सालों में पाकिस्तान ही पहली टीम बनी है, जो मेजबान होते हुए भी टूर्नामेंट से बाहर हुआ है।

अगर इस मैच में पाकिस्तान की टीम बांग्लादेश से भी हारता है तो यह उसके लिए सिर्फ आर्थिक नुकसान नहीं बल्कि प्रतिष्ठा पर भी सवालिया निशान लगने वाली बात हो जाएगी। तभी तो अब ऐसे में पाकिस्तान के लिए यह मुकाबला केवल आर्थिक नहीं बल्कि उसके मान-सम्मान की लड़ाई भी है। आज उसे न केवल अपनी क्रिकेट की प्रतिष्ठा बचानी होगी बल्कि इस मैच को जीतकर आर्थिक नुकसान और अपनी बेज्जती को भी कम करना होगा।
Latest Cricket News in Hindi, Latest Football News in Hindi, Latest Tennis News in Hindi और सभी Latest Sports News in Hindi के लिए हमारी वेबसाइट Sports Digest Hindi पर विजिट करें। इसके अलावा, खेल से सम्बंधित सभी ताजा खबरों पाने के लिए हमें यूट्यूब, फेसबुक, इंस्टाग्राम, और ट्विटर (X) पर भी फॉलो करें।