Pakistan vs Bangladesh Match Preview: चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में गुरुवार, 27 फरवरी को पाकिस्तान और बांग्लादेश के बीच मैच खेला जाने वाला है। इन दोनों के बीच यह टूर्नामेंट का 9वां मुकाबला होगा। इस मैच का रिजल्ट वैसे तो कोई मायने नहीं रखता है। क्यूंकि ये दोनों ही टीमें इस टूर्नामेंट से बाहर हो चुकी हैं। लेकिन फिर भी कप्तान मोहम्मद रिजवान और नजमुल हुसैन शांतो अपने इस आखिरी मैच में अपना बेस्ट देकर टूर्नामेंट से सम्मानपूर्वक विदाई लेना चाहेगा।
कैसी रहेगी रावलपिंडी की पिच :-
इस मैदान की पिच को बल्लेबाजी के लिए अनुकूल माना जाता है। लेकिन फिर भी यहां आज बांग्लादेश-पाकिस्तान के मैच में मौसम में बदलाब देखा जाने वाला है। क्यूंकि यहां पर पिछले कुछ समय से बारिश हो रही है।

अभी यहां पर पिच ढकी हुई है। अब ऐसे में पिच में मॉश्चर आ गया होगा। जब पिच पर से कवर्स हटेंगे, तो तेज गेंदबाजों को यहां काफी मदद मिल सकती है। तभी तो अब ऐसे में सभी बल्लेबाजों को सतर्क रहना पड़ेगा। जिसके चलते हुए सभी गेंदबाज वैरिएशन का इस्तेमाल करते हुए आराम से विकेट ले सकते हैं।
मौसम का हाल :-
आज पाकिस्तान और बांग्लादेश के बीच मुकाबला रावलपिंडी में खेला जाने वाला है। यहां पर पिछले कुछ वक्त से मौसम खराब है। जिसके चलते हुए इस मैदान पर खेला जाने वाला पिछला मैच बारिश में धुल गया था।

तभी तो अब इस पाकिस्तान-बांग्लादेश मैच पर भी बारिश का साया मंडरा रहा है। अगर वेदर फॉरकास्ट पर गौर किया जाए तो 27 फरवरी को रावलपिंडी में 88% बारिश का अनुमान है। इसके चलते हुए आज भी इस मैच के बारिश में धुलने के पूरे चांस है।
मैच प्रिडिक्शन :-

पाकिस्तान क्रिकेट टीम और बांग्लादेश क्रिकेट टीम के बीच अभी तक कुल 39 वनडे मैच खेले गए हैं। इनमें से 34 मैच में पाकिस्तान की टीम को जीत मिली है। जबकि केवल 5 मैचों में बांग्लादेश टीम ने जीत दर्ज की है। अब यदि हेड टू हेड रिकॉर्ड की बात की जाए तो यह मैच भी हमें पाकिस्तान के पक्ष में दिख रहा है। तभी तो इस मैच में भी मेजबान टीम का पलड़ा काफी भारी दिख रहा है।
पाकिस्तान और बांग्लादेश की संभावित प्लेइंग-11 इस प्रकार है :-
पाकिस्तान की संभावित प्लेइंग-11 : इमाम-उल-हक, बाबर आजम, सऊद शकील, मोहम्मद रिजवान (विकेटकीपर/कप्तान), सलमान आगा, फहीम अशरफ, खुशदिल शाह, शाहीन अफरीदी, नसीम शाह, हारिस रऊफ और अबरार अहमद.
बांग्लादेश की संभावित प्लेइंग-11 : तंजीद हसन, नजमुल हुसैन शान्तो (कप्तान), मेहदी हसन मिराज, तौहीद हृदोय, मुश्फिकुर रहीम (विकेटकीपर), मेहदी हसन मिर्ज, जेकर अली, रिशाद हुसैन, तस्कीन अहमद, नाहिद राणा और मुस्तफिजुर रहमान.
Latest Cricket News in Hindi, Latest Football News in Hindi, Latest Tennis News in Hindi और सभी Latest Sports News in Hindi के लिए हमारी वेबसाइट Sports Digest Hindi पर विजिट करें। इसके अलावा, खेल से सम्बंधित सभी ताजा खबरों पाने के लिए हमें यूट्यूब, फेसबुक, इंस्टाग्राम, और ट्विटर (X) पर भी फॉलो करें।