Champions Trophy: आगामी चैंपियंस ट्रॉफी 2025 की शुरुआत 19 फरवरी से होने वाली है। इस टूर्नामेंट (Champions Trophy) में भारतीय टीम अपना पहला मैच 20 फरवरी को बांग्लादेश क्रिकेट टीम के खिलाफ खेलने वाली है। भारतीय टीम की अगुवाई रोहित शर्मा करने वाले हैं। यह टीम अपने सभी मैच दुबई में खेलने वाली है। इसके अलावा भारतीय टीम 2 बार इस टूर्नामेंट (Champions Trophy) को जीतने में भी सफल रही है। इनमें से एक बार यह टीम इसकी संयुक्त विजेता रही थी। चलिए जानते हैं कि इस टूर्नामेंट में सबसे बड़ी पारी खेलने वाले भारतीय बल्लेबाजों के बारें में।
Champions Trophy सचिन तेंदुलकर और सौरव गांगुली :-
भारतीय क्रिकेट टीम के दो पूर्व दिग्गज बल्लेबाज सचिन तेंदुलकर और सौरव गांगुली इस सूची (Champions Trophy) में पहले नंबर पर आते हैं। भारतीय दिग्गज सचिन तेंदुलकर ने साल 1998 में ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट टीम के खिलाफ 128 गेंदों का सामना करते हुए 141 रन की शानदार पारी खेली थी।

उस समय (Champions Trophy) उनके बल्ले से 13 चौके और 3 छक्के भी हमें देखने को मिले थे। इसके अलावा एक अन्य पूर्व भारतीय दिग्गज सौरव गांगुली ने भी साल 2000 की चैंपियंस ट्रॉफी में दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ खेलते हुए 142 गेंदों पर नाबाद 141 रन बनाए थे। तब उनकी पारी में 11 चौके और 6 छक्के भी आए थे।
वीरेंद्र सहवाग :-

भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व दिग्गज सलामी बल्लेबाज वीरेंद्र सहवाग इस मामले में दूसरे नंबर पर आते हैं। इस पूर्व दिग्गज ने साल 2002 की चैंपियंस ट्रॉफी (Champions Trophy) में इंग्लैंड क्रिकेट टीम के खिलाफ खेलते हुए 104 गेंदों का सामना करते हुए कुल 126 रन बनाए थे। इस दौरान उनके बल्ले से हमें 21 चौके और 1 छक्का भी देखने को मिला था। इस मैच में उनकी स्ट्राइक रेट 121.15 की रही थी। इस मैच को भारतीय टीम ने 8 विकेट से जीत लिया था।
शिखर धवन :-

भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व सलामी बल्लेबाज शिखर धवन इस सूची (Champions Trophy) में तीसरे स्थान पर आते हैं। साल 2017 की चैंपियंस ट्रॉफी (Champions Trophy) में उन्होंने श्रीलंका क्रिकेट टीम के खिलाफ 128 गेंदों का सामना करते हुए कुल 125 रनों की पारी खेली थी। इस बीच में उनके बल्ले से 15 चौके और 1 छक्का भी देखने को मिला था। इस दौरान उनकी स्ट्राइक रेट 97.65 की रही थी। उनकी इस शानदार पारी के बावजूद भी भारतीय टीम इस मैच को 7 विकेट से हार गई थी।
रोहित शर्मा :-
भारतीय क्रिकेट टीम के वनडे और टेस्ट कप्तान रोहित शर्मा इस मामले (Champions Trophy) में चौथे नंबर पर आते हैं। साल 2017 की चैंपियंस ट्रॉफी (Champions Trophy) में उन्होंने बांग्लादेश क्रिकेट टीम के खिलाफ 129 गेंदों का सामना करते हुए नाबाद 123 रन बनाए थे।

तब हमें उनके बल्ले से 15 चौके और 1 छक्का भी देखने को मिला था। इस मैच में उनकी स्ट्राइक रेट 95.34 की रही थी। वहीं तब इस मैच में भारतीय टीम को 9 विकेट से जीत भी मिली थी। टीम इंडिया ने अपना एक विकेट खोकर ही 265 रनों के इस लक्ष्य को आसानी से हासिल कर लिया था।
Latest Cricket News in Hindi, Latest Football News in Hindi, Latest Tennis News in Hindi और सभी Latest Sports News in Hindi के लिए हमारी वेबसाइट Sports Digest Hindi पर विजिट करें। इसके अलावा, खेल से सम्बंधित सभी ताजा खबरों पाने के लिए हमें यूट्यूब, फेसबुक, इंस्टाग्राम, और ट्विटर (X) पर भी फॉलो करें।