Jasprit bumrah: चैंपियंस ट्रॉफी से बाहर हो सकते हैं जसप्रीत बुमराह, जानें कितनी गंभीर है उनकी चोट

Jasprit bumrah: भारतीय क्रिकेट टीम को इस बार ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ बॉर्डर-गावस्कर सीरीज में 1-3 से हार का सामना करना पड़ा है।

Google News Sports Digest Hindi

Jasprit bumrah: भारतीय क्रिकेट टीम को इस बार ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ बॉर्डर-गावस्कर सीरीज में 1-3 से हार का सामना करना पड़ा है। भारतीय स्टार तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह (Jasprit bumrah) इस बार प्लेयर आफ द सीरीज रहे है। लेकिन इस सीरीज में खेलते हुए वह (Jasprit bumrah) चोटिल हो गए है। उनका चैंपियंस ट्रॉफी से पहले चोटिल होना भारतीय टीम के लिए काफी टेंशन लेने वाली बात है।

Jasprit Bumrah
image source via getty images

अभी हाल ही में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खेली गई 5 टेस्ट मैचों की बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी में भारत को करारी हार का सामना करना पड़ा है। भारतीय क्रिकेट टीम को सिडनी टेस्ट में मिली हार के बाद सीरीज को गंवाना पड़ा है। इसके अलावा भारतीय टीम को 10 साल बाद बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी में हार का सामना करना पड़ा है। इस पूरी सीरीज में तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह (Jasprit bumrah) भारतीय टीम के लिए वन मैन आर्मी बने हुए थे।

Jasprit Bumrah
image source via getty images

लेकिन सिडनी में खेले गए पांचवें टेस्ट में बुमराह चोटिल हो गए थे। तभी तो वह ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ दूसरी पारी में गेंदबाजी करने के लिए नहीं आए थे। सिडनी टेस्ट के तीसरे दिन अपनी बैक दर्द की वजह से वह (Jasprit bumrah) मैदान से बाहर चले गए थे। इसके बाद वह मैच के चौथे दिन ऑस्ट्रेलिया की दूसरी पारी में गेंदबाजी के लिए नहीं उतरे थे।

Jasprit Bumrah
image source via getty images

तभी तो अब ऐसे में भारतीय टीम की टेंशन काफी बढ़ती हुई दिखाई दे रही है। क्यूंकि अगले महीने फरवरी में चैंपियंस ट्रॉफी 2025 की शुरुआत होने वाली है। वहीं 20 फरवरी से चैंपियंस ट्रॉफी में भारतीय टीम अपने अभियान की शुरुआत करने वाली है। अब ऐसे में उनका (Jasprit bumrah) चोटिल होना भारतीय टीम के लिए काफी मुश्किलें पैदा कर सकता है।

सम्बंधित खबरें

Jasprit bumrah ने दिया अपनी फिटनेस पर अपडेट :-

ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट टीम के खिलाफ बॉर्डर गावस्कर सीरीज गंवाने के बाद जसप्रीत बुमराह (Jasprit bumrah) ने कहा है कि, “हमारी टीम की यह हार काफी निराश करने वाली है। वहीं कभी-कभी आपको अपनी बॉडी को रिस्पेक्ट देनी पड़ती है। हर समय आप अपने शरीर से नहीं लड़ सकते है।

Jasprit Bumrah (BGT 2024-25)
image source via getty images

यह मेरे लिए काफी निराशाजनक है, शायद सीरीज के सबसे अहम विकेट को मैंने मिस कर दिया है। सिडनी टेस्ट की पहली पारी में अपने दूसरे स्पैल के दौरान मुझे थोड़ा अनकंफर्टेबल फील हुआ था।” तभी तो अब टीम इंडिया और भारतीय फैंस दुआ करेंगे कि बुमराह की चोट ज्यादा गंभीर न हो और वो जल्द मैदान पर दिखाई दें।

बुमराह ने जीता मैन ऑफ द सीरीज अवॉर्ड :-

बॉर्डर-गावस्कर सीरीज 2024-25 में भारतीय तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह (Jasprit bumrah) ने कुल 5 मुकाबले खेले। इन मुकाबलों में खेलते हुए उन्होंने 13 के औसत से कुल 32 विकेट लिए।

AUS Vs IND: This player, not Rohit and Bumrah, will take charge of the team for the series against Australia
image source via getty images

वहीं इस दौरान खेलते हुए उन्होंने 2 बार फोर विकेट हॉल और 3 बार फाइव विकेट हॉल लेने का कारनामा किया है। इसके अलावा इस सीरीज में जसप्रीत बुमराह सबसे अधिक विकेट लेने वाले गेंदबाज रहे है। तभी तो इस बार उनको प्लेयर ऑफ द मैच के अवॉर्ड से नवाजा गया है।

Latest Cricket News in HindiLatest Football News in HindiLatest Tennis News in Hindi और सभी Latest Sports News in Hindi के लिए हमारी वेबसाइट Sports Digest Hindi पर विजिट करें। इसके अलावा, खेल से सम्बंधित सभी ताजा खबरों पाने के लिए हमें यूट्यूबफेसबुकइंस्टाग्राम, और ट्विटर (X) पर भी फॉलो करें।

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More