चैंपियंस ट्रॉफी 2025 से पहले टीम इंडिया की नई तिरंगे वाली जर्सी हुई लॉन्च, देखें फोटोज

बीसीसीसीआई ने चैंपियंस ट्रॉफी 2025 से पहले टीम इंडिया की नई तिरंगे वाली जर्सी लॉन्च कर दी है।

Team India New Tricolor Jersey: भारत और इंग्लैंड के बीच तीन मैचों की वनडे सीरीज की पूर्व संध्या पर बीसीसीसीआई ने चैंपियंस ट्रॉफी 2025 से पहले टीम इंडिया की नई तिरंगे वाली जर्सी लॉन्च कर दी है।

भारत और इंग्लैंड के बीच पहला वनडे मैच गुरूवार को नागपुर में खेला जाएगा। इस मुकाबले से ठीक पहले बीसीसीआई ने अपने X हैंडल पर स्क्वाड में शामिल सभी खिलाड़ियों की फोटोज शेयर की है, जिसमें वे तिरंगे वाली नई जर्सी पहने नजर आ रहे हैं।

Virat Kohli - Team India New Tricolor Jersey
Virat Kohli – Team India New Tricolor Jersey

हालाँकि, बोर्ड ने अभी जो जर्सी लॉन्च की है, उसे भारतीय खिलाड़ी इंग्लैंड के खिलाफ वनडे सीरीज के दौरान पहनकर खेलते हुए नजर आएंगे। लेकिन यह पूरी तरह से कन्फर्म है कि, चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में भी भारतीय खिलाड़ी इसी तरह की जर्सी पहनकर मैदान पर उतरेंगे, जिस पर आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी 2025 पाकिस्तान का लोगो लगा रहेगा।

पिछले महीने सोशल मीडिया पर यह खबर काफी वायरल थी कि, बीसीसीआई ने टीम इंडिया की जर्सी पर मेजबान पाकिस्तान का नाम लिखने से इनकार कर दिया है, लेकिन बाद में आईसीसी ने नियमों का हवाला देते हुए उनकी यह मांग खारिज कर दी।

इस बार, चैंपियंस ट्रॉफी के लोगो में भी बदलाव देखने को मिला है। 2017 में जब आखिरी बार चैंपियंस ट्रॉफी खेली गई थी, तो उसका लोगो अलग तरह था, जबकि 2025 में उसे पूरी तरह से बदल दिया गया है।

Champions Trophy 2025 & 2017 Logos
Champions Trophy 2025 & 2017 Logos

Team India New Tricolor Jersey: इंग्लैंड वनडे सीरीज से पहले नए अवतार में नजर आए भारतीय खिलाड़ी

सम्बंधित खबरें

बीसीसीआई ने नागपुर में खेले जाने वाले पहले वनडे मुकाबले से पहले भारतीय खिलाड़ियों का फोटो सेशन कराया और वह फोटो अपने आधिकारिक X हैंडल पर शेयर की। इस जर्सी में सभी भारतीय खिलाड़ी एक अलग ही अवतार में नजर आ रहे हैं।

हालाँकि, चौंकाने वाली बात यह है कि थ्रेड में कुल 15 खिलाड़ियों की फोटो शेयर की गई है, लेकिन इसमें कप्तान रोहित शर्मा नजर नहीं आए। टीम के उपकप्तान शुभमन गिल की फोटो इस थ्रेड में सबसे पहले डाली गई है।

यहाँ देखें फोटोज:

Latest Cricket News in HindiLatest Football News in HindiLatest Tennis News in Hindi और सभी Latest Sports News in Hindi के लिए हमारी वेबसाइट Sports Digest Hindi पर विजिट करें। इसके अलावा खेल से सम्बंधित सभी ताजा खबरें पाने के लिए हमें यूट्यूबफेसबुकइंस्टाग्रामऔर ट्विटर (X) पर भी फॉलो करें।

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More