CPL 2024: लगातार चार मैच हारने के बाद बारबुडा फाल्कन्स को आखिरी गेंद पर मिली 6 रनों से रोमांचक जीत
केरेबियन प्रीमियर लीग के आठवें मुकाबले में बारबुडा फाल्कन्स और नाईट राइडर्स के बीच कड़ा मुकाबला खेला गया।
CPL 2024: Match Result
केरेबियन प्रीमियर लीग का आठंवा मुकाबला ट्रिनबागो नाईट राइडर्स और एंटीगुआ बारबुडा फाल्कन्स के बीच नार्थ साउंड के सर विवियन रिचर्डस स्टेडियम में खेला गया। इस रोमांचक मुकाबले में नाईट राइडर्स को 6 रनों से करारी हार झेलनी पड़ी। बारबुडा ने लगातार चार मुकाबले गवानें के बाद यह पहली जीत दर्ज की, जिससे आने वाले मुकाबलों के लिए उनका आत्मविश्वास बढ़ेगा। इस जीत से फाल्कन्स की टीम ने महत्वपूर्ण 2 अंक जुटाए जिससे उनकी उम्मीदें अभी भी टूर्नामेंट में जिन्दा है।
केरेबियन प्रीमियर लीग के आठवें मुकाबले में बारबुडा फाल्कन्स और नाईट राइडर्स के बीच कड़ा मुकाबला खेला गया। इस रोमांचक मुकाबले में फाल्कन्स की टीम पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवरों में 6 विकेट खोकर 176 रन बनाए। टीम की तरफ से इमाद वसीम ने सबसे अधिक 46 रनों की पारी खेली। इस दौरान उन्होंने 29 गेंदों का सामना किया, जिसमे 4 चौके और 2 छक्के शामिल थे। उनके अलावा टीम के सलामी बल्लेबाज फखर जमान 38 और जस्टिन ग्रीव्स ने 37 रनों की पारी खेली।
ट्रिनबागो नाईट राइडर्स की पारी पर एक नजर
बारबुडा फाल्कन्स के दिए गए 176 रनों का पीछा करने मैदान पर उतरी नाईट राइडर्स की टीम की शुरुआत अच्छी नहीं रही और सुनील नारायण के रूप में टीम को पहला झटका लगा।एंड्रयू गोस ने टीम के लिए सबसे ज्यादा 39 रनों की पारी खेली। उनके अलावा कप्तान किरोंन पोलार्ड ने अपनी टीम के लिए ताबड़तोड़ बल्लेबाजी करते हुए 15 गेंदों पर 2 चौके और 2 छक्के की मदद से 30 रन बनाए, लेकिन टीम को जीत दिलाने में सफल नहीं रहे।
अंतिम ओवर में नाईट राइडर्सको जीत के लिए चाहिए थे 14 रन
नाईट राइडर्स को जीत के लिए अंतिम ओवर में 14 रनों की जरुरत थी। रोशोंन प्राइमस ने अंतिम ओवर की पहली गेंद अकील हुसैन को डाली इस गेंद को हुसैन ने बाउंड्री के लिए भेज दिया। उसके बाद स्ट्राइक पर आए टेरेंस हिंड्स का विकेट गवानें के बाद टीम का धैर्य डगमगाया लेकिन अभी भी क्रीज पर अकील हुसैन टिके हुए थे जिससे टीम की उम्मीद बनी हुई थी। अंतिम गेंद पर टीम को जीत के लिए 6 रनों की जरुरत थी लेकिन हुसैन रन आउट हो गए और टीम मैच 6 रनों से हार गई।
यह भी पढ़ें:- CPL 2024: शिमरॉन हेटमायर ने 39 गेंदों पर 11 छक्कों के साथ 91 रनों की ताबड़तोड़ पारी खेलकर तोड़े 2 वर्ल्ड रिकॉर्ड