Delhi Premier League: दिल्ली प्रीमियर लीग 2024 (Delhi Premier League)के 15वें मुकाबले में साउथ दिल्ली सुपरस्टार्स ने पुरानी दिल्ली 6 को 88 रनों के बड़े अंतर से हरा दिया है। इस मुकाबले में पहले बल्लेबाजी करने उतरी दिल्ली सुपरस्टार्स की टीम ने 20 ओवर में 3 विकेट के नुकसान पर कुल 253 रन बनाए।

वहीं इसके जवाब में पुरानी दिल्ली 6 की टीम केवल 20 ओवर में 9 विकेट खोकर 147 रन ही बना पाई। दिल्ली प्रीमियर लीग 2024 का यह 15वां मुकाबला अरुण जेटली स्टेडियम में खेला गया था। वहीं इस खेले गए 15वें मुकाबले में साउथ दिल्ली सुपरस्टार्स ने पुरानी दिल्ली 6 को बुरी तरह से हराया।
Delhi Premier League प्रियांश आर्य ने जड़ा शतक :-
दिल्ली प्रीमियर लीग 2024 (Delhi Premier League)के 15वें मुकाबले में साउथ दिल्ली सुपरस्टार्स के बल्लेबाज प्रियांश आर्य ने ताबड़तोड़ शतक लगाया। इस दौरान उन्होंने 194.54 की स्ट्राइक रेट से केवल 55 गेंदों में ही नाबाद रहते हुए 107 रन बनाए। इस खेली गई शतकीय पारी में उन्होंने 9 चौके और 7 छक्के भी लगाए।

इसके अलावा साउथ दिल्ली सुपरस्टार्स के कप्तान आयुष बदोनी ने भी एक विस्फोटक पारी खेलते हुए केवल 20 गेंदों में ही 56 रन बना डाले। इस दौरान उनके बल्ले से 3 चौके और 6 छक्के निकले। इसके अलावा साउथ दिल्ली सुपरस्टार्स के लिए बल्लेबाज सार्थक रे ने भी 37 गेंदों पर 49 रन बनाए। उन्होंने भी 4 चौके और 3 छक्के लगाए। इसके अलावा बल्लेबाज तेजस्वी दहिया 18 रन और विजन पांचाल 1 रन बनाकर नाबाद रहे थे।
Delhi Premier League पुरानी दिल्ली 6 ने बनाए केवल 147 रन :-
इस मुकाबले में साउथ दिल्ली सुपरस्टार्स ने 253 रन बनाए थे। उन्होंने पहले खेलते हुए पुरानी दिल्ली 6 को बनाने के लिए 254 रनों का लक्ष्य दिया। जब इस लक्ष्य को बनाने के लिए पुरानी दिल्ली 6 की टीम मैदान में आई तो वह 20 ओवर में 9 विकेट खोकर केवल 147 रन ही बना पाई।

इस मुकाबले में पुरानी दिल्ली 6 के सलामी बल्लेबाज अर्नव बुग्गा ने अपनी टीम के लिए सबसे ज्यादा रन बनाए। उन्होंने इस मुकाबले में 36 रनों की पारी खेली। उनके अलावा बल्लेबाज अर्पित राणा ने भी इस मुकाबले में 29 रनों की पारी खेली। इसके अलावा वंश बेदी ने 27 रनों की पारी , युग गुप्ता ने भी अपनी टीम के लिए 18 रनों की पारी खेली। जबकि केशव दलाल ने भी पुरानी दिल्ली 6 के लिए 15 रनों की पारी खेली।
इस मुकाबले में पुरानी दिल्ली 6 के कप्तान ललित यादव अपना खाता तक नहीं खोल पाए। जबकि इस मुकाबले में साउथ दिल्ली सुपरस्टार्स के गेंदबाज दिग्वेश राठी को 3 विकेट मिले। उनके अलावा गेंदबाज अंशुमन हुडा और विजन पांचाल ने भी पुरानी दिल्ली 6 के दो – दो बल्लेबाजों को आउट किया।