संन्यास लेने के बाद अब इस बड़ी विदेशी लीग में खेलते नजर आएंगे दिनेश कार्तिक

दिनेश कार्तिक दक्षिण अफ्रीका में खेली जाने वाली SA20 लीग के तीसरे सीजन में खेलने के लिए तैयार हैं।

Dinesh Karthik will play for Paarl Royals in SA20 2025

पूर्व भारतीय विकेटकीपर बल्लेबाज दिनेश कार्तिक ने इसी साल आईपीएल 2024 में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु की तरफ से अपना आखिरी मैच खेलने के बाद भारतीय और अन्तर्राष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास ले लिया था। इसके बाद उन्हें अगले सीजन के लिए आरसीबी का मेंटर और बैटिंग कोच भी नियुक्त किया गया है।

Dinesh Karthik will play for Paarl Royals in SA20 2025
Dinesh Karthik will play for Paarl_Royals in SA20 2025© Getty Images

यह माना जा रहा था कि, दिनेश कार्तिक अब किसी भी प्रकार के प्रतिस्पर्धी क्रिकेट में हिस्सा नहीं लेंगे, लेकिन अब उनको लेकर एक बड़ी खबर सामने आई है। दरअसल, कार्तिक दक्षिण अफ्रीका में आयोजित होने वाले आगामी SA20 में खेलते हुए नजर आएँगे।

SA20 2025 में पार्ल रॉयल्स के लिए खेलते नजर आएंगे दिनेश कार्तिक

Dinesh Karthik will play for Paarl Royals in SA20 2025
Dinesh_Karthik will play for Paarl Royals in SA20_2025/ © Getty Images

भारत के लिए 180 अन्तर्राष्ट्रीय मैच खेलने वाले भारतीय दिनेश कार्तिक SA20 2025 में राजस्थान रॉयल्स के स्वामित्व वाली पार्ल रॉयल्स टीम की ओर से खेलते नजर आएंगे। वह 9 जनवरी से शुरू होने वाले नए सीजन से पहले पार्ल रॉयल्स में विदेशी खिलाड़ी के रूप में शामिल होंगे।

सम्बंधित खबरें

बता दें कि, 39 वर्षीय कार्तिक को टी20 क्रिकेट के सबसे तेजतर्रार बल्लेबाजों में से एक माना जाता है। उन्होंने अपने करियर में 401 टी20 मैच खेले हैं। वह आईपीएल में 2008 से लेकर 2024 तक 6 अलग-अलग टीमों का हिस्सा रहे। उन्हें सबसे फिट खिलाड़ियों में से एक माना जाता है, क्योंकि उन्होंने अपने आईपीएल करियर में सिर्फ 2 मैच ही मिस किया।

कार्तिक ने पार्ल रॉयल्स का हिस्सा बनने के बाद अपनी खुशी जाहिर की। अनुभवी भारतीय बल्लेबाज ने कहा कि भले ही उन्होंने आईपीएल में राजस्थान रॉयल्स का प्रतिनिधित्व नहीं किया, लेकिन फ्रेंचाइजी का सेटअप हमेशा ही उन्हें आकर्षित करता रहा है।

कार्तिक ने कहा:

दक्षिण अफ्रीका में खेलने और वहां जाने की मेरी बहुत सी यादें हैं। जब यह अवसर मेरे सामने आया, तो मैं मना नहीं कर सका, क्योंकि प्रतिस्पर्धी क्रिकेट में वापस आना और रॉयल्स के साथ इस अविश्वसनीय प्रतियोगिता को जीतना बहुत खास होगा।

भले ही मुझे आईपीएल में रॉयल्स का प्रतिनिधित्व करने का मौका नहीं मिला, लेकिन मेरे लिए यह हमेशा एक ऐसी फ्रैंचाइज़ सेटअप और माहौल रहा है जो एक खिलाड़ी के तौर पर बहुत आकर्षक रहा है। मैं पार्ल रॉयल्स टीम में शामिल होकर बहुत खुश हूं, जिसमें बहुत अनुभव, गुणवत्ता और क्षमता है। मैं निश्चित रूप से इस समूह में शामिल होने और एक रोमांचक सीज़न में योगदान देने के लिए उत्सुक हूं।

Dinesh Karthik will play for Paarl Royals in SA20 2025
Dinesh_Karthik/ © Getty Images

SA20 2025 के लिए पार्ल रॉयल्स की टीम

डेविड मिलर, लुंगी एनगिडी, ब्योर्न फोर्टुइन, एंडिल फेक्लुक्वायो, दिनेश कार्तिक, मिशेल वान बुरेन, कोडी यूसुफ, कीथ डडगिन, नकाबा पीटर, क्वेना मफाका, लुआन-ड्रे प्रिटोरियस, डेयान गैलीम।

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More