DPL 2024: Old Delhi 6 Defeated Central Delhi Kings By 32 Runs And Made Place In The Playoffs
दिल्ली प्रीमियर लीग टूर्नामेंट अब अपने आखिरी पड़ाव पर है और सभी टीमें इस कोशिश में लगी हुई हैं कि किसी तरह से प्लेऑफ में जगह बनाए और टूर्नामेंट में आखिरी तक बने रहें। इसी बीच पुरानी दिल्ली 6 ने डीपीएल में सेन्ट्रल दिल्ली किंग्स को 32 रनों से हराकर अपनी 5वीं जीत दर्ज की और प्लेऑफ में जगह भी बना ली है।
दिल्ली के अरुण जेटली स्टेडियम में चल रहे दिल्ली प्रीमियर लीग में सोमवार को पुरानी दिल्ली 6 और सेन्ट्रल दिल्ली किंग्स के बीच रोमांचक मुकाबला देखने को मिला। इस मुकाबले में पहले बल्लेबाजी करते हुए पुरानी दिल्ली 6 ने 6 विकेट खोकर 173 रन बनाए। इस लक्ष्य का पीछा करने उतरी सेन्ट्रल दिल्ली किंग्स की टीम 20 ओवेरों में 8 विकेट खोकर मात्र 140 रन ही बना सकी और उसे 33 रनों से हार का सामना करना पड़ा।
पुरानी दिल्ली के लिए ललित यादव ने बनाए सबसे अधिक रन

पुरानी दिल्ली 6 की तरफ के लिए ललित यादव ने सबसे अधिक 46 रन बनाए, इस दौरान उन्होंने कुल 29 गेंदों का सामना किया और अपने टीम को जीत दिलाने में अहम भूमिका अदा की। उनके अलावा यग गुप्ता ने 30 गेंदों में 44 और केशव दलाल ने 20 गेंदों में 28 रनों की शानदार पारी खेली।

एक नजर सेन्ट्रल दिल्ली किंग्स की बल्लेबाजी पर
पुरानी दिल्ली 6 के दिए गए 174 रनों का पीछा करने उतरी सेन्ट्रल दिल्ली किंग्स की शुरुआत ख़राब रही और दूसरे ही ओवर में अपना पहला विकेट खो दिया। इसके बाद लगातार विकेट गिरने का सिलसिला लगातार चलता रहा।
हालाँकि. दूसरे छोर पर कप्तान जोंटी सिद्धू ने एक छोर संभाले रखा और 32 गेंदों में अपना अर्धशतक पूरा किया। लेकिन वो अपनी टीम को जीत दिलाने में कामयाब नही हो सके। पुरानी दिल्ली 6 के लिए प्रिंस यादव ने कमाल का प्रदर्शन करते हुए सबसे बेहतरीन गेंदबाजी करते हुए 3 विकेट झटके।

पुरानी दिल्ली 6 ने बनाई प्लेऑफ में जगह
सेन्ट्रल दिल्ली किंग्स को हराकर पुरानी दिल्ली 6 ने प्लेऑफ में जगह बना ली है। और इस जीत के साथ वह पॉइंट्स टेबल में 10 अंको के साथ तीसरे स्थान पर पहुँच गई है। ईस्ट दिल्ली राइडर्स 14 अंको के साथ पहले और साउथ दिल्ली सुपरस्टार 12 अंको के साथ पॉइंट्स टेबल में दूसरे स्थान पर है।
यह भी पढ़ें:- 3 फ्रेंचाइजी जो दिल्ली प्रीमियर लीग के धाकड़ बल्लेबाज प्रियांश आर्य को IPL 2025 के मेगा ऑक्शन में कर सकती हैं टारगेट