First Over Maiden in T20I Cricket For India: भारत और बांग्लादेश के बीच 3 मैचों की टी20 इंटरनेशनल सीरीज का पहला मैच ग्वालियर में खेला जा रहा है। इस मुकाबले में युवा तेज गेंदबाज मयंक यादव (Mayank Yadav) ने अपना टी20 इंटरनेशनल डेब्यू किया और अपने स्पेल का पहला ओवर मेडन फेंका है।
बता दें कि, टी20 इंटरनेशनल क्रिकेट में पहला ओवर मेडन फेंकने फेंकने वाले तीसरे भारतीय गेंदबाज बन गए हैं। उनसे पहले सिर्फ दो भारतीय गेंदबाजों ने यह कारनामा किया है। सबसे बड़ी बात यह है कि, टी20 इंटरनेशनल क्रिकेट में अपना पहला ओवर मेडन फेंकने वाले सभी भारतीय गेंदबाज तेज गेंदबाज हैं। यहाँ हम आपको उन सभी गेंदबाजों के बारे में बताने जा रहे हैं, जिन्होंने यह कारनामा किया है।
T20I क्रिकेट में अपना पहला ओवर मेडन फेंकने वाले भारतीय गेंदबाज | First Over Maiden in T20I Cricket For India
3. मयंक यादव बनाम बांग्लादेश, ग्वालियर, 2024

22 वर्षीय तेज गेंदबाज मयंक यादव ने ग्वालियर में बांग्लादेश के खिलाफ अपना टी20 इंटरनेशनल डेब्यू किया। इस मुकाबले में उन्होंने पॉवरप्ले के अंतिम ओवर में अपने स्पेल का पहला ओवर फेंका, जो कि मेडन था। उन्होंने बांग्लादेशी बल्लेबाज तौहीद हृदोय के खिलाफ सभी गेंदें डॉट फेंकी। इसी के साथ वह, टी20 इंटरनेशनल क्रिकेट में अपना पहला ओवर मेडन फेंकने वाले तीसरे गेंदबाज बन गए।
2. अर्शदीप सिंह बनाम इंग्लैंड, साउथैम्पटन, 2022

भारतीय तेज गेंदबाज अर्शदीप सिंह ने जुलाई 2022 में इंग्लैंड के खिलाफ साउथैम्पटन में अपना टी20 इंटरनेशनल डेब्यू किया था। उस मुकाबले में उन्होंने अपना पहला ओवर मेडन फेंका था। इसी के साथ वह टी20 इंटरनेशनल क्रिकेट के अपने ओवर में मेडन फेंकने वाले दूसरे गेंदबाज बन गए थे।
अर्शदीप सिंह ने अपने डेब्यू टी20 इंटरनेशनल मुकाबले में 3.3 ओवरों में 18 रन खर्च करते हुए 2 विकेट चटकाए थे। उन्होंने रीस टॉप्ली के रूप में अपनी पहली सफलता हासिल की थी, जबकि मैथ्यू पार्किंसन के रूप में दूसरी विकेट मिली थी। उस मुकाबले में भारत को 50 रनों से जीत मिली थी।
1. अजीत अगरकर बनाम दक्षिण अफ्रीका, जोहान्सबर्ग, 2006

पूर्व भारतीय तेज गेंदबाज अजीत अगरकर ने साल 2007 में दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ जोहान्सबर्ग में अपना टी20 इंटरनेशनल डेब्यू किया था। वह टी20 इंटरनेशनल क्रिकेट इतिहास में भारत का पहला मैच भी था। उस मुकाबले में अजीत अगरकर ने पारी के 6वें ओवर में अपने T20I करियर के स्पेल का पहला ओवर फेंका था, जो कि मेडन था।
अगरकर ने उस मुकाबले में 2.3 ओवरों में 10 रन खर्च करते हुए 2 विकेट चटकाए थे। उन्होंने हर्शल गिब्स के रूप में अपने टी20 करियर की पहली सफलता हासिल की थी। इसके अलावा, उस मैच में एबी डी विलियर्स उनके दूसरे शिकार बने थे।
Latest Cricket News in Hindi, Latest Football News in Hindi, Latest Tennis News in Hindi और सभी Latest Sports News in Hindi के लिए हमारी वेबसाइट Sports Digest Hindi पर विजिट करें। इसके अलावा, खेल से सम्बंधित सभी ताजा खबरें पाने के लिए हमें यूट्यूब, फेसबुक, इंस्टाग्राम, और ट्विटर (X) पर भी फॉलो करें।