गौतम गंभीर ने ऋषभ पंत की इंजरी पर दिया बड़ा अपडेट

ऋषभ पंत पहले टेस्ट में विकेटकीपिंग करते हुए चोटिल हो गए थे।

Google News Sports Digest Hindi

Gautam Gambhir Gave A Big Update On Rishabh Pant Injury: न्यूजीलैंड के खिलाफ पुणे में खेले जाने वाले दूसरे टेस्ट मैच से पहले भारतीय फैंस के लिए एक अच्छी खबर सामने आई है। दरअसल, भारतीय टीम के हेड कोच गौतम गंभीर (Gautam Gambhir) ने ऋषभ पंत (Rishabh Pant) की इंजरी पर बड़ा अपडेट दिया है, जो पहले टेस्ट में विकेटकीपिंग करने के दौरान चोटिल हो गए थे।

गौरतलब हो कि, भारत और न्यूजीलैंड के बीच दूसरा टेस्ट मैच 24 अक्टूबर से पुणे के महाराष्ट्र क्रिकेट एसोसिएशन स्टेडियम में खेला जाएगा। बेंगलुरू में खेले गए पहले मुकाबले में मेजबान टीम को 8 विकेट से हार झेलनी पड़ी थी। इस दौरान वह पहली पारी में मात्र 46 रनों पर ही सिमट गए थे।

गौतम गंभीर ने ऋषभ पंत की इंजरी पर दिया बड़ा अपडेट

Gautam Gambhir Gave A Big Update On Rishabh Pant Injury
Gautam Gambhir Gave A Big Update On Rishabh Pant Injury

भारतीय टीम के हेड कोच गौतम गंभीर ने बुधवार को यह जानकरी दी है कि, विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत पिछले सप्ताह बेंगलुरू के एम चिन्नास्वामी स्टेडियम में न्यूजीलैंड के खिलाफ पहले टेस्ट के दौरान लगी बाएं घुटने की चोट से उबर चुके हैं। गंभीर ने पुष्टि की है कि पंत पूरी तरह से फिट हैं और वह दूसरे टेस्ट के दौरान विकेटकीपिंग की जिम्मेदारी संभालेंगे, क्योंकि मेजबान टीम बेंगलुरु में हार के बाद वापसी करना चाहेगी।

दूसरे टेस्ट के लिए पंत की उपलब्धता के बारे में गंभीर ने कहा

सम्बंधित खबरें

वह बिल्कुल ठीक हैं, वह कल विकेटकीपिंग करेंगे।

कैसे हुए थे चोटिल ऋषभ पंत ?

Gautam Gambhir Gave A Big Update On Rishabh Pant Injury
Gautam Gambhir Gave A Big Update On Rishabh Pant Injury

ऋषभ पंत को पहले टेस्ट के दूसरे दिन 37वें ओवर में एक गेंद को पकड़ने की कोशिश करते समय चोट लग गई थी। उस समय पंत को काफी दर्द हो रहा था, जिसके बाद भारत की मेडिकल टीम ने उनकी स्थिति का आकलन किया। वह मैदान से बाहर चले गए और दोबारा उस मैच में विकेटकीपिंग नहीं की थी और उनकी जगह पर ध्रुव जुरेल ने वह जिम्मेदारी निभाई थी। हालांकि, पंत दूसरी पारी में बल्लेबाजी करने आए और उन्होंने 99 रनों की आक्रामक पारी खेली थी।

इतिहास रचने पर होगी न्यूजीलैंड की नजर

आगामी मुकाबले में जीत हासिल करके न्यूजीलैंड की नजर इतिहास रचने पर होगी। उनके पास इंग्लैंड के बाद भारत को भारतीय धरती पर टेस्ट सीरीज में हराने वाली पहली टीम बनने का पूरा मौका है। एलेस्टेयर कुक की अगुआई वाली इंग्लैंड ने 2012 में भारत को टेस्ट सीरीज में हराया था। उसके बाद से, भारत ने घर पर खेले गए 54 टेस्ट में से 42 मुकाबलों में जीत हासिल की है। इंग्लैंड सीरीज के बाद से वह केवल सात टेस्ट ही हारे हैं।

Latest Cricket News in HindiLatest Football News in HindiLatest Tennis News in Hindi और सभी Latest Sports News in Hindi के लिए हमारी वेबसाइट Sports Digest Hindi पर विजिट करें। इसके अलावाखेल से सम्बंधित सभी ताजा खबरों पाने के लिए हमें यूट्यूबफेसबुकइंस्टाग्रामऔर ट्विटर (X) पर भी फॉलो करें।

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More