Gautam Gambhir PC: भारतीय टीम के हेड कोच गौतम गंभीर और टीम के चीफ सेलेक्टर अजित अगरकर एक प्रेस कॉन्फ्रेंस कर रहे है। इस प्रेस कॉन्फ्रेंस में गौतम गंभीर और अजित अगरकर मीडिया के कई सवालों के जवाब दे रहे है। इस प्रेस कॉन्फ्रेंस में उन्होंने बताया की इस बार हार्दिक पांड्या को कप्तानी क्यों नहीं दी गई है। आइए जानते है कि इस प्रेस कॉन्फ्रेंस के दैरान हेड कोच गंभीर और चीफ सिलेक्टर अगरकर ने कैसे सवालों के जवाब दिए है।
Gautam Gambhir PC सूर्यकमार यादव पर क्या बोले अगरकर :-

Gautam Gambhir PC चीफ सेलेक्टर अजित अगरकर ने सूर्यकुमार यादव के बारे में कहा कि, उनके पास क्रिकेट का सबसे अच्छा दिमाग है। क्यूंकि वह इस वक़्त टी 20 फॉर्मेट में दुनिया के सबसे अच्छे बल्लेबाजों में से एक है। इस बार इस फॉर्मेट में कप्तान चुनते समय हमारा विषय था कि इस बार हम एक ऐसा कप्तान चुनना चाहते है जो आने वाले समय में टीम के लिए सभी मुकाबले खेले।तभी तो इसके लिए हमें लगा कि सूर्या यह डिजर्व करते है। और आने वाले समय में यह भी देख जाएगा कि उनका प्रदर्शन कैसा रहता है। इस कप्तानी वाले रोल में वो अपने आप को कैसे ढालते है।
Gautam Gambhir PC हार्दिक पर क्या बोले अगरकर :-

Gautam Gambhir PC इसी बीच भारतीय टीम के पूर्व उप कप्तान हार्दिक पांड्या को लेकर अगरकर ने कहा कि, हार्दिक पांड्या अब भी हमारी टीम के लिए एक महत्वपूर्ण खिलाड़ी है। तभी तो हम केवल यही चाहते है कि हार्दिक वो खिलाड़ी बने जो वह बनना चाहते है। उनके पास इस क्षेत्र में काफी अच्छी स्किल है। उसको हम किसी और में नहीं ढूंढ सकते है। इस समय हार्दिक पांड्या के लिए उनकी फिटनेस काफी चुनौतीपूर्ण रही है। तभी तो ऐसे में एक कोच , चयनकर्ता और टीम मैनेजमेंट के लिए थोड़ा मुश्किल हो जाता है। अभी हमारे पास अगले टी 20 विश्व कप से पहले काफी समय है। तभी तो इस वक़्त हम कुछ चीजों को आजमाना चाहते है।
Gautam Gambhir PC शुभमन गिल को क्यों बनाया उपकप्तान :-

Gautam Gambhir PC भारतीय युवा सलामी बल्लेबाज शुभमन गिल को लेकर चीफ सेलेक्टर अगरकर ने कहा कि हमको लगता है कि शुभमन तीनों फॉर्मेट का खिलाड़ी है। क्यूंकि पिछले एक साल में उन्होंने काफी अच्छा खेल दिखाया है। ड्रेसिंग रूम में भी उनका व्यवहार काफी अच्छा रहा है। इस बार हम गिल को उपकप्तानी का अनुभव देना चाहते है। लेकिन इसकी आगे भी कोई गारंटी नहीं है।
Gautam Gambhir PC बुमराह के लिए जरूरी है वर्कलोड मैनेजमेंट :-
Gautam Gambhir PC अजित अगरकर ने बुमराह के लिए कहा कि, ” बुमराह के लिए वर्कलोड मैनेजमेंट अच्छा है। इसके अलावा बल्लेबाजों के लिए अगर उनके पास अच्छी फॉर्म है तो उनको सभी मुकाबले खेलने चाहिए। जसप्रीत बुमराह हमारी टीम के लिए खास है। इसलिए हमें उनको संभाल कर रखना चाहिए। अब केवल बुमराह ही नहीं बल्कि सभी तेज गेंदबाज भी वर्कलोड मैनेजमेंट अंदर ही होंगे।”
Gautam Gambhir PC अलग-अलग फॉर्मेट के लिए अलग नहीं होगी टीम :-

Gautam Gambhir PC चीफ सेलेक्टर अजित अगरकर ने कहा कि, ” रोहित, विराट और जडेजा के रिटायर होने के बाद से हम टी 20 में अब बदलाव से गुजर रहे है। इसके लिए अब 3 अलग – अलग फॉर्मेट के लिए 3 अलग-अलग टीमें रखने का कोई मतलब नहीं है।” अगर कोई भी खिलाड़ी तीनों फॉर्मेट खेल सकता है तो वह इसमें शामिल हो जाएगा। इस बार वनडे टीम में सूर्यकुमार यादव नहीं है। इस बार वनडे में केएल राहुल, ऋषभ पंत और श्रेयस अय्यर की वापसी हुई है। अब सूर्या केवल टी 20 खिलाड़ी के रूप में ही खेलेंगे।
Gautam Gambhir PC रोहित-कोहली पर क्या बोले गंभीर :-
Gautam Gambhir PC भारतीय टीम के हेड कोच गौतम गंभीर ने कोहली और रोहित को लेकर कहा कि, रोहित और विराट ने हमें दिखाया है कि ये दोनों बड़े मौकों पर टीम के लिए क्या कर सकते है। फिर चाहे वह वनडे क्रिकेट हो या टी 20 विश्व कप के मुकाबले हो। अब मुझे लगता है कि अभी इन दोनों खिलाड़ियों में काफी क्रिकेट बची हुई है।

Gautam Gambhir PC इस बार चैंपियंस ट्रॉफी और उससे पहले ऑस्ट्रेलिया के दौरे के लिए ये दोनों खिलाड़ी टीम के लिए काफी मोटिवेटेड होने वाले है। मुझे पूरी उम्मीद है कि अगर इन दोनों की फिटनेस अच्छी रहती है तो ये दोनों 2027 विश्व कप भी खेल सकते है। इसके लिए इन दोनों को ही ये फैसला करना है कि ये दोनों टीम को कितन योगदान दे सकते है। ये दोनों ही खिलाड़ी वर्ल्ड क्लास प्लेयर्स हैं।”
Gautam Gambhir PC टीम से ड्रॉप नहीं हुए हैं जडेजा :-

Gautam Gambhir PC चीफ सेलेक्टर अजित अगरकर ने कहा कि, ” जडेजा और अक्षर दोनों को लेना बेकार है। अभी जडेजा ड्रॉप नहीं हुआ है। उनमें से किसी ने भी सभी 3 गेम नहीं खेले होंगे। क्यूंकि अभी टेस्ट सीरीज आगे आने वाली है। जडेजा अभी ड्रॉप नहीं हुए है , वह अभी भी हमारी स्कीम का हिस्सा है।
Gautam Gambhir PC मोहम्मद शमी की वापसी पर गंभीर ने दिया बयान :-

Gautam Gambhir PC हेड कोच गौतम गंभीर ने शमी की वापसी को लेकर कहा कि, अभी मोहम्मद शमी ने गेंदबाजी करना शुरू कर दिया है। भारतीय टीम का अगला टेस्ट मुकाबला 19 सितंबर को होने वाला है। हमारा लक्ष्य यही है कि शमी को तब ही वापसी के लिए कहा जाएगा। अब देखना यह होगा कि क्या शमी उस समय तक फिट होकर टीम में वापस आ पाएंगे या नहीं। अब इसको लेकर मुझे NCA के लोगों से बातचीत करनी होगी।
ये भी पढ़ें: पेरिस ओलंपिक में इस बार खिलाड़ियों को मिलेंगी ऐसी व्यवस्थाएं, जानिए ओलंपिक गाँव से जुड़ी हुई रोचक बातें