Gus Atkinson: इंग्लैंड की क्रिकेट टीम के बॉलिंग ऑलराउंडर गस एटकिंसन (Gus Atkinson) ने श्रीलंका के खिलाफ लॉर्ड्स टेस्ट में शानदार शतक जड़ दिया है। अपने टेस्ट करियर के इस पहले शतक को जड़ने में उन्होंने केवल 103 गेंदों का समय लिया। अपने फर्स्ट क्लास करियर में भी इस बॉलिंग ऑलराउंडर ने पहली बार सेंचुरी लगाई है।

वहीं इंग्लैंड के यह तेज गेंदबाज गस एटकिंसन (Gus Atkinson) वैसे तो अपनी घातक गेंदबजी के लिए जाने जाते है। लेकिन अपने ऐतिहासिक लॉर्ड्स के मैदान पर इस बल्लेबाज ने अपनी बल्लेबाजी से भी सभी को हैरान कर दिया है। इस बार उन्होंने यहाँ पर श्रीलंका के खिलाफ शानदार शतक जड़ दिया है। इस मुकाबले में सबसे अच्छी बात यह थी कि एटकिंसन 8वें नंबर पर बल्लेबाजी करने उतरे थे।

अपने इस पहले शतक को पूरा करने में एटकिंसन ने केवल 103 गेंदों का सामना किया था। इस ऐतिहासिक शतक को पूरा करने में एटकिंसन ने 4 चौके और 12 चौके लगाए। वहीं अब जैसे ही उन्होंने यह शतक पूरा किया है तो अब उन्होंने लॉर्ड्स के ऑनर बोर्ड में भी अपना नाम दर्ज करा लिया है। भारत के महान बल्लेबाज सचिन भी यह सम्मान कभी हासिल नहीं कर पाए थे क्यूंकि उन्होंने इस मैदान पर कभी टेस्ट में शतक नहीं लगाया।
Gus Atkinson ने किया कमाल :-

इस मुकाबले में इस बॉलिंग ऑलराउंडर गस एटकिंसन (Gus Atkinson) ने केवल शतक ही नहीं लगाया बल्कि उन्होंने दो बेहतरीन साझेदारियां भी की थी। पहले तो उन्होंने जो रूट के साथ मिलकर 7वें विकेट के लिए 111 गेंदों में 92 रन जोड़े थे। इसके बाद फिर उन्होंने मैथ्यू पॉट्स के साथ मिलकर 97 गेंदों में 85 रन जोड़े थे। इस पारी के दौरान उन्होंने काफी क्लासिक शॉट खेले। तभी तो उनको अब क्रिकेट एक्सपर्ट्स अगला बड़ा ऑलराउंडर कहने लगे हैं।
Gus Atkinson लॉर्ड्स में ही झटके थे 12 विकेट :-
इंग्लैंड के इस बॉलिंग ऑलराउंडर गस एटकिंसन (Gus Atkinson) ने 10 जुलाई को लॉर्ड्स के मैदान पर ही वेस्टइंडीज के खिलाफ अपना डेब्यू किया था। तब उन्होंने इस मुकाबले में पहली पारी में 7 विकेट चटकाए थे। जबकि दूसरी पारी में खेलते हुए उन्होंने 5 विकेट हासिल किए थे। तभी तो उस समय 10 विकेट हॉल हासिल करने के बाद उनका नाम लॉर्ड्स के ऑनर बोर्ड में दर्ज हो गया था।

वहीं इसके अलावा इंग्लैंड के इस बॉलिंग ऑलराउंडर गस एटकिंसन ने एक बड़ा रिकॉर्ड भी अपने नाम किया है। अब वह लॉर्ड्स के तीनों ऑनर बोर्ड में सबसे तेजी से अपना नाम दर्ज कराने वाले खिलाड़ी बन गए हैं। अब उनका नाम पारी में पांच विकेट, मैच में 10 से ज्यादा विकेट और शतक लगाने वाले खिलाड़ियों में दर्ज हो गया है।
ये भी पढ़ें: सिनर और स्वियातेक तीसरे दौर में, अल्काराज और ओसाका बाहर, बोपन्ना-एबडेन भी दूसरे दौर में पहुंचे