ईरानी कप में सबसे बड़ी पारियाँ खेलने वाले टॉप 5 बल्लेबाज

सरफराज खान ने ईरानी कप 2024 में दोहरा शतक लगाया है।

High scores For Irani Cup: मुंबई और रेस्ट ऑफ इंडिया के बीच (Mumbai vs Rest Of India) ईरानी कप 2024 (Irani Cup 2024) का मुकाबला लखनऊ के भारत रत्न श्री अटल बिहारी वाजपेयी इकाना स्टेडियम में खेला जा रहा है। इस मुकाबले में सरफराज खान (Sarfaraz Khan) ने दोहरा शतक जड़कर मुंबई को एक बड़े स्कोर तक पहुंचाया है और उन्हें खिताब जीतने की स्थिति में लाकर खड़ा कर दिया है।

बता दें कि, सरफराज अब ईरानी कप इतिहास में दोहरा शतक जड़ने वाले 11वें खिलाड़ी बन गए हैं। उनसे पहले गुंडप्पा विश्वनाथ, रिद्धिमान साहा, युवराज सिंह, पार्थसारथी शर्मा, यशस्वी जायसवाल, रवि शास्त्री, सुरिंदर अमरनाथ, प्रवीण आमरे, मुरली विजय और वसीम जाफर ने यह उपलब्धि हासिल की है।

सरफराज खान ने दूसरे दिन का खेल समाप्त होने तक गेंदों पर 219 रन बना लिए थे। इसी के साथ वह ईरानी कप इतिहास में सबसे बड़ी पारी के मामले में कई बेहतरीन बल्लेबाजों को पीछे छोड़कर पांचवें स्थान पर आ गए हैं। सरफराज ने इस मामले में गुंडप्पा विश्वनाथ (200*), रिद्धिमान साहा (203*), युवराज सिंह (204*), पार्थसारथी शर्मा (206), यशस्वी जायसवाल (213) और रवि शास्त्री (217) को पीछे छोड़ दिया है। यहाँ हम आपको उन 5 खिलाड़ियों के बारे में बताने जा रहे हैं, जिन्होंने ईरानी कप में सबसे बड़ी पारियाँ खेली हैं।

ईरानी कप में सबसे बड़ी पारियाँ खेलने वाले टॉप 5 बल्लेबाज | High scores For Irani Cup

5. सरफराज खान (Sarfaraz Khan) – 222* रन

Sarfaraz Khan (Mumbai vs Rest Of India, Irani Cup 2024)
Sarfaraz Khan (Mumbai vs Rest Of India, Irani Cup 2024)

मुंबई के बल्लेबाज सरफराज अहमद पिछले कुछ सालों से घरेलू क्रिकेट में कई बड़ी-बड़ी पारियाँ खेल चुके हैं। ईरानी कप 2024 में रेस्ट ऑफ इंडिया के खिलाफ लखनऊ में खेले जा रहे मुकाबले की पहली पारी में उन्होंने दूसरे दिन का खेल समाप्त होने तक 286 गेंदों पर 25 चौकों और 4 छक्कों की मदद से 222* रनों की बेहतरीन पारी खेली। इसी के साथ वह ईरानी ट्रॉफी इतिहास में सबसे बड़ी पारी खेलने के मामले में पांचवें स्थान पर आ गए।

4. सुरिंदर अमरनाथ (Surinder Amarnath) – 235* रन

लाला अमरनाथ के बेटे और मोहिंदर अमरनाथ के भाई सुरिंदर अमरनाथ (Surinder Amarnath) ने ईरानी कप 1980 में दिल्ली की कप्तानी करते हुए 600 गेंदों पर 235* रनों की बड़ी पारी खेली थी। दिल्ली में खेले गए उस मुकाबले में उनकी टीम ने सुनील गावस्कर की कप्तानी वाली रेस्ट ऑफ इंडिया के खिलाफ पहली पारी में बढ़त हासिल करने के चलते जीत हासिल की थी।

बता दें कि, भारतीय घरेलू क्रिकेट में फर्स्ट क्लास स्तर के निर्णायक मुकाबलों (क्वार्टरफाइनल, सेमीफाइनल और फाइनल) में मैच पूरा ना होने की स्थिति में पहली पारी में बढ़त हासिल करने वाली टीम को विजेता घोषित किया जाता है। ईरानी कप 1980 में रेस्ट ऑफ इंडिया ने पहले बल्लेबाजी करते हुए पहली पारी में 507/9 पर अपनी पारी घोषित कर दी थी, जबकि दिल्ली ने पहली पारी में 628/8 का स्कोर बनाया था और पारी घोषित की थी। इसी के चलते मैच पूरा ना हो पाने की स्थिति में भी दिल्ली की टीम विजेता बनी।

3. प्रवीण आमरे (Praveen Amre) – 246 रन

सम्बंधित खबरें
Praveen Amre Irani Cup 1990
Praveen Amre (Irani Cup 1990) | High scores For Irani Cup

प्रवीण आमरे ने ईरानी कप 1990 में रवि शास्त्री की कप्तानी में रेस्ट ऑफ इंडिया की ओर से खेलते हुए 246 रनों की शानदार पारी खेली थी। बंगाल के खिलाफ बेंगलुरु में खेले गए इस मुकाबले में उनकी टीम ने 737/7 के स्कोर पर अपनी पहली पारी घोषित कर दी थी।

हालाँकि, बंगाल की टीम पहली पारी में 262 रन ही बना सकी थी और फॉलो-ऑन खेलते हुए 373/8 ही बना सकी थी, तभी मैच का समय समाप्त हो गया। इसी के चलते, रेस्ट ऑफ इंडिया की टीम विजेता बनी थी। बता दें कि, इसी मुकाबले में रवि शास्त्री ने भी 217 रनों की पारी खेली थी, जो ईरानी कप इतिहास में किसी भी बल्लेबाज द्वारा खेली गई छठी सबसे बड़ी पारी है।

2. मुरली विजय (Murali Vijay) – 266 रन

Murali Vijay Irani Trophy 2012
Murali Vijay (Irani Trophy 2012) | High scores For Irani Cup

ईरानी कप इतिहास में सबसे बड़ी पारी खेलने के मामले में तमिलनाडु के पूर्व बल्लेबाज मुरली विजय का नाम दूसरे स्थान पर है। मुरली ने ईरानी कप 2012 में बेंगलुरु में रेस्ट ऑफ इंडिया की ओर से खेलते हुए राजस्थान के खिलाफ 394 गेंदों पर 266 रनों की शानदार पारी खेली थी। उस मुकाबले में चेतेश्वर पुजारा की कप्तानी वाली रेस्ट ऑफ इंडिया ने एक पारी और 79 रनों से जीत हासिल की थी।

1. वसीम जाफर (Wasim Jaffer) – 286 रन

Wasim Jaffer Irani Cup 2018
Wasim Jaffer (Irani Cup 2018) | High scores For Irani Cup

भारतीय घरेलू क्रिकेट इतिहास के सबसे दिग्गज बल्लेबाजों में से एक वसीम जाफर के नाम ईरानी कप इतिहास में सबसे बड़ी पारी खेलने का रिकॉर्ड दर्ज है। जाफर ने 2018 में विदर्भ की ओर से खेलते हुए रेस्ट ऑफ इंडिया के खिलाफ नागपुर में खेले गए मुकाबले में 431 गेंदों पर 286 रनों की बेहतरीन पारी खेली थी।

इस मुकाबले में फैज़ फज़ल की कप्तानी वाली विदर्भ ने 800/7 पर अपनी पहली पारी घोषित की थी। यह मुकाबला ड्रॉ हुआ था और विदर्भ को पहली पारी में बढ़त के आधार पर विजेता घोषित किया गया था। रेस्ट ऑफ इंडिया अपनी पहली पारी में 390 के स्कोर पर ऑलआउट हो गई थी, जिसमें हनुमा विहारी ने 183 रनों की पारी खेली थी।

Latest Cricket News in HindiLatest Football News in HindiLatest Tennis News in Hindi और सभी Latest Sports News in Hindi के लिए हमारी वेबसाइट Sports Digest Hindi पर विजिट करें। इसके अलावा, खेल से सम्बंधित सभी ताजा खबरों पाने के लिए हमें यूट्यूबफेसबुकइंस्टाग्राम, और ट्विटर (X) पर भी फॉलो करें।

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More