चैम्पियंस ट्रॉफी 2025 से पहले कितने वनडे मैच खेलेंगी सभी 8 टीमें?

यहाँ जानिए कि सभी 8 टीमें चैम्पियंस ट्रॉफी 2025 से पहले कितने वनडे मैच खेलेंगी।

How many ODI matches will all 8 teams play before Champions Trophy 2025?

आईसीसी चैम्पियंस ट्रॉफी 2025 19 फरवरी से 9 मार्च तक पाकिस्तान में खेला जाएगा। इस टूर्नामेंट में वर्ल्ड कप 2023 के प्वॉइंट्स टेबल में टॉप 8 में रहने वाली टीमें हिस्सा ले रहीं हैं। लगभग 8 सालों बाद खेले जाने वाले इस टूर्नामेंट की तैयारियों के लिए सभी टीमें अलग-अलग देशों के खिलाफ कुछ वनडे सीरीज खेलेंगी। इसीलिए, यहाँ हम आपको बताएंगे कि वे सभी टीमें सभी 8 टीमें चैम्पियंस ट्रॉफी 2025 से पहले कितने वनडे मैच खेलेंगी।

चैम्पियंस ट्रॉफी 2025 से पहले कितने वनडे मैच खेलेंगी सभी 8 टीमें? | How many ODI matches will all 8 teams play before Champions Trophy 2025?

1. पाकिस्तान (मेजबान) – 16 या 17 वनडे

How many ODI matches will all 8 teams play before Champions Trophy 2025?
How many ODI matches will all 8 teams play before Champions Trophy 2025?

आईसीसी चैम्पियंस ट्रॉफी 2025 की मेजबान पाकिस्तान इस साल नवम्बर महीने में क्रमशः ऑस्ट्रेलिया और जिम्बाब्वे दौरे पर 3-3 मैचों की वनडे सीरीज खेलेंगे। फिर वह दिसम्बर महीने में दक्षिण अफ्रीका और जनवरी में न्यूजीलैंड के खिलाफ 3-3 वनडे मैचों की सीरीज खेलने के लिए उन देशों का दौरा करेंगे। फिर वह फरवरी की शुरुआत में न्यूजीलैंड और दक्षिण अफ्रीका के साथ त्रिकोणीय टूर्नामेंट की मेजबानी करेंगे, जहां उन्हें कम से कम 4 या फाइनल में पहुंचने पर 5 वनडे खेलने का मौका मिलेगा।

2. न्यूजीलैंड – 13 या 14 वनडे

How many ODI matches will all 8 teams play before Champions Trophy 2025?
How many ODI matches will all 8 teams play before Champions Trophy 2025?

न्यूजीलैंड की टीम नवम्बर में 3 मैचों की वनडे सीरीज के लिए श्रीलंका का दौरा करेगी। फिर वह दिसंबर महीने में श्रीलंका और जनवरी महीने में पाकिस्तान के खिलाफ घरेलू सरजमीं पर 3 मैचों की वनडे सीरीज खेलेगी। इसके बाद, उन्हें पाकिस्तान में त्रिकोणीय टूर्नामेंट खेलने जाना, जहाँ वह कम से कम 4 और फाइनल में पहुंचने की स्थिति में 5 वनडे खेलेंगे।

3. दक्षिण अफ्रीका – 10 या 11 वनडे

How many ODI matches will all 8 teams play before Champions Trophy 2025?
How many ODI matches will all 8 teams play before Champions Trophy 2025?

दक्षिण अफ्रीका को सितंबर महीने में अफगानिस्तान की मेजबानी में यूएई में 3 मैचों की वनडे सीरीज खेलनी है। फिर, वह दिसंबर में घरेलू सरजमीं पर पाकिस्तान के खिलाफ 3 मैचों की वनडे सीरीज खेलेगी और फरवरी में पाकिस्तान में त्रिकोणीय टूर्नामेंट खेलने जाएगी, जहां वह कम से कम 4 या फाइनल में पहुँचने पर 5 वनडे मैच खेलेगी।

4. ऑस्ट्रेलिया – 8 से 11 वनडे

How many ODI matches will all 8 teams play before Champions Trophy 2025?
How many ODI matches will all 8 teams play before Champions Trophy 2025?

ऑस्ट्रेलिया को सितंबर में ब्रिटिश दौरा करना है, जहां उन्हें इंग्लैंड के खिलाफ 5 और आयरलैंड के खिलाफ 3 मैचों की वनडे सीरीज खेलनी है। हालांकि, आयरलैंड के खिलाफ 3 मैचों की सीरीज के पोस्टपोन की संभावना भी है। लेकिन उन्हें ब्रिटिश दौरे के बाद घरेलू सरजमीं पर पाकिस्तान के खिलाफ 3 वनडे मैचों की सीरीज खेलनी है।

5. इंग्लैंड – 8 वनडे

How many ODI matches will all 8 teams play before Champions Trophy 2025?
How many ODI matches will all 8 teams play before Champions Trophy 2025?

इंग्लैंड को सितंबर महीने में घरेलू सरजमीं पर ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 5 मैचों की वनडे सीरीज खेलनी है। इसके बाद वह 3 मैचों की वनडे सीरीज खेलने के लिए भारत का दौरा करेगा। यानी वह चैम्पियंस ट्रॉफी 2025 से पहले 5 मुकाबला खेलेगी।

6. अफगानिस्तान – 6 या 9 वनडे

How many ODI matches will all 8 teams play before Champions Trophy 2025?
How many ODI matches will all 8 teams play before Champions Trophy 2025?

अफगानिस्तान चैम्पियंस ट्रॉफी 2025 से पहले 6 या 9 वनडे खेल सकता है। हालांकि, उन्हें जुलाई महीने में 3 मैचों की वनडे सीरीज खेलने के लिए बांग्लादेश का दौरा करना था, लेकिन उसे पोस्टपोन कर दिया गया था। हो सकता है कि आगे यह सीरीज भारत या यूएई में खेला जाए, लेकिन अफगानिस्तान का जिम्बाब्वे दौरे पर 3 मैचों की वनडे सीरीज खेलना तय है। इसके अलावा, यह भी खबर है कि वह सितंबर में दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ 3 वनडे मैचों की सीरीज खेल सकता है।

7. बांग्लादेश – 3 या 6 वनडे

How many ODI matches will all 8 teams play before Champions Trophy 2025?
How many ODI matches will all 8 teams play before Champions Trophy 2025?

बांग्लादेश का नवम्बर में 3 मैचों की वनडे सीरीज खेलने के लिए वेस्टइंडीज का दौरा करना तय है। इसके अलावा, यदि अफगानिस्तान के खिलाफ पोस्टपोन हुई 3 मैचों की वनडे सीरीज चैम्पियंस ट्रॉफी 2025 से खेली जाती है, तो वह आगामी आईसीसी टूर्नामेंट से पहले कुल 6 वनडे खेल सकते हैं।

8. भारत – 3 वनडे

How many ODI matches will all 8 teams play before Champions Trophy 2025?
How many ODI matches will all 8 teams play before Champions Trophy 2025?

भारत को आईसीसी चैम्पियंस ट्रॉफी 2025 से कई सारे टेस्ट और टी20 सीरीज खेलनी है, लेकिन वह सिर्फ 3 वनडे मैच ही खेलेगा। यह सीरीज इंग्लैंड के खिलाफ जनवरी महीने में भारत में ही खेली जाएगी।

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More