ICC Rankings
आईसीसी ने बल्लेबाजों की रेंकिंग जारी कर दी है। हाल ही में वेस्टइंडीज और इंग्लैंड के बीच संपन्न टेस्ट सीरीज में शानदार प्रदर्शन करने वाले जो रूट टेस्ट में दुनिया को नंबर एक बल्लेबाजों बन गये है।
आईसीसी ने बल्लेबाजों की रेंकिंग जारी कर दी है। हाल ही में वेस्टइंडीज और इंग्लैंड के बीच संपन्न टेस्ट सीरीज में शानदार प्रदर्शन करने वाले जो रूट टेस्ट में दुनिया के नंबर 1 बल्लेबाज बन गए हैं।
रूट ने न्यूजीलैंड के केन विलियम्स को पछाड़ते हुए पहला स्थान हासिल किया है। जो रूट की मौजूदा वक्त में 872 रेटिंग है जबकि, केन विलियमसन की 859 रेटिंग के साथ दूसरे स्थान पर हैं।
ICC Rankings: टॉप 10 में भारत के तीन बल्लेबाज

ICC द्वारा जारी की गई हालिया टेस्ट बल्लेबाजों की रेंकिंग में टॉप 10 में भारत के 3 बल्लेबाज शामिल हैं। 751 रेटिंग के साथ रोहित शर्मा छठे, 740 अंक के साथ यशस्वी जायसवाल 8वें और 737 अंको के साथ विराट कोहली 10वें स्थान पर हैं। बाबर आजम तीसरे, डेरिल मिचेल चौथे, स्टीव स्मिथ पाचवें, हैरी ब्रुक 7वें दिमुथ करुनारात्ने 9वें स्थान पर हैं।
ICC Rankings: एक नजर वनडे और टी20 रेंकिंग पर
वनडे में बाबर आजम पहले, शुभमन गिल दूसरे, विराट कोहली तीसरे, रोहित शर्मा चौथे, हैरी ट्रेक्टर पांचवें, डेरिल मिचेल छठे, डेविड वार्नर सातवें, पथुम निशांका आठवें, डेविड मलान 9वें और वानडर डसन 10वें स्थान पर हैं।

टी20 फ़ॉर्मेट ,में ट्रेविस हेड पहले नंबर, सूर्यकुमार यादव दूसरे, फिल सॉल्ट तीसरे, यशस्वी जायसवाल चौथे, बाबर आजम पांचवें मोहम्मद रिजवान छठें जोस बटलर सातवें, ऋतुराज गायकवाड़ आठवें, ब्रेडन किंग 9वें और जांनसन चार्ल्स 10वें स्थान हैं।
यह भी पढ़ें:- टी20I क्रिकेट में सर्वाधिक जीत हासिल करने वाली शीर्ष 10 टीमें, टॉप 2 में एशिया की दो बेहतरीन टीमें शामिल