आईसीसी की तरफ से इस हप्ते की रैंकिंग जारी कर दी गई है। इस बार लिस्ट में बड़ा उलटफेर देखने को मिल रहे हैं। इस रैंकिंग को देखने के बाद पता चल रहा है कि पाकिस्तानी बल्लेबाज मोहम्मद रिजवान को बहुत ज्यादा नुकसान देखने को मिल रहा है। दरअसल, रिजवान आईसीसी की रैंकिंग में लंबे वक्त से दूसरे स्थान पर कब्जा जमाए हुए थे। फिलहाल अब वो तीसरे नंबर पर खिसक गए हैं। वहीं दूसरी तरफ इंग्लैंड के धाकड़ बल्लेबाज फिल साल्ट अब दूसरे नंबर पर आ गए हैं।
सूर्य अब भी नंबर वन पर
बता दें फिल साल्ट को इस बार आईपीएल में नहीं खरीदा गया है। इस वक्त भारत के बल्लेबाज सूर्यकुमार यादव टी-20 रैंकिंग में पहले स्थान पर बने हुए हैं। लेकिन अब फिल साल्ट के दूसरे स्थान पर आने के बाद उनकी की पोजिशन पर खतरा बना हुआ है। इस वक्त सूर्यकुमार यादव की रेंटिंग 887 है। वहीं दूसरे नंबर पर रहने वाले फिल साल्ट 802 की रेटिंग है। गौरतलब है कि फिल साल्ट ने हाल में ही वेस्टइंडीज के खिलाफ टी-20 मैच में दो लगातार बैक टू बैक शतक लगाए थे। अब जाकर उनको इसका फायदा मिलते हुए दिखाई दे रहा है। तीसरे नंबर रहने वाले पाकिस्तानी विकेटकीपर बल्लेबाज मोहम्मद रिजवान की रेटिंग 787 की है। इसके बाद चौथे और पांचवे स्थान पर क्रमश: साउथ अफ्रीका के एडन मारक्रम और पाकिस्तानी बल्लेबाज बाबर आजम हैं।
ये भी पढ़ें: पेरिस ओंलपिक में भारतीय हॉकी टीम से हैं बहुत उम्मीदें
स्पोर्ट्स से जुड़ी अन्य खबरें जैसे, cricket news और football news के लिए हमारी वेबसाइट hindi.sportsdigest.in पर log on करें। इसके अलावा हमें Facebook, Twitter पर फॉलो व YouTube चैनल को सब्सक्राइब करें।