ICC T20 Ranking: टी20 वर्ल्ड कप 2024 का टूर्नामेंट समाप्त हो चुका है इस पूरे टूर्नामेंट में कुछ खिलाड़ियों ने शानदार खेल दिखाया. आईसीसी के द्वारा जारी टी20 रेंकिंग में भारतीय बल्लेबाज ऋतुराज गायकवाड़ एकमात्र भारतीय खिलाड़ी हैं जिन्हें फायदा हुआ है. इनके अलावा यशस्वी जायसवाल और सूर्यकुमार यादव को भारी झटका लगा है. इस आर्टिकल में हम बताने जा रहें हैं टी20 रेंकिंग में कौन कहाँ है.
ICC T20 Ranking: ऋतुराज ने लगाई लंबी छलांग
आईसीसी द्वारा जारी टी20 के बल्लेबाजों की रेंकिंग में ऋतुराज गायकवाड़ एकमात्र ऐसे भारतीय बल्लेबाज रहें हैं जिनको बड़ा फायदा हुआ है. गायकवाड़ ने जिम्बाम्बे के खिलाफ दूसरे टी20 में 47 गेंदों पर नाबाद 77 रनों की पारी खेली थी.

इस पारी के दम पर गायकवाड़ ने टी20 के टॉप 10 बल्लेबाजों की सूचीं में धमाकेदार एंट्री की है. गायकवाड़ 13 अंको की छलांग लगाते हुए 7वें स्थान पर आ गये हैं. अब उनके 662 अंक हो गये हैं.जिम्बाम्बे के खिलाफ बाकी के मुकाबलों में भी अगर गायकवाड़ अच्छा प्रदर्शन करते हैं तो वों रेंकिंग में और भी उपर पहुँच सकते हैं.
ICC T20 Ranking: इन खिलाड़ियों को हुआ नुकसान
टी20 रेंकिंग में सूर्यकुमार यादव और यशस्वी जायसवाल को नुकसान हुआ है. सूर्य रैंक में दूसरे स्थान पर काबिज हैं लेकिन पहले नंबर पर काबिज ट्रेविस हेड और उनके अंक में अब काफी फासला हो गया है.हेड के अब 844 अंक है जबकि सूर्य के 821 अंक हैं. वहीँ यशस्वी को 3 पायदान का नुकसान हुआ है. जायसवाल 646 अंक के साथ सयुंक्त रूप से 10वें नंबर पर हैं.

दरअसल, टी20 वर्ल्ड कप 2024 में सूर्या का बल्ला उस हिसाब से नही बोला था जैसा कि वों आमतौर पर बल्लेबाजी करते हैं. इसलिए उनकी नंबर वन पोजीशन हेड ने ले ली है. जायसवाल विश्व कप का हिस्सा थे लेकिन उनको एक भी मैच खेलने का मौका नही मिला. जिम्बाम्बे के खिलाफ पहले दो मैच उनको खेलने का मौका नही मिला इसलिए उनकी रेंकिंग में गिरावट आ गई है.
ICC T20 Ranking: टॉप 10 बल्लेबाजों की लिस्ट
खिलाड़ी का नाम व देश | अंक व स्थान |
ट्रेविस हेड (आस्ट्रेलिया) | 844 पहला स्थान |
सूर्यकुमार यादव (भारत) | 821 दूसरा स्थान |
फिल साल्ट (इंग्लैंड) | 797 तीसरा स्थान |
बाबर आजम (पाकिस्तान) | 755 चौथा स्थान |
मोहम्मद रिजवान (पाकिस्तान) | 746 पांचवा स्थान |
जोस बटलर (इंग्लैंड) | 716 छठा स्थान |
ऋतुराज गायकवाड़ (भारत) | 662 सातवाँ स्थान |
ब्रेडन किंग (वेस्टइंडीज) | 656 आठवां स्थान |
जॉनसन चार्ल्स (वेस्टइंडीज) | 655 नौवां स्थान |
यशस्वी जायसवाल (भारत) | 646 दसवां स्थान |
एडम मार्करम (साउथ अफ्रीका) | 646 दसवां स्थान |
नोट:- आगामी आने वाले मैचों में खिलाड़ियों के प्रदर्शन के आधार पर इस सूचीं में बदलाव हो सकता है.
यह भी पढ़ें:-EURO CUP 2024: नीदरलैंड और इंग्लैंड भिड़ेंगे सेमीफाइनल में, जानें हेड टू हेड आंकड़ें और कौन मारेगा बाजी
1 Comment
Pingback: India Vs Zimbabwe T20 Series: रोहित का रिकॉर्ड तोड़ आगे निकले