IND A vs PAK A: रोमांचक मुकाबले मे भारत ने पाकिस्तान को 7 रनों से हराकर किया विजयी आगाज
IND A vs PAK A: अंत के ओवरों मे भारतीय टीम के गेंदबाजों ने कमाल का प्रदर्शन करते हुए आखिरी 12 गेंदों पर सिर्फ 16 रन दिए और इंडिया ए को शानदार जीत दिलाई।

IND A vs PAK A: इंडिया ए ने इमर्जिंग टीम्स एशिया कप 2024 में पाकिस्तान ए को हरा कर विजयी आगाज कर दिया है। इस (IND A vs PAK A) रोमांचक मुकाबले मे आखिरी दो ओवरों में पाकिस्तान ए को जीत के लिए 24 रन चाहिए थे। अंत के ओवरों मे भारतीय टीम के गेंदबाजों ने कमाल का प्रदर्शन करते हुए आखिरी 12 गेंदों पर सिर्फ 16 रन दिए और इंडिया ए को शानदार जीत दिलाई।
इमर्जिंग टीम्स एशिया कप 2024 में इंडिया ए ने जीत के साथ शुरुआत की है। बता दें कि, अपने पहले मैच में तिलक वर्मा की कप्तानी वाली इंडिया ए ने पाकिस्तान ए के खिलाफ आखिरी ओवर में 7 रनों से जीत हासिल की। ओमान मे खेले गए इस मुकाबले मे टॉस जीतने के बाद पहले बैटिंग करते हुए इंडिया ए ने 8 विकेट पर 183 रन बनाए। लक्ष्य का पीछा करने उतरी पाकिस्तान ए की टीम ने जवाब में बेहतरीन बल्लेबाजी की लेकिन टीम 7 विकेट पर केवल 176 रन ही बना पाई और उन्हे 7 रनों से हार झेलनी पड़ी। बता दें कि, अंशुल कंबोज को उनकी शानदार गेंदबाजी के लिए प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया।
IND A vs PAK A: पाकिस्तान को दो ओवर में चाहिए थे 24 रन
बात दें कि, पाकिस्तान ए को आखिरी दो ओवर में जीत के लिए 24 रन चाहिए थे और क्रीज पर पाकिस्तान के विस्फोटक बल्लेबाज अब्दुल समद मैदान पर डटे हुए थे। उनका साथ अब्बास अफरीदी निभा रहे थे। रासिख सलाम ने भारत के लिए 19वां ओवर डाला और उन्होंने सिर्फ 7 रन ही दिए। दूसरी गेंद पर चौका खाने के बाद उन्होंने चौथी और पांचवीं गेंद पर कोई रन नहीं दिया।

अब आखिरी ओवर में टीम इंडिया को जीत के लिए और अंशुल कंबोज को डिफेंड करने के लिए 17 रन मिला। उन्होंने पहली ही गेंद पर समद को आउट कर पावेलियन भेज दिया। बात दें कि, उन्होंने 15 गेंद पर 25 रन बनाए। क्रीज पर जमे हुए अब्बास अफरीदी ने कंबोज की तीसरी गेंद पर चौका मारा। इसके बाद दो गेंद पर कोई रन नहीं बना और इंडिया ए की जीत पक्की हो गई।
IND A vs PAK A: अभिषेक और प्रभसिमरन की विस्फोटक शुरुआत

भारतीय टीम के सलामी बल्लेबाज अभिषेक शर्मा और प्रभुशिमरन सिंह ने शुरू से ही अपने आक्रामक तेवर दिखाते हुए तेजी से रन बनाए। दोनों बल्लेबाजों ने पॉवरप्ले के दौरान खूब रन बटोरे और 6 ओवरों मे टीम के स्कोर को 60 रनों के पार पहुँच दिया। बात दें कि, इस जोड़ी ने अब्बास आफ़रीदी के ओवर (छठवें) मे 25 रन ठोके।
IND A vs PAK A: अभिषेक शर्मा ने 22 गेंदों मे 5 चौके और 2 छक्के की मदद से 35 रन तो वहीं प्रभु सिमरन सिंह ने 19 गेंदों मे 3 चौके और 3 ही छक्के की मदद से 36 रनों की तेजतर्राक पारी खेली। टीम की तरफ से अन्य बल्लेबाजों मे तिलक वर्मा और नेहाल बढेरा के बीच तीसरे विकेट के लिए 36 गेंद पर 38 रनों की साझेदारी हुई। 25 रन बनाकर नेहाल सुफियान मुकीम की गेंद पर बोल्ड हुए।
क्रीज पर आए आयुष बडोनी ने कुछ खास प्रदर्शन नहीं कर पाए और मात्र 2 रन बना कर आउट हो गए । इसके बाद कप्तान तिलक वर्मा ने मोर्चा संभालते हुए 35 गेंदों मे 44 रनों की महत्वपूर्ण पारी खेली। हालांकि इंडिया ए के विकेट भी लगातार गिरते रहे। आखिरी गेंद पर रासिख सलाम ने छक्का मारकर टीम को 183 तक पहुंचा दिया। पाकिस्तान ए के लिए मुकीम ने दो विकेट हासिल किए।
Latest Cricket News in Hindi, Latest Football News in Hindi, Latest Tennis News in Hindi और सभी Latest Sports News in Hindi के लिए हमारी वेबसाइट Sports Digest Hindi पर विजिट करें। इसके अलावा, खेल से सम्बंधित सभी ताजा खबरों पाने के लिए हमें यूट्यूब, फेसबुक, इंस्टाग्राम, और ट्विटर (X) पर भी फॉलो करें।